डीटीई एमपी एडमिशन 2025- डीटीई, मध्य प्रदेश द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए सूचित किया गया है कि संस्थागत प्राथमिकता सीटों पर काउंसलिंग उन संस्थानो में आयोजित की जाएगी जिन्होंने सहमति पत्र के साथ आवेदन किया। उम्मीदवार बी.टेक के लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग 9 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
This Story also Contains
सूचना देखें-
डीटीई, मध्य प्रदेश ने 21 जुलाई, 2025 को जेईई मेन और क्यूई के आधार पर डीटीई एमपी 2025 राउंड 2 सीट आवंटन जारी कर दिया है। डीटीई एमपी सीट आवंटन लिंक dte.mponline.gov.in पर अपडेट कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन पर कार्रवाई करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है।
डीटीई, एमपी ने 17 जुलाई, 2025 को डीटीई एमपी 2025 राउंड 2 मेरिट सूची जारी कर दी थी। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर डीटीई एमपी मेरिट सूची पीडीएफ अपडेट कर दी है। एमपी बीई 2025 की मेरिट सूची जेईई मेन 2025 पर आधारित है। डीटीई, मध्य प्रदेश, आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर 16 जुलाई, 2025 को राउंड 2 डीटीई एमपी चॉइस फिलिंग का समापन किया गया। डीटीई, मध्य प्रदेश ने जेईई मेन राउंड 2 और क्यूई आधारित काउंसलिंग के लिए एमपी बीटेक 2025 चॉइस फिलिंग लिंक को सक्रिय कर दिया गया। आवेदकों को अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार क्यूई और राउंड 2 एमपी बीटेक काउंसलिंग के लिए 12 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कर सकते थे।
डीटीई एमपी च्वाइस फिलिंग 2025 के लिए सीधा लिंक
डीटीई, मध्य प्रदेश ने 5 जुलाई, 2025 को डीटीई एमपी राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीई एमपी राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर अपडेट कर दिया गया है। डीटीई एमपी राउंड 2 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2025 है। राउंड 2 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 8 से 16 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। एमपी बीटेक राउंड 2 मेरिट सूची 17 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी । डीटीई एमपी 2025 प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
डीटीई, एमपी ने 25 जून को आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर राउंड 1 एमपी बीटेक 2025 मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी थी। उम्मीदवार इस पेज पर एमपी बीटेक 2025 मेरिट लिस्ट का सीधा लिंक देख सकते हैं। एमपी बीई 2025 की मेरिट लिस्ट जेईई मेन 2025 पर आधारित है। मेरिट लिस्ट में मेरिट क्रम में उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में दिखाई देंगे, उन्हें भाग लेने वाले संस्थानों में सीटें दी जाएंगी। एमपी बीई काउंसलिंग 2025 के दो राउंड होंगे।
राउंड 1 डीटीई एमपी बीटेक मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
एमपी बीटेक2025 की मेरिट लिस्ट रैंक के हिसाब से dte.mponline.gov.in पर जारी की गई है। एमपी बीटेक मेरिट लिस्ट पीडीएफ के फॉर्म में उपलब्ध है। राउंड 1 एमपी बीई एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 21 से 22 जून, 2025 तक आयोजित किया गया था। राउंड 1 के लिए एमपी बीटेक चॉइस फिलिंग विंडो 24 जून तक सक्रिय थी। प्राधिकरण 12 जुलाई, 2025 तक जेईई मेन या क्वालीफाइंग परीक्षा के माध्यम से एमपी बीटेक पंजीकरण आयोजित कर रहा है।
राउंड 1 डीटीई एमपी 2025 काउंसलिंग (round 1 DTE MP 2025 counselling) के लिए पंजीकरण 27 मई से शुरू हुआ था। उम्मीदवार 20 जून तक डीटीई एमपी 2025 के लिए आवेदन कर सकते थे। उम्मीदवार जेईई मेन या क्यूई मेरिट-आधारित एमपी बीई सीएलसी 2025 के लिए dte.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते थे।
मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पूरी तरह से जेईई मेन या क्यूई स्कोर पर आधारित है। ध्यान दें कि डीटीई एमपी बीई 2025 प्रवेश पंजीकरण केवल ऑनलाइन आयोजित करता है। डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को जेईई मेन 2025 उत्तीर्ण होना चाहिए या उनके पास कक्षा 12वीं के वैध अंक होने चाहिए। डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 के बारें में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
विषय | विवरण |
आवेदन प्रक्रिया का नाम | एमपी डीटीई प्रवेश 2025 (MP DTE Admission 2025) |
आयोजक संस्था | तकनीकी शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश |
स्तर | अंडरग्रैजुएट स्तर |
प्रवेश का माध्यम |
|
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | जेईई मेन और/या कक्षा 12 के अंकों के आधार पर |
प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी डीटीई 2025 प्रवेश तिथि की घोषणा की है। उम्मीदवार महत्वपूर्ण घटनाओं से अपडेट रहने के लिए एमपी बीई प्रवेश तिथियां 2025 की जांच कर सकते हैं। एमपी बीई प्रवेश 2025 का पूरा कार्यक्रम नीचे अपडेट किया गया है।
विवरण | तिथियां | |
राउंड 1 (जेईई मेन 2025 पर आधारित) | ||
ऑनलाइन पंजीकरण | 27 मई से 20 जून, 2025 | |
आवेदन सुधार | 21 जून से 22 जून, 2025 | |
चॉइस फिलिंग | 7 जून से 24 जून, 2025 | |
सामान्य मेरिट सूची | 25 जून 2025 (जारी) | |
सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश | 30 जून से 4 जुलाई 2025 | |
सीट आवंटन का अपग्रेशन | 30 जून से 4 जुलाई 2025 | |
अपग्रेशन सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश | 7 जुलाई से 10 जुलाई 2025 | |
राउंड 2 (जेईई मेन 2025 पर आधारित) | ||
ऑनलाइन पंजीकरण | 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 | |
आवेदन सुधार | 13 जुलाई से 14 जुलाई 2025 | |
च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग | 8 जुलाई से 16 जुलाई 2025 | |
कॉमन मेरिट लिस्ट जारी | 17 जुलाई 2025 | |
सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश | 21 जुलाई से 25 जुलाई | |
संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन | 2 अगस्त से 5 अगस्त 2025 | |
एडमिशन | 6 अगस्त सुबह 10 बजे से | |
रिक्त रह गई सीटों के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (सेकेंड) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 7 अगस्त से 10 अगस्त 2025 | |
एडमिशन | 11 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से | |
रिक्त रह गई सीटों के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (थर्ड) | 12 अगस्त से 14 अगस्त 2025 | |
एडमिशन | 14 अगस्त 2025 (रात्रि 11.45 तक) |
इवेंट्स | तिथियां |
ऑनलाइन पंजीकरण | 27 जुलाई से 28 जुलाई 2025 |
ब्रांच परिवर्तन की सूची | 31 जुलाई 2025 (दोपहर 3 बजे तक) |
शेड्यूल देखें-
डीटीई एमपी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे प्रवेश के लिए आवश्यक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। प्रवेश के लिए अनिवार्य डीटीई एमपी पात्रता मानदंड यहां दिया गया हैं-
विषय | विवरण |
राष्ट्रीयता | उम्मीदवार भारत का नागरिक हो |
निवास | अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। |
योग्यता प्रवेश परीक्षा | जेईई मेन 2025 कक्षा 12 |
अकादमिक योग्यता |
|
उम्र | कोई आयु सीमा नहीं |
तकनीकी शिक्षा निदेशालय आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में डीटीई एमपी आवेदन पत्र जारी करता है। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि के भीतर आवेदन पत्र भरने और जमा करने की आवश्यकता होती है ताकि डीटीई एमपी एडमिशन 2025 के लिए विचार किया जा सके। उम्मीदवारों को डीटीई एमपी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन भरने के लिए सिलसिलेवार जानकारी नीचे दी गई है।
चरण 1- पंजीकरण: उम्मीदवारों को अपनी मूल जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता, मोबाइल फोन नंबर आदि भरकर पंजीकरण करना होगा। ईमेल और मोबाइल नंबर सही होना चाहिए क्योंकि प्रवेश के संबंध में भविष्य में संचार के सभी काम इन्हीं के जरिए होंगे।
चरण 2- आवेदन फॉर्म 2025 भरना: पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा और शिक्षा, पता, श्रेणी, निवास, माता-पिता के नाम और फॉर्म में मांगी गई अन्य सभी जानकारी देनी होगी। हर जानकारी सही और आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार होना चाहिए।
चरण 3- दस्तावेज और फोटो अपलोड करना: उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन छवियों को अपलोड करना होगा। स्कैन की गई छवियों का आकार और विस्तार तय प्रारूप के अनुसार होना चाहिए।
चरण 4- आवेदन शुल्क का भुगतान करना: उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद डाउनलोड करनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखनी होगी।
चरण 5- आवेदन फॉर्म सबमिशन: डीटीई एमपी आवेदन फॉर्म 2025 आवेदन शुल्क भुगतान के बाद स्वचालित रूप से जमा हो जाएगा। उम्मीदवारों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर इसका संदेश भी मिलेगा जिसमें उनका पंजीकरण विवरण होगा। उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अपने भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लेना चाहिए।
मेरिट सूची में जगह देने के मानक के तौर पर डीटीई द्वारा कटऑफ की घोषणा की जाएगी। जेईई मेन और कक्षा 12 के अंकों के लिए कटऑफ अलग-अलग होगी। जिन उम्मीदवारों का स्कोर डीटीई एमपी कटऑफ से ऊपर होगा, वे काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। डीटीई एमपी कटऑफ से अधिक स्कोर लाने वाले उम्मीदवारों को डीटीई एमपी मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
प्रवेश समिति सभी पंजीकृत उम्मीदवारों की एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) जारी करती है। जेईई मेन और कक्षा 12 के उम्मीदवारों के लिए अलग से एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) जारी की जाती है। एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) में जिनका नाम होगा, वे छात्र काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा निदेशालय डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 का आयोजन करता है। जेईई मेन के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों और कक्षा 12 के माध्यम से आवेदन करने वालो के लिए अलग-अलग एमपी इंजीनियरिंग काउंसलिंग (mp engineering counselling) आयोजित की जाएगी। एमपी इंजीनियरिंग काउंसलिंग (mp engineering counselling) प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और बीटेक के लिए एमपी डीटीई काउंसलिंग 2025 तिथि (mp dte counselling 2025 date for b tech) जारी की जाएगी तथा बीटेक प्रवेश 2025 (btech admission 2025) के प्रत्येक दौर के बाद सीट आवंटन ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा।
प्रवेश समिति सभी उम्मीदवारों को एक कम्प्यूटरीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से सीटें आवंटित करेगी। जेईई मेन के लिए डीटीई एमपी सीट अलॉटमेंट के दो राउंड होंगे और क्लास 12 मार्क्स के आधार पर सीट अलॉटमेंट का एक राउंड होगा। इंटरनल स्लाइडिंग और ब्रांच में बदलाव के बाद सीट एलॉटमेंट का एक अतिरिक्त राउंड होगा। उम्मीदवारों को लॉगिन करके अपनी सीट आवंटन स्थिति को जांचना होगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होंगी उन्हें अपने प्रोविजनल आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करने की आवश्यकता होगी।
उम्मीदवारों के लिए यहां डीटीई एमपी प्रतिभागी कुछ संस्थानों का विवरण दिया गया है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित डीटीई प्रवेश 2025 (dte admission 2025) प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देने वाले कॉलेज डीटीई एमपी के प्रतिभागी संस्थान तथा एमपी डीटीई रिक्त सीटें (mp dte vacant seats) की जानकारी दी गई हैं।
क्रम | संस्थान का नाम | सीट |
1 | श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर | 600 |
2 | 870 | |
3 | 600 | |
4 | 560 | |
5 | 330 | |
6 | 740 | |
7 | 360 | |
8 | 540 | |
9 | 540 | |
10 | 420 |
Frequently Asked Questions (FAQs)
नहीं, बीटेक में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड कॉमन मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी की गई।
On Question asked by student community
Hi aspirant,
If you are willing to give jee and you are in 12 th then it is best to focus from now on as u have to give your boards this year as well . And according to the exam pattern you can prepare for your jee prelims with you boards at the same time it is hardly differ from each other . But if you have 0 preparation and even your basics are not clear then i suggest u to take a drop and prepare to the fullest for next year thankyou .
Hello Hari
You can find JEE Mains last 10 year Previous Year Questions (PYQs) with detailed solution at CAREERS360 website . CAREERS360 provide JEE Mains as well as JEE Advance questions with solutions in many languages like English and Hindi.
Here's the link: JEE Mains Last 10 Years PYQs by CAREERS360
Hope this link helps! Thank You!!!
Hello Aspirant,
If you already have a Class 12 from NIOS in April 2025 with 67%, you are technically considered a “pass”. But, now since you are reappearing for Class 12 through BOSSE (Sikkim) in October 2025, in order to increase your percentage to 75% (for eligibility) here is how it works:
In the JEE Main Application Form:
For JoSAA Counselling:
Here’s a plan for JEE Mains 2026 in 4 months:
1. Divide time: 2 months for Class 12 syllabus, 1 month for Class 11, 1 month for full revision & mock tests.
2. Daily schedule: 6–7 hours study; 50% for theory & problem-solving, 50% for practice & revision.
3. Topic-wise focus: Prioritize high-weightage chapters and weak areas first.
4. Daily problem practice: Solve previous year questions and chapter-wise exercises.
5. Weekly tests: Take 1 full-length test weekly, analyze mistakes, and revise weak concepts.
6. Consistency: Avoid skipping days; maintain notes and formula sheets for quick revision.
If you want to crack JEE exam you read to dedicatedly prepared for that from the scratch to the advance focus on high weightage topic and prepare question in the time based and continuously practice the previous question this will help to know the pattern of JEE exam questions
Among Top 30 National Universities for Engineering (NIRF 2024) | 30+ Specializations | AI Powered Learning & State-of-the-Art Facilities
North India's Largest Educational Group | NIRF Ranked 86 | NAAC A+ Grade | Highest Package 1.6 Cr |
NAAC A+ Grade | Among top 100 universities of India (NIRF 2024) | 40 crore+ scholarships distributed
1000+ Recruiters | 450+ Patents | 50000+ Alumni network
Campuses in Ropar, Agartala, Aizawl, Ajmer, Aurangabad, Calicut, Imphal, Itanagar, Kohima, Gorakhpur, Patna & Srinagar
Merit Based Scholarships | Internships and Research Training Opportunities