राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026 (Rajasthan ITI Admission 2026): अधिसूचना, आवेदन (जल्द)
  • लेख
  • राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026 (Rajasthan ITI Admission 2026): अधिसूचना, आवेदन (जल्द)

राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026 (Rajasthan ITI Admission 2026): अधिसूचना, आवेदन (जल्द)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 15 Oct 2025, 05:53 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026 (Rajasthan ITI Admission 2026 in hindi) : डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई), राजस्थान द्वारा राजस्थान आईटीआई 2026 एडमिशन प्रक्रिया का संचालन किया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kdhte.rajasthan.gov.in के माध्यम से राजस्थान 2026 आईटीआई ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan 2026 ITI online application) कर सकेंगे। राजस्थान आईटीआई 2026 प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों को राजस्थान आईटीआई 2026 पंजीकरण प्रक्रिया से पहले पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026 (Rajasthan ITI Admission 2026): अधिसूचना, आवेदन (जल्द)
राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2026

जो छात्र राजस्थान में आईटीआई प्रवेश 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड को जरूर देखना चाहिए। राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2026 के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है। चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा।

राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र और सामान्य निर्देश ऑनलाइन जारी किए जाते है। ऑफिशियल वेबसाइट kdhte.rajasthan.gov.in पर राजस्थान आईटीआई एडमिशन की सूचना जारी की जाएगी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट का अवलोकन निरंतर करते रहें।

सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रस्तावित इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आईटीआई राजस्थान फॉर्म भरना चाहिए। प्राधिकरण उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर प्रवेश देता है। राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2026 के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होता है। राजस्थान आईटीआई 2026 प्रवेश से सबंधित सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा पढें।

आईटीआईकैट के बारे में जानें

राजस्थान आईटीआई 2026 प्रवेश तिथियां (Rajasthan ITI 2026 Admission Dates in hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2026 (Rajasthan ITI 2026 Admission in hindi) की तारीखें ऑनलाइन जारी की जाएगी। उम्मीदवार नवीनतम तिथियों से अपडेट रहने और किसी भी कार्यक्रम को चूकने से बचने के लिए राजस्थान आईटीआई एडमिशन डेट्स 2026 की जांच कर सकते हैं। नीचे संभावित राजस्थान आईटीआई 2026 प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां देखें।

इवेंट्स

डेट्स

राजस्थान आईटीआई 2026 पंजीकरण प्रारंभ

मई, 2026

राजस्थान आईटीआई 2026 पंजीकरण अंतिम तिथि

जुलाई, 2026

राजस्थान आईटीआई 2026 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई प्रवेश संस्थान स्तर सीटों पर

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई प्रवेश अंतिम तिथि (प्रवेश के लिए सीटों की जानकारी
ऑनलाइन अपलोड करने हेतु)

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई प्रवेश सीट आवंटन पहली सूची

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई प्रवेश प्रशिक्षण शुल्क और मूल दस्तावेजों के साथ निर्दिष्ट
संस्थान में रिपोर्टिंग

अगस्त, 2026

प्रथम सीट आवंटन के बाद रिपोर्ट करने वाले छात्रों के बारे में संस्थान द्वारा जानकारी
अपलोड करने की अंतिम तिथि

अगस्त, 2026

उम्मीदवारों द्वारा अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तारीख

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई प्रवेश सेकेंड राउंड सीट आवंटन (केंद्रीकृत
ऑनलाइन एडमिशन के लिए)

अगस्त, 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई सेकेंड राउंड सीट आवंटन के बाद प्रशिक्षण शुल्क
और मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि

अगस्त 2026

राजस्थान 2026 आईटीआई आवंटित संस्थान में प्रवेश रिपोर्टिंग

अगस्त 2026

राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2026 कक्षाएं प्रारंभ

अगस्त 2026

राजस्थान आईटीआई पात्रता मानदंड 2026 (Rajasthan ITI eligibility criteria 2026 in hindi)

डीटीई राजस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान आईटीआई 2026 पात्रता मानदंड (Rajasthan ITI eligibility criteria 2026 in hindi) ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को राजस्थान आईटीआई 2026 के लिए पात्रता मानदंड के लिए राजस्थान आईटीआई 2026 प्रॉस्पेक्टस को देखना चाहिए। जो आवेदक राजस्थान आईटीआई 2026 में भाग लेने वाले संस्थान में पेश किए गए आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। राजस्थान आईटीआई पात्रता मानदंड 2026 नीचे दिए गए हैं।

शैक्षिक योग्यता:

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं उत्तीर्ण। (व्यापार के अनुसार)

  • विज्ञान और गणित या इसके समकक्ष (व्यापार के अनुसार) के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की।

Graphic Era (Deemed to be University) Admissions 2025

NAAC A+ Grade | Among top 100 universities of India (NIRF 2024) | 40 crore+ scholarships distributed

Atlas SkillTech University | B.Tech Admissions

Hands on Mentoring and Code Coaching | Cutting Edge Curriculum with Real World Application

आयु:

  • प्रवेश के समय उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

राजस्थान आईटीआई 2026 आवेदन पत्र (Rajasthan ITI admission form 2026 in hindi)

डीटीई राजस्थान द्वारा उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट या ई-मित्र कियॉस्क के माध्यम से राजस्थान आईटीआई आवेदन 2026 की सुविधा दी जाएगी। राजस्थान आईटीआई 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म भरना, शुल्क भुगतान और आवेदन प्रिंटआउट करना शामिल है। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले राजस्थान आईटीआई आवेदन पत्र जमा करना होता है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन भरते समय जानकारी सही ढंग से भरनी चाहिए। प्राधिकरण की ओर से आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। राजस्थान आईटीआई आवेदन जमा करने के चरण नीचे दिए गए हैं।

आवेदन में अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :

  • पासपोर्ट साइज फोटो और सादे कागज पर हस्ताक्षर।

  • कक्षा 8वीं/10वीं की मार्कशीट.

  • मूल आवासीय दस्तावेज (यदि कक्षा 8/10 राजस्थान से बाहर किया हो)

  • आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

  • आधार कार्ड

Pimpri Chinchwad University B.Tech Admissions

1000+ Recruiters | 450+ Patents | 50000+ Alumni network

NIELIT University(Govt. of India Institution) Admissions

Campuses in Ropar, Agartala, Aizawl, Ajmer, Aurangabad, Calicut, Imphal, Itanagar, Kohima, Gorakhpur, Patna & Srinagar

राजस्थान आईटीआई आवेदन पत्र कैसे भरें?

आईटीआई पंजीकरण फॉर्म भरने का चरण नीचे दिया गया है

  • पंजीकरण (registration): यह सबसे पहला कदम है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवारों को एक उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड बनाना होगा और संपर्क विवरण प्रदान करना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल को पंजीकृत करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भेजा जाएगा।

  • आवेदन पत्र (Application form) : पंजीकरण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को वैध जानकारी के साथ राजस्थान आईटीआई फॉर्म भरना होगा। व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा विवरण, संचार विवरण जैसे विवरण और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। साथ ही, आईटीआई ट्रेड और संस्थानों को प्राथमिकता दें।

डॉक्यूमेंट

फॉर्मेट

साइज

फोटोग्राफ

jpg, gif, png

अधिकतम 50kb

हस्ताक्षर

jpg, gif, png

अधिकतम 50kb

शुल्क भुगतान (payment of fees) : उम्मीदवार राजस्थान आईटीआई आवेदन शुल्क भुगतान (Rajasthan ITI application fees payment) ऑनलाइन या कियोस्क ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होता है। राजस्थान आईटीआई आवेदन शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र का प्रिंट ले लेना चाहिए।

श्रेणी

फीस

सामान्य

100 रुपए

ओबीसी/एससी/एसटी

75 रुपए

राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Rajasthan ITI Merit List 2026 in hindi)

प्राधिकरण द्वारा राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट (Rajasthan ITI merit list) संभवतः जुलाई 2026 में जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा, वे राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग (Rajasthan ITI counselling) में शामिल होंगे। राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट (Rajasthan ITI merit list) योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग 2026 (Rajasthan ITI Counselling 2026 in hindi)

प्राधिकरण द्वारा राजस्थान आईटीआई काउंसलिंग 2026 ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। उम्मीदवार काउंसलिंग की तारीखें ऑनलाइन देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आईटीआई ट्रेड और संस्थानों का चयन करना होगा। प्राधिकरण द्वारा सीट आवंटन ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के लिए संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

  • कक्षा 8/कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट।

  • आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10 या समकक्ष का प्रवेश पत्र

  • कक्षा 10 / कक्षा 8 प्रमाणपत्र (समूह व्यापार के अनुसार)

  • श्रेणी प्रमाण पत्र

  • एक रंगीन पासपोर्ट आकार की नवीनतम तस्वीर

  • आधार कार्ड

राजस्थान आईटीआई ट्रेड की लिस्ट (List of Rajasthan ITI Trades)

नीचे तालिका में इंजीनियरिंग और नन-इंजीनियरिंग ट्रेड की सूची देखें।

इंजीनियरिंग ट्रेड (Engineering Trades) :

ट्रेड का नाम

स्वीकृत सीटें

आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन

24

अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)

24

कारपेंटर

24

ड्राफ्ट्समैन (सिविल)

24

ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकलl)

24

इलेक्ट्रीशियन

20

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक

24

फिटर

20

फाउंड्रीमैन

20

इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेनटेनेंस

24

इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

24

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

24

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (केमिकल प्लांट)

20

इनटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग

24

लेबोरेट्री असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)

20

लिफ्ट एंड एस्केलेटर मैकेनिक

24

मैकेनिस्ट

20

मरीन इंजन फिटर

20

मैसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)

24

मैकेनिक (मोटर व्हीकल)

24

मैकेनिक (ट्रैक्टर)

20

मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंडिंग

20

मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

20

मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेंस

24

मैकेनिक डीजल

24

मैकेनिक टू एंड थ्री व्हीलर

20

पेंटर जेनरल

20

प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर

20

प्लंबर

24

रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन

24

शीट मेटल वर्कर

20

स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर

24

स्टोन प्रोसेसिंग मशीन ऑपरेटर

24

सर्वेयर

24

टूल एंड डाई मेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स एंड फिक्स्चर्स)

24

टर्नर

20

वेल्डर

20

वायरमैन

20

नन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non-Engineering Trades) :

ट्रेड का नाम

स्वीकृत सीटें

बेकर एंड कंफेक्शनर

24

कंप्यूटर एडेड एंब्रॉएड्री एंड डिजाइनिंग

20

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव

24

कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं

प्रोग्रामिंग सहायक

24

कॉस्मेटोलॉजी

24

दंत प्रयोगशाला उपकरण तकनीशियन

24

ड्रेस मेकिंग

20

ड्राइवर कम मैकेनिक

20

प्रारंभिक बचपन शिक्षक (Early Childhood Educator)

24

फैशन डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी

20

वित्त कार्यकारी

24

फायर टेक्नोलॉजी और औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन

24

खाद्य एवं पेय पदार्थ सेवा सहायक

20

खाद्य उत्पादन (सामान्य)

24

फुटवियर मेयर

20

फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट

24

फल एवं सब्जी प्रोसेसर

24

स्वास्थ्य सुरक्षा वातावरण

24

स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक

24

बागवानी (Horticulture)

24

हॉस्पिटल हाउस कीपिंग

24

हाउस कीपर

24

एचआर एग्जीक्यूटिव (Human Resource Executive)

24

लेदर गुड्स मेकर

20

विपणन कार्यकारी (Marketing Executive)

24

सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी)

24

सिलाई प्रौद्योगिकी (Sewing Technology)

20

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)

24

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)

24

सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्निक्स (इंब्रायडरी)

20

टूरिस्ट गाइड

24

ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंट

24

फोर्जर और हीट ट्रीटर (एससीवीटी)

20

पैटर्न मेकर (एससीवीटी)

20

बुक बाइंडर (एससीवीटी)

20

कॉमर्शियल आर्ट (एससीवीटी)

20

लेटर प्रेस मशीन माइंडर (एससीवीटी)

20

ऑफसेट मशीन ऑपरेटर कम बुक बाइंडर (एससीवीटी)

20

रिटेल सर्विसेज (एससीवीटी)

20


Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Aerospace Engineering
Via Indian Institute of Technology Bombay
Fundamental Concepts of Electricity
Via Indian Institute of Technology Bombay
Artificial Intelligence
Via Columbia University, New York
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
B.Sc in Programming and Data Science
Via Indian Institute of Technology Madras
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe