आईटीआईकैट 2025 एडमिशन (ITICAT 2025 admission in hindi) : मॉप अप (2-8 सितंबर)
  • लेख
  • आईटीआईकैट 2025 एडमिशन (ITICAT 2025 admission in hindi) : मॉप अप (2-8 सितंबर)

आईटीआईकैट 2025 एडमिशन (ITICAT 2025 admission in hindi) : मॉप अप (2-8 सितंबर)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 02 Sep 2025, 02:55 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

आईटीआईकैट 2025 (ITICAT 2025 in hindi) - बीसीईसीई बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार आईटीआईकैट 2025 मॉप-अप राउंड की संशोधित तारीखें जारी कर दी हैं। प्राधिकरण 2 से 8 सितंबर, 2025 तक मॉप-अप राउंड के लिए बिहार आईटीआईसीएटी 2025 ऑनलाइन विलिंगनेस आमंत्रित करेगा। बिहार आईटीआई 2025 ऑफलाइन मॉप-अप राउंड साक्षात्कार शेड्यूल 13 सितंबर, 2025 को प्रदान किए जाएंगे।

This Story also Contains

  1. आईटीआईकैट फुल फॉर्म (ITICAT full form in Hindi)
  2. आईटीआईकैट 2025 परीक्षा मुख्य बातें (ITICAT 2025 Exam Highlights in hindi)
  3. आईटीआईसीएटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (ITICAT 2025 important dates in hindi)
  4. बिहार आईटीआईकैट 2025 आवेदन पत्र कैसे भरें (How to fill Bihar ITICAT 2025 Application form)
  5. बिहार आईटीआईकैट 2025 पात्रता मानदंड (Bihar ITICAT 2025 Eligibility Criteria in hindi)
  6. बिहार ITICAT 2025 एडमिट कार्ड
  7. बिहार आईटीआईकैट 2025 परिणाम (Bihar ITICAT 2025 result in hindi)
आईटीआईकैट 2025 एडमिशन (ITICAT 2025 admission in hindi) : मॉप अप (2-8 सितंबर)
आईटीआईकैट 2025

सूचना देखें-

1756805124209

इससे पहले बीसीईसीईबी द्वारा आईटीआईकैट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, प्राधिकरण द्वारा आईटीआईकैट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 25 अगस्त 2025 को जारी किया गया। उम्मीदवार एलोटमेंट ऑर्डर को 25 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक डाउनलोड कर सकते थे। उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 के बीच करना था।
बिहार आईटीआईसीएटी 2025 राउंड 2 सीट आवंटन की जांच करें

अधिसूचना देखें-

1756099361516

ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि 24 जुलाई को समाप्त हुई। आईटीआईकैट प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए, आईटीआई कैट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि 18 जुलाई से 24 जुलाई तक थी। आईटीआईकैट 2025 काउंसलिंग कई राउंड में अगस्त 2025 के तीसरे सप्ताह तक आयोजित होगी। प्राधिकरण द्वारा आईटीआईसीएटी 2025 सीट मैट्रिक्स आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर 15 जुलाई 2025 को जारी किया गया।

आईटीआईसीएटी परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की गई। आईटीआईकैट रिजल्ट 2 जुलाई को आईटीआईसीएटी 2025 रैंक कार्ड के रूप में जारी किया गया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई कैट रैंक कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आईटीआईकैट 2025 ऑनलाइन काउंसलिंग तिथियों की घोषणा की गई। ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, आईटीआई एडमिशन के लिए 18 जुलाई 2025 से काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हुआ।

आईटीआईकैट 2025 ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल देखें-


1752836249321

बीसीईसीईबी ने 15 जून को आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा आयोजित की। आईटीआईसीएटी 2025 एडमिट कार्ड 7 जून 2025 को जारी किया। आईटीआईसीएटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर सक्रिय था। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता थी।

इससे पहले बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा आईटीआईटी कैट ऑनलाइन आवेदन (ITICAT online application in Hindi) की अंतिम तिथि को विस्तारित कर 17 मई से 24 मई 2025 तक कर दिया था। आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT Entrance Examination 2025 in hindi) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 17 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल की गई थी। संशोधित आईटीआईकैट आवेदन सुधार की तिथि 26-27 मई 2025 थी।

बीसीईसीईबी ने आईटीआईकैट 2025 आवेदन (ITICAT 2025 application in hindi) 6 मार्च 2025 को जारी किया गया था। आईटीआईकैट आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मई 2025 थी।

18 मई को जारी आईटीआईकैट 2025 संशोधित नया शेड्यूल देखें -

174763635197124 अप्रैल को जारी सूचना देखें -

1745818929194

बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा आईटीआई 2025 एडमिशन के लिए आईटीआईकैट अधिसूचना के साथ आईटीआईकैट आवेदन और डेट शेड्यूल जारी किया गया था। आईटीआईकैट अधिसूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboardapl.bihar.gov.in पर 6 मार्च को जारी कर आधिकारिक आईटीआई 2025 प्रवेश तिथियां घोषित कर दी गईं। बिहार आईटीआई एडमिशन देखें

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए Online Application Portal of I.T.I.C.A.T. 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद विवरण भर सकते हैं।आईटीआईकैट 2025 रजिस्ट्रेशन (ITICAT 2025 registration in hindi) प्रक्रिया और आवेदन शुल्क की जानकारी पोर्टल पर जारी विवरण पुस्तिका में विस्तार से बताई गई है। आईटीआईकैट आवेदन अंतिम तिथि के बाद आवेदन सुधार की सुविधा भी दी जाएगी। पंजीकरण आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए आईटीआईकैट 2025 एडमिट कार्ड (ITICAT 2025 Admit card in hindi) जारी किया गया। बिहार आईटीआई 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी उम्मीदवार इस लेख में देख सकते हैं।
राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2025 के बारे में जानें

आईटीआईकैट फुल फॉर्म (ITICAT full form in Hindi)

आईटीआईकैट 2025 का मतलब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा 2025 (Industrial Training Institute Competitive Admission Test 2025) है। यह बिहार राज्य में सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों (ITI courses) में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। आईटीआईकैट 2025 परीक्षा (ITICAT 2025 exam) 15 जून, 2025 में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboardapl.bihar.gov.in देख सकते हैं। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई सरकारी संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड में छात्रों काे एडमिशन दिया जाता है। हालांकि सरकार ने अगले सत्र 2025-26 से सीटें 35,000 करने का लक्ष्य रखा है। अनुमान के मुताबिक राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आईटीआई में भी 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।

आईटीआईकैट 2025 परीक्षा मुख्य बातें (ITICAT 2025 Exam Highlights in hindi)

परीक्षा का नाम

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा या आईटीआईकैट

परीक्षा तिथि

17 मई, 2025

संचालक

बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी)

परीक्षा माध्यम

ऑफलाइन

परीक्षा अवधि

2 घंटे 15 मिनट

कुल अंक

300

कुल सेक्शन

3

नामांकन के लिए कितनी सीटें, न्यूनतम आयु, आवेदन के चरण, फीस जानें

  • राज्य के 111 से अधिक आईटीआई में 32 हजार से अधिक सीटों पर आईटीआईकैट 2025 परीक्षा के माध्यम से नामांकन होगा।
  • साल 2024 के अनुसार आईटीआई में कुल 32,772 सीटों में से 8193 सामान्य सीटें, 5649 एससी सीटें, 659 एसटी सीटें, 8193 ईबीसी सीटें, 5906 बीसी सीटें और 3272 ईडब्ल्यूएस सीटें हैं।
  • इसमें एसएमक्यू के लिए 1491 सीटें और डीक्यू के लिए 1632 सीटें शामिल हैं।
  • आईटीआईकैट 2025 आवेदन (ITICAT 2025 application) केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
  • आवेदन सात चरणों में पूरा होगा।
  • आईटीआईकैट 2025 परीक्षा (ITICAT 2025 exam) के लिए 1 अगस्त, 2025 तक आयु सीमा न्यूनतम 14 वर्ष निर्धारित होगा। हालांकि, मैकेनिक मोटर वाहनों और मैकेनिक ट्रैक्टरों के लिए, उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।
  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए, एससी, एसटी के लिए 100 रुपए और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क होगा।
  • बीसीईसीईबी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के उम्मीदवार राज्य के अंतर्गत सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल सीटों के 25 प्रतिशत के लिए नामांकन के पात्र हैं।

आईटीआईसीएटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (ITICAT 2025 important dates in hindi)

यहां आईटीआई 2025 (ITICAT 2025) के लिए संभावित महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के लिए ध्यान में रखना चाहिए।

आईटीआईसीएटी 2025 तिथियां (संभावित)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ

6 मार्च 2025

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि

7 अप्रैल 2025

17 अप्रैल 2025

25 अप्रैल 2025
17 मई 2025
25 मई 2025

पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

18 अप्रैल 2025

26 अप्रैल 2025
18 मई 2025
25 मई 2025

आवेदन त्रुटि सुधार सुविधा

20 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025

27-28 अप्रैल 2025
19-20 मई 2025
26-27 मई 2025

ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी

9 मई 2025
5 जून 2025
7 जून 2025

आईटीआईकैट परीक्षा तिथि

17 मई 2025
15 जून 2025

आईटीआईकैट रिजल्ट3 जुलाई, 2025

सीट मैट्रिक्स पोस्टिंग ऑनलाइन

15 जुलाई, 2025

सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-कम-चॉइस फिलिंग

18 जुलाई, 2025

सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-कम-चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि

24 जुलाई, 2025

राउंड 1 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट पब्लिकेशन तिथि

31 जुलाई, 2025

अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड (राउंड 1)

31 जुलाई से 6 अगस्त, 2025

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन (राउंड 1)

3 -6 अगस्त, 2025

राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट पब्लिकेशन तिथि

25 अगस्त 2025

अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड (राउंड 2)

25-29 अगस्त 2025

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन (राउंड 2)

27-29 अगस्त 2025

मॉपअप काउंसलिंग में भाग लेने के लिए चॉइस फिलिंग2 से 8 सितंबर
काउंसलिंग प्रोग्राम जारी10 सितंबर 2025
ऑफलाइन मॉप-अप काउंसलिंग13 सितंबर 2025

अन्य राज्यों के आईटीआई एडमिशन शेड्यूल देखें -

बिहार आईटीआईकैट 2025 आवेदन पत्र कैसे भरें (How to fill Bihar ITICAT 2025 Application form)

बिहार आईटीआईकैट 2025 आवेदन पत्र बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बिहार आईटीआईसीएटी 2025 आवेदन पत्र (bihar iticat 2025 application form) कैसे भरें, यह जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।-

  • पंजीकरण: बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बिहार आईटीआईसीएटी 2025 आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें। अपना व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें।

  • आवेदन पत्र भरना: अपने खाते में लॉग इन करें और आवश्यक जानकारी, जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रासंगिक जानकारी भरें।

  • दस्तावेज़ अपलोड करना: निर्धारित प्रारूप के अनुसार अपने पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान: उपलब्ध भुगतान विकल्पों में से किसी का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • अंतिम सबमिशन: फॉर्म में भरे गए सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र को सहेजें और प्रिंटआउट लें।

बिहार आईटीआईकैट 2025 पात्रता मानदंड (Bihar ITICAT 2025 Eligibility Criteria in hindi)

बिहारआईटीआईकैट 2025 (Bihar ITICAT 2025) पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं :

  • राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

  • आयु सीमा : उम्मीदवार को 1 अगस्त, 2025 को 14 वर्ष की आयु पूरी करनी होगी। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

  • शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। जो उम्मीदवार 2025 में 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।

  • अधिवास : उम्मीदवार को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए या बिहार में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

  • शारीरिक फिटनेस : उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए और कोई शारीरिक विकलांगता या बीमारी नहीं होनी चाहिए जो प्रशिक्षण प्रक्रिया में बाधा बन सकती है।

आईटीआईकैट 2025 आवेदन शुल्क (ITICAT 2025 application fee in hindi)

आईटीआईकैट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है।

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परीक्षा पैटर्न (Bihar ITICAT 2025 Exam Pattern in hindi)

परीक्षा का नाम

आईटीआईकैट

संचालक

बीसीईसीईबी

निर्देश भाषा माध्यम

हिंदी और अंग्रेजी

कुल सेक्शन

3 सेक्शन

परीक्षा माध्यम

ऑफलाइन

कुल प्रश्न

150

अधिकतम अंक

300

1 प्रश्न पर कुल अंक

2 अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए

नकारात्मक अंक

नहीं

परीक्षा अवधि

2 घंटे 15 मिनट

बिहार ITICAT 2025 एडमिट कार्ड

अधिकारी आईटीआईकैट 2025 हॉल टिकट (ITICAT 2025 hall ticket in hindi) ऑनलाइन जारी करेंगे। उम्मीदवार अपने लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके हॉल टिकट यानी आईटीआईकैट 2025 एडमिट कार्ड (ITICAT 2025 admit card) डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार आईटीआईसीएटी 2025 प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है और इसे एक वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा।

बिहार आईटीआईकैट 2025 परिणाम (Bihar ITICAT 2025 result in hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआईकैट 2025 रिजल्ट घोषित करता है। उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अपने पंजीकृत अकाउंट से लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम में उम्मीदवार का परीक्षा में प्राप्त अंक और रैंक शामिल होगा। परिणाम के आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए बुलाया जाएगा, जो प्रवेश प्रक्रिया का अगला चरण है।

बिहार आईटीआईकैट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Bihar ITICAT 2025 counselling process in hindi)

योग्य उम्मीदवारों के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा बिहार आईटीआईसीएटी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

बिहार आईटीआईकैट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल सामान्य चरण यहां दिए गए हैं:

  • ऑनलाइन पंजीकरण: योग्य उम्मीदवारों को बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

  • विकल्प भरना: उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर संस्थानों और पाठ्यक्रमों का विकल्प भरना होगा।

  • दस्तावेज सत्यापन: उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए निर्दिष्ट केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।

  • सीट आवंटन: उम्मीदवार की रैंक, सीटों की उपलब्धता और उनकी पसंद की प्राथमिकताओं के आधार पर, उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

  • आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना: उम्मीदवारों को निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा और प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

बिहार आईटीआईकैट 2025 सीट मैट्रिक्स (Seat Matrix of Bihar ITICAT 2025 in hindi)

बिहार आईटीआईकैट 2025 के लिए सीट मैट्रिक्स बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा जारी किया जाएगा। सीट मैट्रिक्स शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रत्येक संस्थान और पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीटों की संख्या के बारे में जानकारी प्रदान करता है। उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट या काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से सीट मैट्रिक्स की जांच कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सीट मैट्रिक्स भाग लेने वाले संस्थानों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर भिन्न हो सकता है।

ये भी पढ़ें - राज्यवार आईटीआई प्रवेश तिथियां देखें |

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बिहार ITICAT 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?
A:

बिहार ITICAT 2025 परीक्षा में गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिन्हें दो घंटे पंद्रह मिनट में पूरा करना होगा।

Q: बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परिणाम कब घोषित किया जाएगा?
A:

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

Q: बिहार ITICAT 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया क्या है?
A:

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया योग्य उम्मीदवारों के लिए बीसीईसीईबी द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प भरना, दस्तावेज सत्यापन, सीट आवंटन और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है।

Q: बिहार आईटीआई कैट 2025 कब आयोजित किया जाएगा?
A:

बिहार आईटीआई कैट 2025 15 जून 2025 को आयोजित होगी।

Q: बिहार आईटीआईकैट 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
A:

बिहार आईटीआईकैट 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Q: मैं बिहार आईटीआईकैट के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
A:

आधिकारिक सूचना और आवेदन पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आईटीआई कैट के लिए आवेदन कर सकते हैं।