जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार (JEE Main 2026 Form Correction in Hindi) - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 19 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी करते हुए जेईई मेन परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जेईई मेन जनवरी सत्र परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2025 में जेईई मेन पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 7 अक्टूबर, 2025 को जेईई मेन 2026 डेमो रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय कर दिया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन आवेदन सुधार सुविधा 2026 शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। प्राधिकरण उन लोगों को सिटी एलॉटमेंट स्लिप और जेईई मेन्स एडमिट कार्ड जारी करेगा जिनके आवेदन पत्र स्वीकार किए जाते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन जनवरी तथा अप्रैल 2026 सत्रों में आयोजित की जाएगी।जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार के बारे में अधिक जानने के लिए लेख पढ़ें।
जेईई मेन 2026 प्रत्येक सत्र के लिए उम्मीदवार अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं, और दोनों में से बेहतर स्कोर को योग्यता और प्रवेश के उद्देश्यों के लिए माना जाएगा।
जेईई मेन करेक्शन फॉर्म 2026 डेट (JEE Main Correction Form 2026 Dates)
जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार 2026 - विवरण जिनको ठीक किया जा सकता है
जेईई मेन फॉर्म सुधार शुल्क (JEE Main Form Correction Fee)
जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - बदलाव करने के चरण (JEE Main Form Correction 2026 - Steps to make changes)
जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - महत्वपूर्ण बिंदु (JEE Main Form Correction 2026- Important Points)
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026
JEE Main 2026 application correction
लेटेस्ट: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 29 सितंबर, 2025 को जेईई मेन 2026 की एडवाइजरी और निर्देश अधिसूचना जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आधार कार्ड का विवरण कक्षा 10 के प्रमाणपत्र से मेल खाता हो, जिसमें नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, पता और पिता का नाम शामिल है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अपने श्रेणी प्रमाणपत्र की पुष्टि करनी चाहिए, और दिव्यांगजनों को यदि आवश्यक हो, तो अपने यूडीआईडी कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहिए।
जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, इस लेख में जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE main form correction in hindi) के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। जेईई मेन 2026 फॉर्म सुधार प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को आईआईटी जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय प्रदान की गई जानकारी में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवार जेईई मेन 2026 के दौरान प्रदान की गई प्राथमिक जानकारी (मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता आदि) को नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा 2026 (JEE main 2026 exam in hindi) में उपस्थित होने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में जेईई मेन सुधार के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
UPES B.Tech Admissions 2026
Ranked #43 among Engineering colleges in India by NIRF | Highest Package 1.3 CR , 100% Placements
जेईई मेन फॉर्म सुधार के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क देना होता है। आवेदन पत्र में सुधार के दौरान उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/पेटीएम के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई भी परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को बदलाव करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि यह डेटा अपडेट करने का आखिरी मौका होगा। जेईई मेन 2026 का पूरा शेड्यूल यहां जल्द उपलब्ध होगा।
JEE Main 2026: Preparation Tips & Study Plan
Download the JEE Main 2026 Preparation Tips PDF to boost your exam strategy. Get expert insights on managing study material, focusing on key topics and high-weightage chapters.
जेईई मेन करेक्शन फॉर्म 2026 डेट (JEE Main Correction Form 2026 Dates)
एनटीए द्वारा प्रत्येक सत्र के लिए जेईई मेन करेक्शन डेट (JEE Main application form 2026 correction) जारी की जाती है। नीचे दी गई तालिका में सत्र-वार एनटीए जेईई मेन 2026 करेक्शन की डेट दी गयी है-
इवेंट
तारीख
जेईई मेन 2026 आवेदन जारी
सत्र 1 - अक्टूबर 2025
सत्र 2 - जनवरी 2026
जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 भरने की अंतिम तिथि
सत्र 1 - नवंबर 2025
सत्र 2 - फरवरी 2026
जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार सुविधा (JEE Main 2026 application correction facility)
जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार 2026 - विवरण जिनको ठीक किया जा सकता है
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेंस 2026 के लिए ऑनलाइन सुधार की तिथि जल्द जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को jeemain.nta.nic.in 2026 सुधार विंडो पर अंतिम तिथि तक श्रेणी को सही करना होता है। जेईई मेन सुधार विंडो के तहत सभी विवरण सुधार के लिए नहीं खोले जाते हैं। उम्मीदवारों को केवल कुछ निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन सुविधा दी जाती है। उम्मीदवार संदर्भ के लिए जेईई मेन 2026 एप्लीकेशन करेक्शन विवरण की जांच कर सकते हैं।
जिन विवरणों में सुधार किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं (आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए)
पिता और माता का नाम: उम्मीदवार या तो अपने पिता का नाम या माता का नाम (केवल कोई एक) बदल सकते हैं।
श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी श्रेणी बदल सकते हैं या अपने श्रेणी प्रमाण पत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।
उप-श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी उप-श्रेणी (PwD) को बदल सकते हैं या अपने उप-श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।
शहर और माध्यम: उम्मीदवारों को अपनी शहर की प्राथमिकताओं को उस माध्यम के साथ बदलने की अनुमति है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा देना चाहते हैं।
उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता - कक्षा 10वीं और 12वीं: उम्मीदवार 10वीं और 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा में योग्यता विवरण में आवश्यक संशोधन भी कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान चुने गए पाठ्यक्रमों को सही करने/जोड़ने का अवसर दिया है।
Cambridge Institute of Technology B.Tech Admissions 2025
जिन विवरणों में सुधार किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं (जिन उम्मीदवारों आधार सत्यापित नहीं है)
उम्मीदवार का नाम, पिता और माता का नाम: उम्मीदवार या तो अपना नाम या पिता का नाम या माता का नाम (केवल कोई एक) बदल सकते हैं।
श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी श्रेणी बदल सकते हैं या अपने श्रेणी प्रमाण पत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।
उप-श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी उप-श्रेणी (PwD) को बदल सकते हैं या अपने उप-श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।
जन्म तिथि और लिंग: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवश्यक होने पर अपनी जन्म तिथि और लिंग बदलने की अनुमति दी है।
शहर और माध्यम: उम्मीदवारों को अपनी शहर की प्राथमिकताओं को उस माध्यम के साथ बदलने की अनुमति है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा देना चाहते हैं।
उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता - कक्षा 10वीं और 12वीं: उम्मीदवार 10वीं और 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा में योग्यता विवरण में आवश्यक संशोधन भी कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान चुने गए पाठ्यक्रमों को सही करने/जोड़ने का अवसर दिया है।
जेईई मेन स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेज (Colleges Accepting JEE Main Scores)
जेईई मेन फॉर्म सुधार शुल्क (JEE Main Form Correction Fee)
जेईई मेन आवेदन सुधार शुल्क के दौरान, यदि लागू हो, तो कुछ संशोधनों पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। विशिष्ट परिवर्तन चाहने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित परिदृश्यों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है जिनके लिए अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होती है:
श्रेणी बदलना: यदि कोई उम्मीदवार अपनी श्रेणी को एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी से सामान्य/ओबीसी-एनसीएल में बदलना चाहता है, तो अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।
मल्टीपल पेपर्स का विकल्प चुनना: यदि कोई उम्मीदवार एक पेपर के बजाय दो या दो से अधिक पेपर चुनने का निर्णय लेता है, तो अतिरिक्त पेपर के लिए अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होगी।
परीक्षा शहर की प्राथमिकता बदलना: यदि कोई उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की प्राथमिकता को किसी विदेशी शहर में संशोधित करना चाहता है, तो इस परिवर्तन के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।
जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - बदलाव करने के चरण (JEE Main Form Correction 2026 - Steps to make changes)
जेईई मेन करेक्शन विंडो 2026 की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया जाता है, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार सुविधा का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होता है। संदर्भ के लिए जेईई मेन फॉर्म करेक्शन स्टेप बाय स्टेप गाइड (JEE Main correction form Step by step guide) नीचे दिया गया है।
चरण 1-जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in खोलें और अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
चरण 2- लॉगिन करने के बाद JEE Main Correction in Application Form link (जेईई मेन करेक्शन इन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक) पर क्लिक करके सुधार करने के लिए आगे बढ़ें।
चरण 3- निर्देश पढ़ें और प्रोसीड फॉर जेईई मेन करेक्शन विंडो पर क्लिक करें।
चरण 4- छात्र विस्तृत जेईई मेन आवेदन पत्र देख सकेंगे और जहाँ आवश्यक हो सुधार कर सकेंगे।
चरण 5- सभी सुधार करने के बाद, जेईई मेन फॉर्म करेक्शन जमा करने के लिए “सबमिट” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 6- सुधार करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक इसे सुरक्षित रखें।
जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में कुछ जानकारी गैर-संपादन योग्य है, जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और पत्राचार पता शामिल है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक प्रस्तुति के दौरान इन विवरणों की सटीकता सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें सुधार विंडो में संशोधित नहीं किया जा सकता है। संचार उद्देश्यों के लिए सटीक और अद्यतन संपर्क और पते की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।
JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters
जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - महत्वपूर्ण बिंदु (JEE Main Form Correction 2026- Important Points)
यदि जेईई मेन 2026 में करेक्शन विंडो की सुविधा नहीं दी जाती है। तो ऐसे में जेईई मेन 2026 फॉर्म के संबंध में उम्मीदवारों को निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए:
अपने जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 में गलत/अनुचित जानकारी प्रदान करने वाले उम्मीदवारों को अस्वीकार कर दिया जाएगा/प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म करेक्शन सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीदवारों को बेहद सावधानी से फॉर्म भरना होगा।
जेईई मेन फॉर्म करेक्शन के दौरान संशोधन के लिए सभी विवरण नहीं खुले रहते है। संशोधित की जा सकने वाली जानकारी का विवरण विवरणिका में उपलब्ध कराया जाएगा।
कुछ सुधारों के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जैसे कि एससी/एसटी से जनरल/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी में परिवर्तन के लिए।
अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2026 के एडमिट कार्ड जारी करेंगे। उम्मीदवार जो निर्दिष्ट तिथियों के भीतर आवेदन पत्र जमा करेंगे, उन्हें जेईई मेन्स 2026 में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र, तिथि और पेपर के समय के बारे में विवरण जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में उल्लिखित है।
जेईई मेन आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।
Q: क्या जेईई मेन के लिए आवेदन सुधार विंडो खुलने पर मैं अपना परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकता हूं?
A:
जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार विंडो खुलने पर आप अपना परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकते है।
Q: जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो कब खुलेगी?
A:
जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो खोलने की विशिष्ट तारीख की घोषणा संचालन प्राधिकारी द्वारा जल्द जारी की जाएगी।
Q: जेईई मेन्स फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि क्या है?
A:
जेईई मेन्स फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी।
Q: क्या जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क है?
A:
जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क, यदि लागू हो, का उल्लेख संचालन प्राधिकारी द्वारा प्रदान की गई आधिकारिक अधिसूचना या सूचना विवरणिका में किया जाएगा।
Q: क्या जेईई मेन के लिए आवेदन सुधार विंडो खुलने पर मैं अपना व्यक्तिगत विवरण बदल सकता हूं?
A:
हां, जेईई मेन आवेदन सुधार विकल्प में विभिन्न विवरण बदलने के विकल्प हैं।
If you have only a state SEBC certificate and not a central OBC-NCL certificate, then you can’t claim OBC-NCL reservation in JEE. In that case, you should select the “General” category (or General-EWS, if you have a valid EWS certificate). To avail OBC-NCL benefits in JEE, you must get a central OBC-NCL certificate issued by the Government of India.
A minor spelling difference like “Girisharadhya” and “Girisharadya” usually won’t cause major issues during JEE Main 2026 registration, but it’s better to correct it in either Aadhaar or marksheet to avoid problems during document verification or counselling. Keep an affidavit or gazette proof ready in case officials ask for clarification.
After clearing JEE Main, your college information comes through JoSAA or CSAB counselling portals. You’ll need to register online, fill in your college and branch choices, and based on your rank, category, and seat availability; the allotment result will be displayed. You won’t get a personal message all updates are shown on the official JoSAA website.
To get a Central Economically Weaker Section (EWS) certificate for JEE Mains, you must apply to the Tehsildar or Sub-Divisional Officer (SDO) in Nizamabad through the Telangana MeeSeva Portal. A Central EWS certificate, not a state one, is required for JEE Mains. You are ineligible for EWS if you already hold a Backward Class (BCE) certificate, as EWS is for general category candidates who are not covered under other reservations.
A flight attendant ensures passenger safety and comfort during flights. Key duties include conducting safety checks, assisting passengers, serving food and drinks, and managing emergencies. They must be well-trained in safety procedures and customer service. A high school diploma is typically required, followed by rigorous training to qualify for the role.
A Flight Engineer monitors and operates an aircraft’s complex systems like engines, fuel, and hydraulics during flight, ensuring optimal performance and safety. They assist pilots with technical issues, conduct inspections, and maintain records. This role requires strong technical knowledge, problem-solving, and communication skills. Training usually involves a degree in aviation or aerospace engineering and specialised certification.
An Aircrew Officer operates and navigates aircraft, ensuring safe flights and compliance with aviation regulations. Key duties include managing flight systems, conducting pre- and post-flight checks, and adhering to safety standards. The role typically requires working five days a week, with around 120 flight hours monthly. Employment may be contractual or permanent, depending on the airline.
An aerospace engineer designs, develops, tests, and maintains aircraft, spacecraft, and related systems. They apply physics and engineering principles to improve aerospace technologies, often working in aviation, defence, or space sectors. Key tasks include designing components, conducting tests, and performing research. A bachelor’s degree is essential, with higher roles requiring advanced study. The role demands analytical skills, technical knowledge, precision, and effective communication.
An air hostess, or flight attendant, ensures passenger safety and comfort during flights. Responsibilities include safety demonstrations, serving meals, managing the cabin, handling emergencies, and post-flight reporting. The role demands strong communication skills, a calm demeanour, and a service-oriented attitude. It offers opportunities to travel and work in the dynamic aviation and hospitality industry.
An aeronautical engineer designs, develops, tests, and maintains aircraft and related systems. They work on components like engines and wings, ensuring performance, safety, and efficiency. The role involves simulations, flight testing, research, and technological innovation to improve fuel efficiency and reduce noise. Aeronautical engineers collaborate with teams in aerospace companies, government agencies, or research institutions, requiring strong skills in physics, mathematics, and engineering principles.
A Safety Manager ensures workplace safety by developing policies, conducting training, assessing risks, and ensuring regulatory compliance. They investigate incidents, manage workers’ compensation, and handle emergency responses. Working across industries like construction and healthcare, they combine leadership, communication, and problem-solving skills to protect employees and maintain safe environments.
An airline pilot operates aircraft to transport passengers and cargo safely. Responsibilities include pre-flight planning, in-flight operations, team collaboration, and post-flight duties. Pilots work in varying schedules and environments, often with overnight layovers. The demand for airline pilots is expected to grow, driven by retirements and industry expansion. The role requires specialized training and adaptability.
1 Jobs Available
Never miss an JEE Main update
Get timely JEE Main updates directly to your inbox. Stay informed!