डीटीई एमपी बीई-बीटेक एडमिशन 2025 (DTE MP BE-BTech 2025 admission) - राउंड 2 प्रवेश (शुरू), शेड्यूल जानें
  • लेख
  • डीटीई एमपी बीई-बीटेक एडमिशन 2025 (DTE MP BE-BTech 2025 admission) - राउंड 2 प्रवेश (शुरू), शेड्यूल जानें

डीटीई एमपी बीई-बीटेक एडमिशन 2025 (DTE MP BE-BTech 2025 admission) - राउंड 2 प्रवेश (शुरू), शेड्यूल जानें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 06 Sep 2025, 11:27 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

डीटीई एमपी एडमिशन 2025- डीटीई, मध्य प्रदेश द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए सूचित किया गया है कि संस्थागत प्राथमिकता सीटों पर काउंसलिंग उन संस्थानो में आयोजित की जाएगी जिन्होंने सहमति पत्र के साथ आवेदन किया। उम्मीदवार बी.टेक के लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग 9 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

This Story also Contains

  1. एमपी डीटीई एडमीशन 2025 अवलोकन (MP DTE Admission 2025 Overview in hindi)
  2. एमपी डीटीई प्रवेश तिथियां 2025 (MP DTE Admission Dates 2025)
  3. डीटीई एमपी पात्रता मानदंड 2025 (DTE MP Eligibility Criteria 2025 in hindi)
  4. डीटीई एमपी पात्रता मानदंड 2025 (DTE MP Eligibility Criteria 2025 in hindi)
  5. डीटीई एमपी आवेदन फॉर्म 2025 (DTE MP Application Form 2025)
  6. डीटीई एमपी कटऑफ 2025 (DTE MP Cutoff 2025)
  7. डीटीई एमपी मेरिट सूची 2025 (DTE MP Merit List 2025)
  8. डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 (DTE MP Counselling 2025)
  9. डीटीई एमपी सीट अलॉटमेंट 2025 (DTE MP Seat Allotment 2025)
  10. डीटीई एमपी प्रतिभागी संस्थान 2025 (DTE MP Participating Institutes 2025)
डीटीई एमपी बीई-बीटेक एडमिशन 2025 (DTE MP BE-BTech 2025 admission) - राउंड 2 प्रवेश (शुरू), शेड्यूल जानें
डीटीई एमपी एडमिशन 2025

सूचना देखें-

1757138251909

डीटीई, मध्य प्रदेश ने 21 जुलाई, 2025 को जेईई मेन और क्यूई के आधार पर डीटीई एमपी 2025 राउंड 2 सीट आवंटन जारी कर दिया है। डीटीई एमपी सीट आवंटन लिंक dte.mponline.gov.in पर अपडेट कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन पर कार्रवाई करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है।

डीटीई, एमपी ने 17 जुलाई, 2025 को डीटीई एमपी 2025 राउंड 2 मेरिट सूची जारी कर दी थी। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर डीटीई एमपी मेरिट सूची पीडीएफ अपडेट कर दी है। एमपी बीई 2025 की मेरिट सूची जेईई मेन 2025 पर आधारित है। डीटीई, मध्य प्रदेश, आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर 16 जुलाई, 2025 को राउंड 2 डीटीई एमपी चॉइस फिलिंग का समापन किया गया। डीटीई, मध्य प्रदेश ने जेईई मेन राउंड 2 और क्यूई आधारित काउंसलिंग के लिए एमपी बीटेक 2025 चॉइस फिलिंग लिंक को सक्रिय कर दिया गया। आवेदकों को अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार क्यूई और राउंड 2 एमपी बीटेक काउंसलिंग के लिए 12 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कर सकते थे।
डीटीई एमपी च्वाइस फिलिंग 2025 के लिए सीधा लिंक

डीटीई, मध्य प्रदेश ने 5 जुलाई, 2025 को डीटीई एमपी राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीई एमपी राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर अपडेट कर दिया गया है। डीटीई एमपी राउंड 2 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2025 है। राउंड 2 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 8 से 16 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। एमपी बीटेक राउंड 2 मेरिट सूची 17 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी । डीटीई एमपी 2025 प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

डीटीई, एमपी ने 25 जून को आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर राउंड 1 एमपी बीटेक 2025 मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी थी। उम्मीदवार इस पेज पर एमपी बीटेक 2025 मेरिट लिस्ट का सीधा लिंक देख सकते हैं। एमपी बीई 2025 की मेरिट लिस्ट जेईई मेन 2025 पर आधारित है। मेरिट लिस्ट में मेरिट क्रम में उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में दिखाई देंगे, उन्हें भाग लेने वाले संस्थानों में सीटें दी जाएंगी। एमपी बीई काउंसलिंग 2025 के दो राउंड होंगे।
राउंड 1 डीटीई एमपी बीटेक मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

एमपी बीटेक2025 की मेरिट लिस्ट रैंक के हिसाब से dte.mponline.gov.in पर जारी की गई है। एमपी बीटेक मेरिट लिस्ट पीडीएफ के फॉर्म में उपलब्ध है। राउंड 1 एमपी बीई एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 21 से 22 जून, 2025 तक आयोजित किया गया था। राउंड 1 के लिए एमपी बीटेक चॉइस फिलिंग विंडो 24 जून तक सक्रिय थी। प्राधिकरण 12 जुलाई, 2025 तक जेईई मेन या क्वालीफाइंग परीक्षा के माध्यम से एमपी बीटेक पंजीकरण आयोजित कर रहा है।

राउंड 1 डीटीई एमपी 2025 काउंसलिंग (round 1 DTE MP 2025 counselling) के लिए पंजीकरण 27 मई से शुरू हुआ था। उम्मीदवार 20 जून तक डीटीई एमपी 2025 के लिए आवेदन कर सकते थे। उम्मीदवार जेईई मेन या क्यूई मेरिट-आधारित एमपी बीई सीएलसी 2025 के लिए dte.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते थे।

मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पूरी तरह से जेईई मेन या क्यूई स्कोर पर आधारित है। ध्यान दें कि डीटीई एमपी बीई 2025 प्रवेश पंजीकरण केवल ऑनलाइन आयोजित करता है। डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को जेईई मेन 2025 उत्तीर्ण होना चाहिए या उनके पास कक्षा 12वीं के वैध अंक होने चाहिए। डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 के बारें में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

एमपी डीटीई एडमीशन 2025 अवलोकन (MP DTE Admission 2025 Overview in hindi)

विषय

विवरण

आवेदन प्रक्रिया का नाम

एमपी डीटीई प्रवेश 2025 (MP DTE Admission 2025)

आयोजक संस्था

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश

स्तर

अंडरग्रैजुएट स्तर

प्रवेश का माध्यम

  • जेईई मेन 2025

  • कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

चयन प्रक्रिया

जेईई मेन और/या कक्षा 12 के अंकों के आधार पर

एमपी डीटीई प्रवेश तिथियां 2025 (MP DTE Admission Dates 2025)

प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी डीटीई 2025 प्रवेश तिथि की घोषणा की है। उम्मीदवार महत्वपूर्ण घटनाओं से अपडेट रहने के लिए एमपी बीई प्रवेश तिथियां 2025 की जांच कर सकते हैं। एमपी बीई प्रवेश 2025 का पूरा कार्यक्रम नीचे अपडेट किया गया है।

डीटीई एमपी एडमिशन 2025 शेड्यूल

विवरण

तिथियां

राउंड 1 (जेईई मेन 2025 पर आधारित)

ऑनलाइन पंजीकरण27 मई से 20 जून, 2025

आवेदन सुधार

21 जून से 22 जून, 2025

चॉइस फिलिंग

7 जून से 24 जून, 2025

सामान्य मेरिट सूची

25 जून 2025 (जारी)

सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश30 जून से 4 जुलाई 2025
सीट आवंटन का अपग्रेशन30 जून से 4 जुलाई 2025
अपग्रेशन सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश7 जुलाई से 10 जुलाई 2025

राउंड 2 (जेईई मेन 2025 पर आधारित)

ऑनलाइन पंजीकरण

5 जुलाई से 12 जुलाई 2025

आवेदन सुधार

13 जुलाई से 14 जुलाई 2025

च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग

8 जुलाई से 16 जुलाई 2025

कॉमन मेरिट लिस्ट जारी

17 जुलाई 2025

सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश

21 जुलाई से 25 जुलाई

संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन2 अगस्त से 5 अगस्त 2025
एडमिशन
6 अगस्त सुबह 10 बजे से
रिक्त रह गई सीटों के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (सेकेंड) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन7 अगस्त से 10 अगस्त 2025
एडमिशन11 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से
रिक्त रह गई सीटों के लिए संस्था स्तर की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (थर्ड)
12 अगस्त से 14 अगस्त 2025
एडमिशन14 अगस्त 2025 (रात्रि 11.45 तक)


डीटीई एमपी काउंसलिंग तिथियां: आंतरिक शाखा में परिवर्तन

इवेंट्स

तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण
27 जुलाई से 28 जुलाई 2025
ब्रांच परिवर्तन की सूची31 जुलाई 2025 (दोपहर 3 बजे तक)

शेड्यूल देखें-

1748240137113

1748240169622

डीटीई एमपी पात्रता मानदंड 2025 (DTE MP Eligibility Criteria 2025 in hindi)

डीटीई एमपी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे प्रवेश के लिए आवश्यक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। प्रवेश के लिए अनिवार्य डीटीई एमपी पात्रता मानदंड यहां दिया गया हैं-

डीटीई एमपी पात्रता मानदंड 2025 (DTE MP Eligibility Criteria 2025 in hindi)

विषय

विवरण

राष्ट्रीयता

उम्मीदवार भारत का नागरिक हो

निवास

अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

योग्यता प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन 2025

कक्षा 12

अकादमिक योग्यता

  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।

  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ी हो और वैकल्पिक विषयों के रूप में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर साइंस में से कोई एक रहा हो।

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने 12वीं में उपर्युक्त विषयों में कम से कम 45% अंक प्राप्त किए हों।

  • एससी/एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों का न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए।

उम्र

कोई आयु सीमा नहीं

JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters

डीटीई एमपी आवेदन फॉर्म 2025 (DTE MP Application Form 2025)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में डीटीई एमपी आवेदन पत्र जारी करता है। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि के भीतर आवेदन पत्र भरने और जमा करने की आवश्यकता होती है ताकि डीटीई एमपी एडमिशन 2025 के लिए विचार किया जा सके। उम्मीदवारों को डीटीई एमपी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन भरने के लिए सिलसिलेवार जानकारी नीचे दी गई है।

चरण 1- पंजीकरण: उम्मीदवारों को अपनी मूल जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता, मोबाइल फोन नंबर आदि भरकर पंजीकरण करना होगा। ईमेल और मोबाइल नंबर सही होना चाहिए क्योंकि प्रवेश के संबंध में भविष्य में संचार के सभी काम इन्हीं के जरिए होंगे।

चरण 2- आवेदन फॉर्म 2025 भरना: पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा और शिक्षा, पता, श्रेणी, निवास, माता-पिता के नाम और फॉर्म में मांगी गई अन्य सभी जानकारी देनी होगी। हर जानकारी सही और आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार होना चाहिए।

चरण 3- दस्तावेज और फोटो अपलोड करना: उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन छवियों को अपलोड करना होगा। स्कैन की गई छवियों का आकार और विस्तार तय प्रारूप के अनुसार होना चाहिए।

चरण 4- आवेदन शुल्क का भुगतान करना: उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद डाउनलोड करनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखनी होगी।

चरण 5- आवेदन फॉर्म सबमिशन: डीटीई एमपी आवेदन फॉर्म 2025 आवेदन शुल्क भुगतान के बाद स्वचालित रूप से जमा हो जाएगा। उम्मीदवारों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर इसका संदेश भी मिलेगा जिसमें उनका पंजीकरण विवरण होगा। उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अपने भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लेना चाहिए।

डीटीई एमपी कटऑफ 2025 (DTE MP Cutoff 2025)

मेरिट सूची में जगह देने के मानक के तौर पर डीटीई द्वारा कटऑफ की घोषणा की जाएगी। जेईई मेन और कक्षा 12 के अंकों के लिए कटऑफ अलग-अलग होगी। जिन उम्मीदवारों का स्कोर डीटीई एमपी कटऑफ से ऊपर होगा, वे काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। डीटीई एमपी कटऑफ से अधिक स्कोर लाने वाले उम्मीदवारों को डीटीई एमपी मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।

डीटीई एमपी मेरिट सूची 2025 (DTE MP Merit List 2025)

प्रवेश समिति सभी पंजीकृत उम्मीदवारों की एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) जारी करती है। जेईई मेन और कक्षा 12 के उम्मीदवारों के लिए अलग से एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) जारी की जाती है। एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) में जिनका नाम होगा, वे छात्र काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। एमपी डीटीई मेरिट सूची 2025 (mp dte merit list 2025) तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी।

डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 (DTE MP Counselling 2025)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय डीटीई एमपी काउंसलिंग 2025 का आयोजन करता है। जेईई मेन के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों और कक्षा 12 के माध्यम से आवेदन करने वालो के लिए अलग-अलग एमपी इंजीनियरिंग काउंसलिंग (mp engineering counselling) आयोजित की जाएगी। एमपी इंजीनियरिंग काउंसलिंग (mp engineering counselling) प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और बीटेक के लिए एमपी डीटीई काउंसलिंग 2025 तिथि (mp dte counselling 2025 date for b tech) जारी की जाएगी तथा बीटेक प्रवेश 2025 (btech admission 2025) के प्रत्येक दौर के बाद सीट आवंटन ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा।

डीटीई एमपी सीट अलॉटमेंट 2025 (DTE MP Seat Allotment 2025)

प्रवेश समिति सभी उम्मीदवारों को एक कम्प्यूटरीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से सीटें आवंटित करेगी। जेईई मेन के लिए डीटीई एमपी सीट अलॉटमेंट के दो राउंड होंगे और क्लास 12 मार्क्स के आधार पर सीट अलॉटमेंट का एक राउंड होगा। इंटरनल स्लाइडिंग और ब्रांच में बदलाव के बाद सीट एलॉटमेंट का एक अतिरिक्त राउंड होगा। उम्मीदवारों को लॉगिन करके अपनी सीट आवंटन स्थिति को जांचना होगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होंगी उन्हें अपने प्रोविजनल आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करने की आवश्यकता होगी।

डीटीई एमपी प्रतिभागी संस्थान 2025 (DTE MP Participating Institutes 2025)

उम्मीदवारों के लिए यहां डीटीई एमपी प्रतिभागी कुछ संस्थानों का विवरण दिया गया है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित डीटीई प्रवेश 2025 (dte admission 2025) प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देने वाले कॉलेज डीटीई एमपी के प्रतिभागी संस्थान तथा एमपी डीटीई रिक्त सीटें (mp dte vacant seats) की जानकारी दी गई हैं।

एमपी डीटीई कॉलेज सूची (mp dte college list)


Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन मप्र की ओर से क्या बीटेक में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड कॉमन मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है?
A:

नहीं, बीटेक में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड कॉमन मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी की गई।

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Ongoing Dates
HITSEEE Application Date

5 Nov'25 - 22 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SMIT Online Test Application Date

15 Nov'25 - 12 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SNUSAT Application Date

19 Nov'25 - 31 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
Certificate Program in Machine Learning and AI with Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
B.Tech Engineering Technology
Via Birla Institute of Technology and Science, Pilani
Post Graduate Diploma Program in Data Science and Artificial Intelligence
Via Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi
Programming Basics
Via Indian Institute of Technology Bombay
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JEE Main

On Question asked by student community

Have a question related to JEE Main ?

Hello,

The link to the question paper is attached here. Careers360 help students in their exam preparation. students can find all the required study materials and exam materials, exam materials, results and cutoffs on the website.

https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-january-31-question-paper-answer-key-solutions-pdf

Thank you.

Hello,

Despite of the prior backlogs, you can appear for JEE Mains in 2026 because you passed class 12; that marks the basic eligibility.

Anyways, this would be regarded as the third JEE Mains attempt, because there's a limit that a candidate can attempt only a limited number of times;

You can get free mock tests for JEE 2026 on the Careers360 website. The mock tests are based on the latest exam pattern and help in understanding the level of questions and time management. You just need to register and start attempting the tests online.

Direct link for JEE mock

Hello,

If you passed 12th in 2025 and did not appear in JEE till now, then this is your eligibility:

JEE Main

  • JEE Main can be given for 3 consecutive years after 12th.

  • Each year has 2 sessions .

  • You are eligible in 2025, 2026 and 2027 .

  • Since you

Hello,

For JEE (for IT / engineering) :

10th percentage

  • There is no fixed minimum percentage needed in Class 10 to prepare for JEE.

  • You just need to pass Class 10 .

Important part is Class 12

  • You must study Physics, Chemistry, and Mathematics in Class 11 and 12 .