यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग तिथि 2025 (UP Polytechnic Counselling Date 2025 in Hindi) : जेईईसी उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 9 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी है। जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपडेट कर दिया गया है। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना, सीट आवंटन, दस्तावेजों का सत्यापन और आवंटित संस्थान में प्रवेश शामिल है। जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2025 है। जेईईसीयूपी 2025 के लिए दूसरी सीट आवंटन की घोषणा 12 जुलाई, 2025 को की जाएगी।
जेईईसीयूपी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025
संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर 3 जुलाई को जीकप सीट अलॉटमेंट राउंड 1 जारी किया। जीकप 2025 काउंसलिंग सात राउंड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस पेज पर पूरा जीकप 2025 काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।
जीकप सीट एलॉटमेंट चेक करने का सीधा लिंक
जीकप मॉक सीट एलॉटमेंट चेक करने का सीधा लिंक
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना, सीट आवंटन, दस्तावेजों का सत्यापन और आवंटित संस्थान में प्रवेश शामिल है। योग्य उम्मीदवारों को जीकप 2025 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरना पूरा करना होगा। जीकप कटऑफ को क्लियर करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
जीकप 2025 काउंसलिंग पंजीकरण और विकल्प भरने के लिए सीधा लिंक
उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 27 जून, 2025 को यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग पंजीकरण शुरू किया। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 पंजीकरण लिंक को सक्रिय करेगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आगे की जीकप 2025 काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने 5 जून से 13 जून, 2025 तक जीकप 2025 परीक्षा आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक काउंसलिंग तिथि 2025 और फीस के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग तिथि 2025 (UP Polytechnic Counselling Date 2025 in Hindi)
प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 की तारीखें देख सकते हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग तिथि (UP Polytechnic 2025 Counselling Date)
काउंसलिंग कार्यक्रम | तारीख |
विकल्प भरना और लॉक करना | 27 जून से 2 जुलाई 2025 |
राउंड 1 जीकप 2025 सीट आवंटन | 3 जुलाई, 2025 (जारी) |
ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प चयन | 4 से 6 जुलाई, 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापन | 4 से 7 जुलाई, 2025 |
राउंड 1 के लिए सीटों की वापसी | 8 जुलाई, 2025 |
जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन 2025 |
फ्लोट विकल्प अभ्यर्थियों के लिए विकल्प भरना/संशोधन | 9 से 11 जुलाई, 2025 |
सीट आवंटन का दूसरा चरण | 12 जुलाई, 2025 |
सीट स्वीकृति सह काउंसलिंग शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा | 13 से 15 जुलाई, 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज़ सत्यापन | 13 से 16 जुलाई, 2025
14 से 16 जुलाई, 2025 |
दूसरे राउंड के लिए सीटों की वापसी | 17 जुलाई, 2025 |
जीकप 2025 काउंसलिंग का राउंड 3 और सीट आवंटन |
विकल्प भरना/संशोधन | 18 से 20 जुलाई, 2025 |
राउंड 3 सीट आवंटन | 21 जुलाई, 2025 |
सीट स्वीकृति सह काउंसलिंग शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा | 22 से 24 जुलाई, 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर तीसरे चरण का दस्तावेज़ सत्यापन | 22 से 25 जुलाई, 2025 |
तीसरे राउंड के लिए सीटों की वापसी | 26 जुलाई, 2025 |
कक्षाओं का प्रारंभ | 1 अगस्त, 2025 |
विकल्प भरना/संशोधन | 28 से 30 जुलाई, 2025 |
राउंड 4 सीट आवंटन | 31 जुलाई, 2025 |
सीट स्वीकृति सह काउंसलिंग शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा | 1 से 3 अगस्त, 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर चौथे चरण का दस्तावेज सत्यापन | 1 से 4 अगस्त, 2025 |
चौथे राउंड के लिए सीटों की वापसी | 5 अगस्त, 2025 |
राउंड 5 के लिए विकल्प भरना/संशोधन | 6 से 8 अगस्त, 2025
6 से 9 अगस्त, 2025 |
राउंड 5 सीट आवंटन | 9 अगस्त, 2025
10 अगस्त, 2025 |
सीट स्वीकृति सह काउंसलिंग शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा | 10 से 12 अगस्त, 2025
11 से 13 अगस्त, 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर राउंड 5 दस्तावेज़ सत्यापन | 10 से 13 अगस्त, 2025
11 से 14 अगस्त, 2025 |
राउंड 5 के लिए सीटों की वापसी | 14 अगस्त, 2025 |


जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग (JEECUP 2025 Counselling in Hindi)
प्राधिकरण 27 जून, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जीकप काउंसलिंग 2025 पंजीकरण शुरू करेगा। जीकप रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को जीकप 2025 काउंसलिंग कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करना होगा। जीकप कटऑफ 2025 को पार करने वाले उम्मीदवारों को डिप्लोमा कोर्स करने के लिए विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा।
काउंसलिंग फीस के लिए निर्देश जारी
परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। काउंसिल ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान फीस को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
फ्रीज/फ्लोट विकल्प और शुल्क भुगतान की सुविधा
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 4 से 6 जुलाई शाम 6 बजे तक फ्रीज/फ्लोट विकल्प और शुल्क भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अगर किसी छात्र ने जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में सीट लेकर प्रवेश ले लिया है और अब वह अपनी सीट छोड़ना चाहता है, तो वह 8 जुलाई 2025 तक सीट वापस कर सकता है।
जीकप काउंसलिंग 2025 सीट स्वीकृति शुल्क
काउंसलिंग के पहले 3 चरण केवल यूपी के अभ्यर्थियों के लिए होंगे। यूपी में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी, चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हों, इसमें भाग ले सकेंगे। साथ ही, उन केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी भाग ले सकेंगे जिनका कार्यस्थल यूपी में है।
यदि अभ्यर्थी फ्रीज विकल्प चुनता है तो उसे ₹3000 सीट स्वीकृति शुल्क तथा ₹250 काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा कराने होंगे। फ्लोट विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जिले में स्थित हेल्प सेंटर पर जाना होगा।

ये भी देखें
जीकप काउंसलिंग एडमिशन शुल्क
जीकप काउंसलिंग 2025 में शामिल संस्थानों में इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत सीट पाने वाले छात्रों से पिछले साल (2024-25) के हिसाब से ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, अगर संस्थान प्रवेश एवं शुल्क विनियमन समिति, लखनऊ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए फीस में कोई बदलाव किया जाता है, तो छात्रों को उस अंतर (शेष शुल्क) को अपने आवंटित संस्थान में जाकर जमा करना होगा।
जीकप शिक्षण शुल्क
शिक्षण शुल्क/छात्रावास शुल्क समय-समय पर जारी शासनादेशोंके अनुरूप होगा।

जीकप काउंसलिंग और सीट आवंटन 2025 (JEECUP Counselling and Seat Allotment 2025 in hindi)
जो उम्मीदवार जीकप 2025 के लिए पंजीकरण करेंगे और परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं। तब तक, उम्मीदवारों को जीकप काउंसलिंग सीट आवंटन 2025 के तहत शामिल पूरी प्रक्रिया से अवगत होना चाहिए, जैसा कि नीचे बताया गया है:
स्टेप 1 - ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) - यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा (UP polytechnic exam) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए जीकप काउंसलिंग 2025 (JEECUP counselling) में भाग लेना होगा। उन्हें पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और कुछ बुनियादी विवरण प्रदान करना होगा, एक नया पासवर्ड बनाना होगा।
स्टेप 2 - काउंसलिंग शुल्क का भुगतान - सफल पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को नए बनाए गए पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करना होगा और नीचे दी गई तालिका में बताए अनुसार जीकप 2025 काउंसलिंग शुल्क (JEECUP 2027 counselling fee) का भुगतान करना होगा:
पेमेंट का माध्यम | ट्रांजेक्शन का माध्यम | शुल्क |
आॉनलाइन मोड | क्रेडिट कार्ड | 250 रुपये |
डेबिट कार्ड |
इंटरनेट बैंकिंग |
ऑफलाइन मोड | ई-चालान |
स्टेप 3 - विकल्प भरना - एक बार जीकप काउंसलिंग शुल्क भुगतान (JEECUP 2025 counselling fee payment) हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को तय कार्यक्रम के अनुसार विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों द्वारा उन पाठ्यक्रमों और कॉलेजों का चयन शामिल है जिनमें जीकप 2025 के माध्यम से प्रवेश का इरादा है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विकल्प वरीयता के क्रम में किए जाने चाहिए और प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को यथासंभव अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करना चाहिए। चयन के बाद, उन्हें विकल्पों को भी लॉक करना होगा अन्यथा, अधिकारी शुरू में चुने गए विकल्पों को अंतिम रूप देंगे।
स्टेप 4 - जीकप सीट आवंटन 2025 (JEECUP seat allotment 2025)- अधिकारियों द्वारा विभिन्न कारकों पर विचार करने जैसे परीक्षा में प्राप्त रैंक, उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प, किसी विशेष संस्थान में सीटों की उपलब्धता आदि के बाद, जीकप 2025 सीट आवंटन की घोषणा ऑनलाइन मोड में की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को सीटें स्वीकार करनी होंगी, जिसके लिए उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क 3000 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे बाद में आवंटित संस्थान में प्रवेश शुल्क के साथ समायोजित किया जाएगा।
स्टेप 5 - दस्तावेजों का सत्यापन - एक बार जीकप काउंसलिंग और सीट आवंटन की औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। वहां उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और आगे की प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जो उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (UP polytechnic 2025 counselling process) से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग पंजीकरण के समय निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे; अन्यथा उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।
जेईईसीयूपी 2025 एडमिट कार्ड
जीकप 2025 रैंक कार्ड
जीकप 2025 काउंसलिंग आवंटन पत्र
योग्यता परीक्षा अंक ज्ञापन पत्रक
श्रेणी प्रमाणपत्र
स्थानांतरण प्रमाणपत्र
डोमिसाइल प्रमाणपत्र
2 फोटो
उपर्युक्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी के 2 सेट