जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Form Correction 2026 Started) - सुधार सुविधा (1-2 दिसंबर)
  • लेख
  • जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Form Correction 2026 Started) - सुधार सुविधा (1-2 दिसंबर)

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Form Correction 2026 Started) - सुधार सुविधा (1-2 दिसंबर)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 03 Dec 2025, 09:54 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार (JEE Main 2026 Form Correction in Hindi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो बंद कर दी गई है। उम्मीदवार 2 दिसंबर तक जेईई मेन आवेदन में सुधार कर सकते थे। एनटीए ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 एप्लीकेशन फॉर्म विंडो 27 नवंबर, 2025 को बंद कर दी थी। जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की गई थी। एनटीए ने 19 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी करते हुए जेईई मेन परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जेईई मेन जनवरी सत्र परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन आवेदन सुधार विंडो का सीधा लिंक

LiveJEE Main 2026 LIVE: जेईई मेन जनवरी 24 शिफ्ट 1 क्वेश्चन पेपर, एनालिसिस जारी, आंसर की जानेंJan 24, 2026 | 4:31 PM IST

जेईई मेन 2026 सत्र 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Read More

This Story also Contains

  1. जेईई मेन करेक्शन फॉर्म 2026 डेट (JEE Main Correction Form 2026 Dates)
  2. जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार 2026 - विवरण जिनको ठीक किया जा सकता है
  3. जेईई मेन फॉर्म सुधार शुल्क (JEE Main Form Correction Fee)
  4. जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - बदलाव करने के चरण (JEE Main Form Correction 2026 - Steps to make changes)
  5. जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - महत्वपूर्ण बिंदु (JEE Main Form Correction 2026- Important Points)
  6. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Form Correction 2026 Started) - सुधार सुविधा (1-2 दिसंबर)
JEE Main 2026 application correction

जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो सूचना -

1763655088397

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन आवेदन सुधार सुविधा 2026 शुरू की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन आवेदन पत्र में सुधार कर सकते थे। प्राधिकरण उन लोगों को सिटी एलॉटमेंट स्लिप और जेईई मेन्स एडमिट कार्ड जारी करता है जिनके आवेदन पत्र स्वीकार किए जाते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन जनवरी तथा अप्रैल 2026 सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार के बारे में अधिक जानने के लिए लेख पढ़ें।

लेटेस्ट: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 29 सितंबर, 2025 को जेईई मेन 2026 की एडवाइजरी और निर्देश अधिसूचना जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आधार कार्ड का विवरण कक्षा 10 के प्रमाणपत्र से मेल खाता हो, जिसमें नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, पता और पिता का नाम शामिल है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अपने श्रेणी प्रमाणपत्र की पुष्टि करनी चाहिए, और दिव्यांगजनों को यदि आवश्यक हो, तो अपने यूडीआईडी कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहिए।

जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, इस लेख में जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE main form correction in hindi) के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जेईई मेन 2026 फॉर्म सुधार प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को आईआईटी जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय प्रदान की गई जानकारी में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवार जेईई मेन 2026 के दौरान प्रदान की गई प्राथमिक जानकारी (मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता आदि) को नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा 2026 (JEE main 2026 exam in hindi) में उपस्थित होने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में जेईई मेन सुधार के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

जेईई मेन फॉर्म सुधार के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क देना होता है। आवेदन पत्र में सुधार के दौरान उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/पेटीएम के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई भी परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को बदलाव करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि यह डेटा अपडेट करने का आखिरी मौका होगा। जेईई मेन 2026 का पूरा शेड्यूल यहां उपलब्ध है।

इन्हें भी देखें-

जेईई मेन करेक्शन फॉर्म 2026 डेट (JEE Main Correction Form 2026 Dates)

एनटीए द्वारा प्रत्येक सत्र के लिए जेईई मेन करेक्शन डेट (JEE Main application form 2026 correction) जारी की जाती है। नीचे दी गई तालिका में सत्र-वार एनटीए जेईई मेन 2026 करेक्शन की डेट दी गयी है-

इवेंट

तारीख

जेईई मेन 2026 आवेदन जारी

सत्र 1 - 31 अक्टूबर 2025

सत्र 2 - जनवरी 2026

जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 भरने की अंतिम तिथि

सत्र 1 - 27 नवंबर 2025

सत्र 2 - फरवरी 2026

जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार सुविधा (JEE Main 2026 application correction facility)

सत्र 1 - 1-2 दिसंबर 2025

सत्र 2 - फरवरी 2026

जेईई मेन 2026 फॉर्म सुधार सुविधा (श्रेणी)

सत्र 2 - अप्रैल 2026

जेईई मेन 2026 एग्जाम डेट

सत्र 1 - 21-30 जनवरी, 2026

सत्र 2 - 2-9 अप्रैल, 2026

यह भी पढ़ें:- उत्तर सहित जेईई मेन आधिकारिक प्रश्न पत्र

जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार 2026 - विवरण जिनको ठीक किया जा सकता है

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेंस 2026 के लिए ऑनलाइन सुधार की तिथि जारी कर दी है। उम्मीदवारों को jeemain.nta.nic.in 2026 सुधार विंडो पर अंतिम तिथि तक श्रेणी को सही करना होता है। जेईई मेन सुधार विंडो के तहत सभी विवरण सुधार के लिए नहीं खोले जाते हैं। उम्मीदवारों को केवल कुछ निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन सुविधा दी जाती है। उम्मीदवार संदर्भ के लिए जेईई मेन 2026 एप्लीकेशन करेक्शन विवरण की जांच कर सकते हैं।

जिन विवरणों में सुधार किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं (आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए)

  1. पिता और माता का नाम: उम्मीदवार या तो अपने पिता का नाम या माता का नाम (केवल कोई एक) बदल सकते हैं।

  2. श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी श्रेणी बदल सकते हैं या अपने श्रेणी प्रमाण पत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।

  3. उप-श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी उप-श्रेणी (PwD) को बदल सकते हैं या अपने उप-श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।

  4. शहर और माध्यम: उम्मीदवारों को अपनी शहर की प्राथमिकताओं को उस माध्यम के साथ बदलने की अनुमति है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा देना चाहते हैं।

  5. उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता - कक्षा 10वीं और 12वीं: उम्मीदवार 10वीं और 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा में योग्यता विवरण में आवश्यक संशोधन भी कर सकते हैं।

  6. पाठ्यक्रम: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान चुने गए पाठ्यक्रमों को सही करने/जोड़ने का अवसर दिया है।

Amity University-Noida B.Tech Admissions 2026

Among top 100 Universities Globally in the Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026

UPES B.Tech Admissions 2026

Ranked #43 among Engineering colleges in India by NIRF | Highest Package 1.3 CR , 100% Placements

जिन विवरणों में सुधार किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं (जिन उम्मीदवारों आधार सत्यापित नहीं है)

  1. उम्मीदवार का नाम, पिता और माता का नाम: उम्मीदवार या तो अपना नाम या पिता का नाम या माता का नाम (केवल कोई एक) बदल सकते हैं।

  2. श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी श्रेणी बदल सकते हैं या अपने श्रेणी प्रमाण पत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।

  3. उप-श्रेणी: उम्मीदवार या तो अपनी उप-श्रेणी (PwD) को बदल सकते हैं या अपने उप-श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं और इसके विपरीत परन्तु दोनों नहीं।

  4. जन्म तिथि और लिंग: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवश्यक होने पर अपनी जन्म तिथि और लिंग बदलने की अनुमति दी है।

  5. शहर और माध्यम: उम्मीदवारों को अपनी शहर की प्राथमिकताओं को उस माध्यम के साथ बदलने की अनुमति है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा देना चाहते हैं।

  6. उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता - कक्षा 10वीं और 12वीं: उम्मीदवार 10वीं और 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा में योग्यता विवरण में आवश्यक संशोधन भी कर सकते हैं।

  7. पाठ्यक्रम: एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान चुने गए पाठ्यक्रमों को सही करने/जोड़ने का अवसर दिया है।

JEE Main 2026 Rank Predictor
Use the JEE Main 2026 Rank Predictor to estimate your expected rank based on your scores or percentile and plan your college options smartly.
Try Now

जेईई मेन स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेज (Colleges Accepting JEE Main Scores)

जेईई मेन फॉर्म सुधार शुल्क (JEE Main Form Correction Fee)

जेईई मेन आवेदन सुधार शुल्क के दौरान, यदि लागू हो, तो कुछ संशोधनों पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। विशिष्ट परिवर्तन चाहने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित परिदृश्यों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है जिनके लिए अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होती है:

  • श्रेणी बदलना: यदि कोई उम्मीदवार अपनी श्रेणी को एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी से सामान्य/ओबीसी-एनसीएल में बदलना चाहता है, तो अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।

  • मल्टीपल पेपर्स का विकल्प चुनना: यदि कोई उम्मीदवार एक पेपर के बजाय दो या दो से अधिक पेपर चुनने का निर्णय लेता है, तो अतिरिक्त पेपर के लिए अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होगी।

  • परीक्षा शहर की प्राथमिकता बदलना: यदि कोई उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की प्राथमिकता को किसी विदेशी शहर में संशोधित करना चाहता है, तो इस परिवर्तन के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।

Amrita University B.Tech 2026

Recognized as Institute of Eminence by Govt. of India | NAAC ‘A++’ Grade | Upto 75% Scholarships | Application Deadline: 15th Jan

Jain University B.Tech Admissions 2026

98% Placement Record | Highest CTC 81.25 LPA | NAAC A++ Accredited | Ranked #62 in India by NIRF Ranking 2025 | JEE & JET Scores Accepted

जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - बदलाव करने के चरण (JEE Main Form Correction 2026 - Steps to make changes)

जेईई मेन करेक्शन विंडो 2026 की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया जाता है, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार सुविधा का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होता है। संदर्भ के लिए जेईई मेन फॉर्म करेक्शन स्टेप बाय स्टेप गाइड (JEE Main correction form Step by step guide) नीचे दिया गया है।

चरण 1- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in खोलें और अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

1632567764832

चरण 2- लॉगिन करने के बाद JEE Main Correction in Application Form link (जेईई मेन करेक्शन इन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक) पर क्लिक करके सुधार करने के लिए आगे बढ़ें।

1632567764928

चरण 3- निर्देश पढ़ें और प्रोसीड फॉर जेईई मेन करेक्शन विंडो पर क्लिक करें।

1632567764690

चरण 4- छात्र विस्तृत जेईई मेन आवेदन पत्र देख सकेंगे और जहाँ आवश्यक हो सुधार कर सकेंगे।

1632567765059

चरण 5- सभी सुधार करने के बाद, जेईई मेन फॉर्म करेक्शन जमा करने के लिए “सबमिट” लिंक पर क्लिक करें।

चरण 6- सुधार करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक इसे सुरक्षित रखें।

इन्हें भी देखें-

विवरण जिन्हें संपादित नहीं किया जा सकता

जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में कुछ जानकारी गैर-संपादन योग्य है, जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और पत्राचार पता शामिल है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक प्रस्तुति के दौरान इन विवरणों की सटीकता सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें सुधार विंडो में संशोधित नहीं किया जा सकता है। संचार उद्देश्यों के लिए सटीक और अद्यतन संपर्क और पते की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।

JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters

जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 - महत्वपूर्ण बिंदु (JEE Main Form Correction 2026- Important Points)

यदि जेईई मेन 2026 में करेक्शन विंडो की सुविधा नहीं दी जाती है। तो ऐसे में जेईई मेन 2026 फॉर्म के संबंध में उम्मीदवारों को निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए:

  • अपने जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 में गलत/अनुचित जानकारी प्रदान करने वाले उम्मीदवारों को अस्वीकार कर दिया जाएगा/प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

  • जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म करेक्शन सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीदवारों को बेहद सावधानी से फॉर्म भरना होगा।

  • जेईई मेन फॉर्म करेक्शन के दौरान संशोधन के लिए सभी विवरण नहीं खुले रहते है। संशोधित की जा सकने वाली जानकारी का विवरण विवरणिका में उपलब्ध कराया जाएगा।

  • कुछ सुधारों के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जैसे कि एससी/एसटी से जनरल/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी में परिवर्तन के लिए।

यह भी पढ़ें-

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026

अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2026 के एडमिट कार्ड जारी करेंगे। उम्मीदवार जो निर्दिष्ट तिथियों के भीतर आवेदन पत्र जमा करेंगे, उन्हें जेईई मेन्स 2026 में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र, तिथि और पेपर के समय के बारे में विवरण जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में उल्लिखित है।

यह भी पढ़ें-

इंजीनियरिंग कोर्स की पेशकश करने वाले देश के अग्रणी कॉलेज (Top Colleges in India offering Engineering Courses)

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म करेक्शन की तारीखें क्या हैं?
A:

जेईई मेन आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा 1-2 दिसंबर को प्रदान की गई।

Q: जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो कब खुलेगी?
A:

जेईई मेन 2026 आवेदन सुधार विंडो  1-2 दिसंबर तक प्रदान की गई।  

Q: जेईई मेन्स फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि क्या है?
A:

जेईई मेन्स फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर थी।

Q: क्या जेईई मेन के लिए आवेदन सुधार विंडो खुलने पर मैं अपना परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकता हूं?
A:

जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार विंडो खुलने पर आप अपना परीक्षा केंद्र वरीयता बदल सकते है।

Q: क्या जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क है?
A:

जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क, यदि लागू हो, का उल्लेख संचालन प्राधिकारी द्वारा प्रदान की गई आधिकारिक अधिसूचना या सूचना विवरणिका में किया जाएगा।

Q: क्या जेईई मेन के लिए आवेदन सुधार विंडो खुलने पर मैं अपना व्यक्तिगत विवरण बदल सकता हूं?
A:

हां, जेईई मेन आवेदन सुधार विकल्प में विभिन्न विवरण बदलने के विकल्प हैं।

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Ongoing Dates
HITSEEE Application Date

5 Nov'25 - 22 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SMIT Online Test Application Date

15 Nov'25 - 12 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SNUSAT Application Date

19 Nov'25 - 31 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
B.Tech Engineering Technology
Via Birla Institute of Technology and Science, Pilani
Certificate Program in Machine Learning and AI with Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Post Graduate Diploma Program in Data Science and Artificial Intelligence
Via Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
Programming Basics
Via Indian Institute of Technology Bombay
C-Based VLSI Design
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JEE Main

On Question asked by student community

Have a question related to JEE Main ?

Hello aspirant,

With a 90 percentile in JEE Mains and belonging to the EWS category, you have a decent chance for some IIITs, especially newer or lower-ranked ones like IIIT Pune, Nagpur, Vadodara, or Lucknow, or non-CSE branches in better IIITs, but getting top IIITs (like IIIT Hyderabad/Delhi) or core

Hello,

Yes, attendance is compulsory in Class XI and XII.

As per school and board rules, students must maintain minimum attendance, usually around 75%. Schools can stop students from appearing in board exams if attendance is short.

Even if a student is preparing for JEE or any other competitive exam