जेईई मेन 2023 प्रश्न पत्र हल सहित पीडीएफ (अप्रैल और जनवरी सत्र) (JEE Main 2023 Question Paper with Solution PDF (April & January Sessions)
जेईई मेन 2023 का पेपर 2 सत्रों में आयोजित किया गया था। उम्मीदवार जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों के लिए जेईई मेन्स 2023 प्रश्न पत्र (हल सहित) पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि जितना हो सके उतने जेईई मेन 2023 ऑल-शिफ्ट प्रश्न पत्र पीडीएफ़ हल करें। ये जेईई मेन 2023 प्रश्न पत्र जेईई मेन के अध्याय-वार पीवाईक्यू पर आधारित हैं।
जेईई मेन्स 2023 प्रश्न पत्र हल सहित (अप्रैल सत्र)
जेईई मेन 2023 प्रश्न पत्र हल सहित (जनवरी सत्र) (JEE Main 2023 Question Paper With Solution (January Session)
आप नीचे दी गई ई-पुस्तकों में विस्तृत समाधान के साथ इन सभी शिफ्टों के प्रश्न देख सकते हैं
जेईई मेन 2023 में जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों में कुल 24 शिफ्ट थीं। इस प्रकार, छात्र जेईई मेन 2025 पेपर के कठिनाई स्तर और परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ के लिए जेईई मेन के कुल 2160 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से अभ्यास कर सकते हैं।
जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ (सत्र 1 और 2)
जेईई मेन 2022 का पेपर 2 सत्रों में आयोजित किया गया था। आइए दोनों सत्रों के सभी शिफ्ट के पेपरों का विवरण देखें।
जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र सत्र 2 (जुलाई)
जेईई मेन 2022 प्रश्न पत्र सत्र 1 (जून) (JEE Main 2022 Question Paper Session 1 (June)
आप नीचे दी गई ई-पुस्तकों में विस्तृत समाधान के साथ इन सभी शिफ्टों के प्रश्न देख सकते हैं
जेईई मेन 2022 में जून और जुलाई दोनों सत्रों में कुल 22 शिफ्ट थीं। जेईई मेन 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 परीक्षा में बेहतर समझ और उच्च अंक प्राप्त करने के लिए जेईई मेन 2022 के इन 1980 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखना चाहिए।
जेईई मेन 2021 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ (सभी सत्र) (JEE Main 2021 Question Paper PDF With Solution (All Sessions)
जेईई मेन 2021 का पेपर 4 सत्रों में आयोजित किया गया था। आप नीचे दी गई ई-बुक्स में इन सभी शिफ्टों के प्रश्नों को विस्तृत समाधान के साथ देख सकते हैं।
जेईई मेन 2021 में, सभी 4 सत्रों में कुल 26 शिफ्ट थीं। इस प्रकार, जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र जेईई मेन 2021 के कुल 2340 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से अभ्यास कर सकते हैं। यह गतिविधि छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है।
जेईई मेन 2021 प्रश्न पत्र, जुलाई सत्र (JEE Main 2021 Question Paper, July session)
जेईई मेन 2021 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ फरवरी सत्र (JEE Main 2021 Question Paper PDF With Solution February Session)
जेईई मेन 2020 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ (सभी सत्र) (JEE Main 2020 Question Paper PDF with Solution (All Sessions)
जेईई मेन 2020 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ जनवरी सत्र (JEE Main 2020 Question Paper PDF With Solution January Session)
जेईई मेन 2019 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ (अप्रैल और जनवरी सत्र) (JEE Main 2019 Question Papers PDF With Solution (April & January Session)
जेईई मेन 2019 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ अप्रैल सत्र (JEE Main 2019 Question Paper PDF With Solution April Session)
जेईई मेन 2019 प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान के साथ जनवरी सत्र (JEE Main 2019 Question Paper PDF With Solution January Session)
जेईई मेन 2018 प्रश्न पत्र (JEE Main 2018 Question Paper)
जेईई मेन 2017/2016 प्रश्न पत्र (JEE Main 2017/ 2016 Question Paper)
जेईई मेन 2015 प्रश्न पत्र (JEE Main 2015 Question Paper)
जेईई मेन 2014 प्रश्न पत्र (JEE Main 2014 Question Paper)
ये भी पढ़ें- जेईई मेन 2013 हल प्रश्नपत्र
JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters
जेईई मेन प्रश्न पत्र समाधान पीडीएफ डाउनलोड लिंक के साथ (JEE Main Question Paper with Solutions PDF Download Links)
आईआईटी जेईई मेन्स (IIT JEE mains) के पिछले वर्ष के पेपर की पीडीएफ Careers360.com पर उपलब्ध है। छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए इन आईआईटी जेईई मेन्स पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं। ये आईआईटी जेईई मेन्स प्रश्न पत्र छात्रों को परीक्षा के कठिनाई स्तर और कक्षा 11 और 12 के विषयों के महत्व के बारे में मार्गदर्शन करते हैं। जेईई मेन्स के पिछले वर्ष के प्रश्न पीडीएफ डाउनलोड लिंक यहां आसानी से उपलब्ध है। तैयारियों की जांच के लिए सभी विषयों की तैयारी करने के बाद जेईई मेन्स के पिछले पेपर को हल करने का सुझाव दिया गया है। एनटीए जेईई मेन्स के पिछले पेपर परीक्षा की तैयारी के लिए एक सहायक संसाधन हैं।
ये भी पढ़ें :
एनटीए जेईई मेन प्रश्न पत्र (NTA JEE Main question paper in hindi) के साथ, अधिकारी आईआईटी जेईई प्रतिक्रिया पत्रक और जेईई मेन आंसर की भी जारी करेंगे। जेईई मेन आंसर की, प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक (रिस्पॉन्स शीट) का उपयोग करके, उम्मीदवार आईआईटी जेईई मेन परीक्षा (IIT JEE Main exam in hindi) में अपने संभावित प्राप्त अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
पिछले वर्ष के जेईई मेन प्रश्न पत्र समाधान के साथ (Previous Year’s JEE Main Question Paper With Solutions)
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के स्तर को और भी बेहतर करने के लिए एनटीए जेईई मेन पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र (NTA JEE Main previous year question paper with a solution) को हल करना चाहिए। पिछले वर्ष के जेईई मेन प्रश्न पत्रों (previous year's JEE Main question papers in hindi) को हल करने से परीक्षा पैटर्न, कठिनाई स्तर और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता चल जाएगा।
जेईई मेन आंसर की (JEE Main answer key In Hindi)
जेईई मेन उत्तर कुंजी (JEE Main answer key in hindi) जारी होने के साथ, उम्मीदवार आईआईटी जेईई प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन प्रश्न पत्र पीडीएफ (JEE Main question paper pdf in hindi), उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। उत्तर कुंजी का उपयोग करके, उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में अपने संभावित सुरक्षित अंकों का अनुमान लगाने में सक्षम होंगे।
अन्य महत्वपूर्ण लेख :
जेईई मेन सैंपल पेपर (JEE Main Sample Paper in hindi)
पिछले वर्ष के जेईई मेन प्रश्न पत्रों (JEE Main question papers in hindi) के साथ-साथ छात्रों को सैंपल पेपर भी हल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। जेईई मेन सैंपल पेपर (JEE Main sample papers in hindi) वास्तविक जेईई मेन प्रश्न पत्र के समान पैटर्न में डिजाइन किए गए हैं। सैंपल पेपर्स को हल करने के बाद, छात्रों को इसका ठीक से विश्लेषण करना चाहिए और अपने मजबूत और कमजोर पक्षों की सूची बनाकर उसे और बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
जेईई मेन प्रश्न पत्र पैटर्न (JEE Main Question Paper Pattern in hindi)
आईआईटी जेईई की तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन प्रश्न पत्र पैटर्न देखें। एनटीए जेईई मेन पेपर पैटर्न (JEE Main paper pattern in hindi) को आधिकारिक ब्रोशर के साथ jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा।
जेईई मेन निम्नलिखित मोड में आयोजित किया जाता है:
पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में।
पेपर 2ए (बी आर्क): गणित (भाग- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)" मोड में और वहीं ड्राइंग टेस्ट (भाग- III) पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में, जिसे A4 आकार की ड्राइंग शीट पर प्रयास किया जाना है।
पेपर 2 बी (बी प्लानिंग): गणित (भाग- I), एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II), और प्लानिंग-बेस्ड प्रश्न (भाग- III) केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में
जेईई मेन पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करने के लाभ (Benefits of Practicing JEE Main Previous Year Question Paper)
जेईई मेन के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (JEE Main previous year question papers) का अभ्यास करना जेईई मेन की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह उम्मीदवारों को कई लाभ प्रदान करता है। जेईई मेन के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (JEE Main previous year question papers) का अभ्यास करने के कई लाभ हैं जिनसे जेईई मेन रिजल्ट बेहतर आता है:
परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करता है: पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करके, उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, विभिन्न विषयों के महत्व और समग्र परीक्षा पैटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं। इससे उन्हें परीक्षा के लिए बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद मिलती है।
समय प्रबंधन में सुधार: जेईई मेन के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (JEE Main previous year question papers in hindi) को हल करने से उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारूप से परिचित होने और अपना समय प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलती है। इससे उन्हें यह पहचानने में भी मदद मिलती है कि उन्हें अपनी गति और सटीकता में सुधार के लिए किन अनुभागों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
आत्मविश्वास बढ़ाता है: जेईई मेन के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों (JEE Main previous year question papers in hindi) का नियमित रूप से अभ्यास करने से उम्मीदवारों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और वास्तविक परीक्षा से पहले चिंता कम करने में मदद मिल सकती है। वे अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान कर सकते हैं और अपने कमजोर क्षेत्रों को सुधारने पर काम कर सकते हैं।
वास्तविक परीक्षा के लिए अभ्यास प्रदान करता है: जेईई मेन पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र (JEE Main previous year question papers in hindi) उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकार का अभ्यास करने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे उन्हें परीक्षा प्रारूप से परिचित होने और वास्तविक परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलती है।
रीविजन में मदद करता है: जेईई मेन के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (JEE Main previous year question papers in hindi) का अभ्यास तैयारी के दौरान सीखी गई अवधारणाओं का रीविजन करने का एक प्रभावी तरीका है। प्रश्नों को हल करके, उम्मीदवार विषयों की अपनी समझ को मजबूत कर सकते हैं और अपने ज्ञान में किसी भी कमी की पहचान कर सकते हैं।jee main question paper hindi medium क्यों जरूरी हैं?
उम्मीदवारों के लिए jee main question paper hindi medium बहुत आवश्यक है। उम्मीदवार jee mains paper pdf in hindi के माध्यम से वास्तविक परीक्षा की तरह अभ्यास कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने कमजोर विषयों तथा मजबूत विषयों का भी पता चलता है। jee main previous year paper in hindi से तैयारी करने से उम्मीवर अपनी तैयारी को पुख्ता कर सकते है। छात्र jee mains question paper pdf download in hindi कर सकते है और परीक्षा से कुछ समय पहले से इन्हे हल करने का प्रयास कर सकते है।
जेईई मेन के लिए अब केवल कुछ ही महीने बचे हैं, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त हासिल करने के लिए नवीनतम जेईई मेन प्रश्न पत्रों (latest JEE main question papers) और पिछले वर्ष के अन्य पेपरों के साथ अभ्यास करें। यहां, हमने समाधान पीडीएफ के साथ जेईई मेन पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (JEE main previous years question papers) का एक व्यापक संग्रह प्रदान किया है। इसके अलावा, Careers360 के इस पेज पर पिछले वर्षों के जेईई मेन टेस्ट पेपर के नवीनतम संस्करण के लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक को देखें।
लेटेस्ट- बीते 10 वर्षों के जेईई मेन प्रश्न पत्र समाधान पीडीएफ के साथ | जेईई मेन के लिए अच्छी रैंक क्या है?
एनटीए जेईई मेन परीक्षा प्रश्न पत्र (NTA JEE Main exam question paper in hindi) जारी होने से पहले, रेजोनेंस और रिलायबल कोटा जैसे कोचिंग संस्थान अनौपचारिक जेईई मेन प्रश्न पत्र पीडीएफ समाधान (unofficial JEE Main question paper pdf along with solutions in hindi) के साथ जारी करेंगे। ये अनौपचारिक आईआईटी जेईई मेन प्रश्न पत्र (unofficial IIT JEE Main question papers in hindi) उम्मीदवारों के लिए अभ्यास करने और अपनी तैयारी में सुधार करने के लिए एक मूल्यवान संसाधन सिद्ध हो सकता है।
कुल मिलाकर, जेईई मेन प्रश्न पत्र (JEE Main question paper in hindi) को आधिकारिक और अनौपचारिक दोनों तरह से हल करना, परीक्षा के लिए उम्मीदवार की तैयारी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सत्र-वार जेईई मेन प्रश्न पत्र (Session-wise JEE Main question paper in hindi) आधिकारिक रिलीज के तुरंत बाद इस पेज पर अपडेट किया जाएगा। साल के जेईई मेन प्रश्न पत्र (JEE Main Question Paper in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
समाधान के साथ जेईई मेन प्रश्न पत्र (JEE Main Question Papers with Solutions in hindi)
पिछले वर्षों के जेईई मेन प्रश्न पत्र यहां उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र जेईई मेन प्रश्न पत्र पीडीएफ (JEE Main Question Paper PDF) डाउनलोड कर देख सकते हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के समाधान भी यहां उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें प्रश्नों के सही या गलत उत्तर की जांच करने का उल्लेख है। उत्तरों के साथ जेईई मेन प्रश्न पत्र परीक्षा कठिनाई स्तर, जेईई उच्च वेटेज विषयों और बहुत कुछ को समझने में भी मदद करेगा। इसके अलावा उम्मीदवार जेईई मेन सिलेबस भी देख सकते हैं।
उम्मीदवार जेईई मेन का प्रश्न पत्र (question paper of JEE Main in hindi) jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड (JEE Main question paper pdf download) के लिए एनटीए जेईई लॉगिन विवरण जैसे आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।