जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 in Hindi) - पेपर 2 रिजल्ट (जारी), आंसर की (जारी)
  • लेख
  • जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 in Hindi) - पेपर 2 रिजल्ट (जारी), आंसर की (जारी)

जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 in Hindi) - पेपर 2 रिजल्ट (जारी), आंसर की (जारी)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 23 May 2025, 03:16 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 in Hindi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 मई को जेईई मेन 2025 सत्र 2 पेपर 2 रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन सत्र 2 पेपर 2 रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2025 पर उपलब्ध कराया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 22 मई को फ़ाइनल जेईई मेन पेपर 2 आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फ़ाइनल जेईई मेन पेपर 2 आंसर की डाउनलोड कर सकते है। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पेपर 2 जेईई मेन आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 मई को जारी कर दी गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रोविज़नल जेईई मेन पेपर 2 आंसर की की जांच कर सकते थे। उम्मीदवार पेपर 2 जेईई मेन आंसर की 2025 को 15 मई तक चुनौती दे सकते थे। उम्मीदवारों को पेपर 2 प्रोविज़नल आंसर की को चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
जेईई मेन सत्र 2 पेपर 2 रिजल्ट जांच करें

This Story also Contains

  1. जेईई मेन क्या है? (What is JEE Main? in hindi)
  2. जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथि (JEE Main 2025 Exam Date)
  3. जेईई मेन तारीखे देखें-
  4. जेईई मेन 2025 अधिसूचना (JEE Main 2025 Notification in hindi)
  5. जेईई मेन 2025 पात्रता मानदंड (JEE Main 2025 Eligibility Criteria in india)
  6. जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र (JEE Main 2025 Application Form in hindi)
  7. जेईई मेन 2025 सिलेबस (JEE Main 2025 Syllabus in hindi)
  8. जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न (JEE Main 2025 Exam Pattern in hindi)
  9. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड (JEE Mains 2025 Admit Card in hindi)
  10. जेईई मेन 2025 प्रश्न पत्र (JEE main 2025 question paper in hindi)
जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 in Hindi) - पेपर 2 रिजल्ट (जारी), आंसर की (जारी)
जेईई मेन 2025

अधिसूचना देखे-

1747217650640

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उन अभ्यर्थियों के परिणाम की घोषणा कर दी गई है, जिनका जेईई मेन 2025 का परिणाम रोक दिया गया था। एक अधिसूचना जारी करते हुए प्राधिकरण ने इसकी सूचना प्रदान की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अप्रैल देर रात 12 जे जारी किया गया। इससे पहले, फ़ाइनल जेईई मेन आंसर की 18 अप्रैल को दिन में जारी की गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2025 रिजल्ट (JEE Main 2025 Result in hindi) की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन 2025 रिजल्ट (JEE Main 2025 Result in hindi) सत्र 2 देखने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। एजेंसी जेईई मेन रिजल्ट के साथ साथ जेईई मेन टॉपर सूची भी जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 17 अप्रैल 2025 शाम को जेईई मेन 2025 अप्रैल सेशन फाइनल आंसर की जारी की गई, लेकिन कुछ देर बाद ही फाइनल आंसर की लिंक को हटा दी गई थी।
जेईई मेन 2025 अप्रैल पेपर-1 फाइनल आंसर की देखें

जेईई मेन अधिसूचना देखे-

1745990417752

जेईई मेन रिजल्ट और फ़ाइनल आंसर की अधिसूचना देखें-

1744953803534

इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 11 अप्रैल, 2025 को प्रोविजनल जेईई मेन 2025 आंसर की सत्र 2 जारी कर दी थी। जेईई मेन 2025 सत्र 2 आंसर की लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सक्रिय किया गया। आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना थे। उम्मीदवार प्रोविजनल जेईई मेन आंसर की को 13 अप्रैल तक चुनौती दे सकते थे। प्राधिकरण ने आंसर की के साथ जेईई मेन 2025 सत्र 2 रिस्पांस शीट जारी किया। जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
जेईई मेन सत्र 2 आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

जेईई मेन 2025 अप्रैल सेशन एग्जाम में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से जेईई मेन आंसर की डाउनलोड कर अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र परीक्षा का आयोजन 2 से 9 अप्रैल तक हुआ। इससे पहले जेईई मेन सेशन 2 2025 की 2, 3 और 4 अप्रैल की परीक्षा के लिए में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एजेंसी ने 28 मार्च और बाद के दिनों के लिए 4 अप्रैल को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 जारी किया गया। एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 20 मार्च 2025 को जारी की गई। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार यहां जेईई मेन 2025 सत्र 2 में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र और विश्लेषण देख सकते हैं।

जेईई मेन प्रश्न पत्र (स्मृति आधारित)

जेईई मेन डेट चेंज नोटिस देखें-

1743183012950

जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप अधिसूचना देखें-

1742465576091

जेईई मेन डिटेल शेड्यूल देखें-

1741596192728

एजेंसी ने जेईई मेन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 27 से 28 फरवरी तक जेईई मेन आवेदन सुधार सुविधा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दी थी। एजेंसी ने 1 फरवरी को सत्र 2 के लिए जेईई मेन आवेदन शुरू किए थे। उम्मीदवार 25 फरवरी तक जेईई मेन सत्र आवेदन कर सकते थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी सत्र जेईई मेन 2025 पेपर 2 रिजल्ट 23 फरवरी को जारी किया गया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट की जांच कर सकते थे। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी सत्र जेईई मेन 2025 पेपर 2 फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 15 फरवरी को जारी कर दी थी। फाइनल आंसर की बिना किसी लॉगइन क्रेडेंशियल की आवश्यकता के ऑनलाइन उपलब्ध होगी। एजेंसी ने जेईई मेन 2025 पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर की 15 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी। प्रोविजनल जेईई मेन 2025 आंसर की पेपर 2 बी.आर्क/बी.प्लान से असंतुष्ट छात्र 16 फरवरी रात 11ः50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे।
यह भी पढ़ें: जेईई मेन परीक्षा रिजल्ट 2025 | जेईई मेन 2025 रैंक प्रेडिक्टर

इससे पहले, एजेंसी ने 10 फरवरी को फाइनल जेईई मेन पेपर 1 आंसर की 2025 ऑनलाइन अपलोड की थी। पेपर 1 प्रोविजनल जेईई आंसर की 4 फरवरी को जारी की गई थी। इस वर्ष, प्राधिकरण ने 12 प्रश्न हटा दिए। उम्मीदवार 4 से 6 फरवरी, 2025 तक प्रोविजनल जेईई मेन उत्तर कुंजी के खिलाफ अपनी चुनौती प्रस्तुत करने में सक्षम थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 फरवरी को जेईई मेन 2025 रिजल्ट विंडो सक्रिय कर दी थी। जेईई रिजल्ट लॉगिन लिंक 2025 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया गया। उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना जेईई मेन 2025 रिजल्ट देख सकते थे। एनटीए ने सत्र 1 के लिए जेईई मेन परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित की थी। इसके अलावा, जेईई मेन अप्रैल पंजीकरण 2025 1 फरवरी से शुरू हुआ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर की अधिसूचना देखें -

1739616444085

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन रिजल्ट के साथ जेईई मेन टॉपर सूची भी जारी कर दी है। उम्मीदवार नीचे इमेज में जेईई मेन तोपर सूची देख सकते हैं-

1739275007724

स्टेट वाइज़ जेईई मेन टॉपर सूची देखें-

1739275054246

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2025 सत्र 1 की फाइनल आंसर की 10 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई। जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर की (JEE main 2025 final answer key in hindi) डाउनलोड करने के लिए किसी क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन रिजल्ट (JEE main 2025 January session result in hindi) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 11 फरवरी को जारी किया गया। इस बीच, एजेंसी ने 1 फरवरी, 2025 को सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2025 पंजीकरण लिंक एक्टिव किया गया। जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण लिंक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपडेट किया गया। जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक थी।
जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक

जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा जेईई मेन आंसर की पर उठाई गई आपतियों पर विचार करने के बाद जेईई मेन फ़ाइनल आंसर की जारी की गई है। एजेंसी ने 4 फरवरी को जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम आंसर की (JEE main session 1 exam answer key in hindi) जारी की थी, जिसे 6 फरवरी तक चुनौती दी जा सकती थी।

प्राधिकरण 2 से 9 अप्रैल, 2025 तक जेईई मेन अप्रैल परीक्षा आयोजित करेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, प्राधिकरण ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 के आँकड़े ऑनलाइन जारी किए हैं। 94.5% की कुल उपस्थिति के साथ, लगभग 13 लाख छात्र जेईई मेन जनवरी 2025 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। जेईई मेन 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और पासवर्ड के साथ अपने जेईई मेन 2025 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

प्राधिकरण ने 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को सत्र 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य आयोजित किया। इससे पहले जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया गया। उम्मीदवार अपने जेईई मेन लॉगिन क्रेडेंशियल, आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते थे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा समय और दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है। जेईई मेन 29 जनवरी विश्लेषण देखें
जनवरी परीक्षा के लिए जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

जेईई मेन में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जी मेन एडमिट कार्ड (JEE main admit card in hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को जेईई बीटेक परीक्षा, जबकि जेईई मेन B.Arch/B.Plan परीक्षा 30 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। जेईई मेन 2025 प्रोविजनल आंसर की ऑनलाइन जारी कर दी गई।
जेईई मेन एनालिसिस 2025 देखें

इससे पहले, एजेंसी ने नए उम्मीदवारों के जेईई मेन आवेदन में इमेज अपलोड करने में त्रुटियों को देखते हुए उम्मीदवारों को 16-17 जनवरी को इमेज सुधार का एक और मौका दिया था। एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन सिटी इंटीमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तथा नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से जेईई मेन सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते थे।
जेईई मेन सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करें

एनटीए ने 1 जनवरी, 2025 को जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की गई। जेईई एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से 3 दिन पहले यानि 19 जनवरी को जारी किया गया। जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

परीक्षा देशभर के अलावा विदेश के 15 शहरों में भी आयोजित की गई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 10 जनवरी, 2025 को जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप (JEE main city intimation slip in hindi) जारी कर दी गई। पंजीकृत उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे जेईई लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से जेईई मेन सेशन 1 सिटी इटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते थे। आवेदक यह जानने के लिए जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 बीटेक की जांच कर सकते हैं कि उन्हें कौन सा टेस्ट सिटी आवंटित किया गया।

एनटीए ने जेईई मेन आवेदन सुधार सुविधा 27 नवंबर, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक दी थी। जेईई फॉर्म सुधार लिंक (JEE form correction link in hindi) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध था। जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा तिथि 22 से 30 जनवरी 2025 थी। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किया गया।

1735752509574

एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर सत्र 1 (जनवरी सेशन) के लिए जेईई मेन 2025 पंजीकरण (JEE main 2025 registration in hindi) प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को शुरू की। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 तक थी। इस साल करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 205 के लिए पंजीकरण किया है। जेईई मेन 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन सिलेबस पीडीएफ

जेईई मेन 2025 में हुए बदलाव के बारे में इस वीडियो में देखें


किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके या वर्ष 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार, जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को जेईई मेन में शामिल होने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखना चाहिए। उम्मीदवार 22 नवंबर रात 9 बजे तक जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (JEE main application 2025) भर सकते थे।

जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र (JEE main 2025 application in hindi) लिंक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया गया है। एनटीए ने 28 अक्टूबर को जेईई मेन अधिसूचना 2025 (JEE main notification 2025) जारी की। प्राधिकरण द्वारा सेशन 2 जेईई मेन 2025 तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। सेशन 2 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन 2025 की तिथि 31 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक है। जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा 2-9 अप्रैल 2025 तक होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक जारी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2025 को दो सत्रों - जनवरी और अप्रैल में आयोजित करता है। जेईई मेन परीक्षा तिथि 2025 सत्र 1 और 2 वेबसाइट पर उपलब्ध है। एनटीए जेईई मेन शेड्यूल, पंजीकरण, पाठ्यक्रम और अधिक जानकारी के लिए यह लेख देखें।

जेईई मेन अधिसूचना देखें-

1730120347225JEE Mains Notification

हाल ही एक सूचना जारी करते हुए एनटीए ने बताया है कि जेईई मेन पेपर के सेक्शन बी से वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं। अब सेक्शन बी में केवल 5 प्रश्न होंगे और सभी को करना अनिवार्य होगा। पहले 10 प्रश्न होते थे जिनमें से कोई 5 प्रश्न ही करने होते थे। जेईई मेन 2025 के नए पैटर्न का विवरण नीचे दिया गया है। प्राधिकरण जेईई मेन 2025 पंजीकरण और परीक्षा तिथियों (JEE main exam date) की घोषणा nta.nic.in पर कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : आईआईटी में एडमिशन कैसे मिलता है?

कक्षा 12 उत्तीर्ण और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने जा रहे विद्यार्थी एनटीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए जो छात्र तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के लिए दिए गए टिप्स और ट्रिक्स देखें। जेईई मेन 2025 सिलेबस (JEE main 2025 syllabus in hindi) पिछले वर्ष के समान ही रहने की उम्मीद है। जेईई मेन परीक्षा 2025 की अधिक जानकारी के लिए छात्र लेख को विस्तार से पढ़ें।

जेईई मेन क्या है? (What is JEE Main? in hindi)

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन), एनटीए द्वारा मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के स्नातक कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। इन तकनीकी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। छात्र इनमें से एक या दोनों का विकल्प चुन सकते हैं। जेईई मेन 2025 के प्रश्नपत्र एमसीक्यू होंगे। जेईई मेन पेपर 1 के स्कोर के जरिए एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई और कई अन्य प्रमुख कॉलेजों के यूजी प्रोग्रोमों में प्रवेश दिया जाता है। जबकि पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए होता है।

जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथि (JEE Main 2025 Exam Date)

जेईई मेन 2025 (JEE main 2025 in hindi) के लिए जेईई 2025 परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित कर गई गई है। जेईई मेन 2025 का आयोजन 2 सत्रों में किया जाएगा। सत्र 1 जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जबकि सत्र 2 अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। नीचे संपूर्ण संभावित जेईई मुख्य परीक्षा तिथि 2025 दी गई है।

जेईई 2025 परीक्षा की परीक्षा तिथि नवंबर

आयोजन

सेशन 1 तीरीखें

सेशन 2 तारीखें

जेईई पंजीकरण की प्रारंभ तिथि

28 अक्टूबर 2024 (शुरू)

31 जनवरी 2025
1 फरवरी 2025

जेईई मेन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

22 नवंबर 2024 (रात 9 बजे तक)

25 फरवरी 2025 (रात 9 बजे तक)
जेईई मेन सिटी इंटीमेशन स्लिप10 जनवरी 2025 (जारी)20 मार्च 2025 (जारी)

जेईई एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

19 जनवरी और 23 जनवरी

28 मार्च 2025

जेईई मेन 2025 परीक्षा तिथि

बी.ई./बी.टेक - 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025

बी.आर्क/बी.प्लान - 30 जनवरी, 2025

2-9 अप्रैल 2025

परिणाम घोषणा तिथि

बी.ई./बी.टेक - 11 फरवरी 2025 (घोषित)

19 अप्रैल 2025 तक

जेईई मेन तारीखे देखें-

JEE%20main%20dates

जेईई मेन 2025 अधिसूचना (JEE Main 2025 Notification in hindi)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर एनटीए जेईई मेन 2025 अधिसूचना और ब्रोशर जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 2025 की तारीखों, पंजीकरण, पाठ्यक्रम और बहुत कुछ विवरण देख सकते हैं। छात्रों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईआईटी जेईई 2025 की तारीखों (JEE main 2025 dates in hindi) पर नजर रखनी चाहिए।

JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters

जेईई मेन 2025 पात्रता मानदंड (JEE Main 2025 Eligibility Criteria in india)

उम्मीदवार वर्ष 2023 और 2024 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हो या 2025 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थी भी जेईई मेन परीक्षा 2025 (JEE main exam 2025) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। हालांकि, उम्मीदवार को उस संस्थान के आयु मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है जहां वे हैं प्रवेश ले रहे हैं.

  • उम्मीदवार 10+2 की परीक्षा के अंतिम वर्ष में होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की संयुक्त सेवा विंग पात्र है, बशर्ते उनके पास दो साल का पाठ्यक्रम हो।

  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा न्यूनतम पांच विषयों के साथ आयोजित 10+2 उत्तीर्ण।

  • 3 साल का डिप्लोमा धारक भी जेईई मेन के लिए पात्र होगा।

  • 10+2 के लिए उपस्थित होने वाले (एनआईओएस) छात्रों को पात्रता के लिए राज्य का चयन करना चाहिए।

UPES B.Tech Admissions 2026

Ranked #43 among Engineering colleges in India by NIRF | Highest Package 1.3 CR , 100% Placements

Amrita University B.Tech 2026

Recognized as Institute of Eminence by Govt. of India | NAAC ‘A++’ Grade | Upto 75% Scholarships

जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र (JEE Main 2025 Application Form in hindi)

जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन पत्र 28 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल होगा। एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र कैसे भरें? (How to fill out the JEE Main 2025 application form?)

  • पंजीकरण: उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 पंजीकरण फॉर्म पूरा करना आवश्यक है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को सही जानकारी प्रदान करनी होगी और बिना किसी गलती के फॉर्म भरना होगा।

  • फॉर्म भरना: एनटीए जेईई पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता का विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र पूरा करना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन और परीक्षा के शहर का चयन करना होगा।

  • फोटो अपलोड करें: फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को अपना एक फोटो, हस्ताक्षर, पता प्रमाण, श्रेणी प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

  • शुल्क भुगतान: आवेदन शुल्क का भुगतान उनकी आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से स्वीकार किया जाता है। उम्मीदवारों को जेईई मेन ऑनलाइन पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लेना होगा।

JEE Main 2026: Preparation Tips & Study Plan
Download the JEE Main 2026 Preparation Tips PDF to boost your exam strategy. Get expert insights on managing study material, focusing on key topics and high-weightage chapters.
Download EBook

जेईई मेन 2025 सिलेबस (JEE Main 2025 Syllabus in hindi)

जेईई मेन 2025 के पाठ्यक्रम में एनसीईआरटी कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। जेईई मेन पाठ्यक्रम 2025 (JEE Main 2025 Syllabus) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नवंबर 2025 में सार्वजनिक किया जाएगा। इस बीच छात्र आगामी जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले साल के पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

हाई-वेटेज जेईई मेन भौतिकी विषय (High-weightage JEE Main Physics Topics)

  • गति के नियम- इस इकाई के अंतर्गत, ध्यान में रखने योग्य महत्वपूर्ण विषय हैं बल और जड़ता, न्यूटन का गति का पहला नियम; संवेग, न्यूटन का गति का दूसरा नियम और आवेग, न्यूटन का गति का तीसरा नियम। इन विषयों का वेटेज 4% है।

  • गुरुत्वाकर्षण- गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम। गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण और ऊंचाई और गहराई के साथ इसकी भिन्नता। विषय का वेटेज 2% है।

  • ठोस और तरल पदार्थ के गुण- लोचदार व्यवहार, तनाव-तनाव संबंध, हुक का नियम, यंग का मापांक, कठोरता का मापांक।

VIT - VITEEE 2026

National level exam conducted by VIT University, Vellore | Ranked #16 by NIRF for Engg. | NAAC A++ Accredited

Jain University B.Tech Admissions 2026

100% Placement Record | Highest CTC 54 LPA | NAAC A++ Accredited | Ranked #62 in India by NIRF Ranking 2025 | JEE & JET Scores Accepted

हाई-वेटेज जेईई मेन रसायन विज्ञान विषय (High-weightage JEE Main Chemistry Topics)

  • पदार्थ की अवस्थाएं- पदार्थ का ठोस, तरल और गैसीय अवस्था में वर्गीकरण।

  • परमाणु संरचना- थॉमसन और रदरफोर्ड परमाणु मॉडल और उनकी सीमाएं; विद्युत चुम्बकीय विकिरण की प्रकृति, फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव; हाइड्रोजन परमाणु का स्पेक्ट्रम।

  • संतुलन - रासायनिक प्रक्रियाओं से जुड़ा संतुलन, आयनिक संतुलन, भौतिक प्रक्रियाओं से जुड़ा संतुलन।

हाई-वेटेज जेईई मेन गणित विषय (High-weightage JEE Main Mathematics Topics)

  • समुच्चय, संबंध और कार्य- समुच्चय और उनका प्रतिनिधित्व: समुच्चय और उनके बीजगणितीय गुणों का संघ, पावर सेट; रिलेशन, टाइप ऑफ रिलेशंस, इक्यूवैलेंस रिलेशंस, फंक्शन, वन-वन, इनटू एंड ऑनटू फंक्शंस, कम्पोजिशन ऑफ फंक्शंस।

  • मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेशंस - मैट्रिक्स, अलजेब्रा ऑफ मैट्रिक्स, मैट्रिक्स के प्रकार, डिटरमिनेशन एंड मैट्रिक्स ऑफ ऑर्डर टू एंड थ्री, डिटरमिनेशन ऑफ प्रोपर्टिंज, इवैलुएशन ऑफ डिटरमिनेशन।

  • मैथेमेटिकल इंडक्शन- गणितीय प्रेरण का सिद्धांत और इसके सरल अनुप्रयोग।

जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न (JEE Main 2025 Exam Pattern in hindi)

जेईई मेन के पेपर में दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जबकि सेक्शन बी में अब 5 संख्यात्मक प्रश्न होंगे। नए बदलावों के अनुसार सेक्शन बी में उम्मीदवारों को सभी पांच प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है और कुल अंक 300 होंगे।

जेईई मेन 2025 सर्वोत्तम तैयारी टिप्स (JEE Main 2025 Best Preparation Tips)

जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र एक रोडमैप बनाकर शुरुआत कर सकते हैं।

  • जेईई के पिछले पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का अध्ययन करें।

  • सबसे पहले यह चुनकर शुरुआत करें कि आप किस विषय का अध्ययन करना चाहते हैं और महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत नोट्स बनाएं।

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों में एक ठोस आधार बनाएं।

  • एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों और अभ्यास प्रश्नों को हल करके तैयारी करें।

  • समझें कि आप कहां गलतियां कर रहे हैं और तब तक अभ्यास करते रहें जब तक कोई गलती न रह जाए।

  • खुद को प्रेरित रखते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें।

  • बाहरी आकर्षणों से दूर रहकर अपने आप को कुछ शांत समय दें।

छात्र जेईई की तैयारी के लिए नीचे उल्लिखित पुस्तकों की सूची देख सकते हैं। टॉपर्स द्वारा इन पुस्तकों की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है।

जेईई मेन 2025 पुस्तकें (JEE Main 2025 Books in hindi)

स्किल इन मैथेमेटिक्स

अमित एम अग्रवाल

कंप्रीहेंसिव ऑर्गेनिक केमिस्ट्री

अमिताव मजूमदार

प्रॉब्लम इन जनरल फिजिक्स

इगोर. एवगेनिविच इरोडोव

फिजिक्स गैलेक्सी 2020-21: एडवांस्ड इलुस्ट्रेशन इन फिजिक्स

आशीष अरोड़ा

जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड (JEE Mains 2025 Admit Card in hindi)

एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। जेईई 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemian.nta.ac.in पर अपडेट किया जाएगा। आईआईटी जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

जेईई मेन 2025 प्रश्न पत्र (JEE main 2025 question paper in hindi)

कोचिंग संस्थान परीक्षा के तुरंत बाद मेमोरी-आधारित प्रश्नों पर आधारित जेईई मेन प्रश्न पत्र जारी करेंगे। परीक्षा समाप्त होने के 3 दिनों के भीतर, जेईई मेन 2025 प्रश्न पत्र के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट और उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। जेईई मेन प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: जेईई मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A:

जेईई मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है।

Q: जेईई मेन 2025 पंजीकरण तिथि क्या है?
A:

सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2025 पंजीकरण तिथियां 31 जनवरी से 25 फरवरी तक थी।

Q: जेईई मेन के लिए सुधार शुल्क क्या है?
A:

जेईई मेन के लिए सुधार सुविधा के लिए लॉग इन करने के बाद अपेक्षित राशि का पता लगाया जा सकता है।

Q: जेईई मेन्स 2025 की तिथि क्या है?
A:

जेईई मेन 2025 परीक्षा की तिथियां एनटीए द्वारा निर्धारित की जाती हैं, जिसमें सत्र 1 परीक्षा 22 से 30 जनवरी, 2025 तक जबकि सत्र 2 परीक्षा 2  से 9 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई।

Q: जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A:

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 अप्रैल सत्र 28 मार्च को जारी कर दिया गया है।

Q: क्या 2025 के लिए जेईई का सिलेबस कम कर दिया गया है?
A:

एनटीए ने जेईई मेन सिलेबस 2025 से भौतिकी विषय के किनेमैटिक्स अध्याय से "स्केलर और वेक्टर, वेक्टर, जोड़ और घटाव, स्केलर और वेक्टर उत्पाद, यूनिट वेक्टर, वेक्टर का रिज़ॉल्यूशन" जैसे विषयों को कम कर दिया है।

Q: भारत का सबसे अच्छा आईआईटी कौन सा है?
A:

एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आईआईटी मद्रास भारत का सर्वश्रेष्ठ आईआईटी है।

Q: कौन सा आईआईटी 2025 जेईई मेन्स का पेपर तैयार कर रहा है?
A:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन परीक्षा 2025 आयोजित करेगी। इसलिए, जेईई मेन 2025 के लिए प्रश्न पत्र भी उनके द्वारा तैयार किया जाएगा।

Q: जेईई 2025 के लिए कौन पात्र है?
A:

जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा दे रहे हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे जेईई 2025 के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Q: जेईई मेन 2025 के लिए नया परीक्षा पैटर्न क्या है?
A:

जेईई मेन 2025 सेक्शन बी के लिए नए परीक्षा पैटर्न में पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक), पेपर 2ए (बी. आर्क) और पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) में प्रत्येक विषय में केवल पाँच अनिवार्य प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी विकल्प के बिना सभी पाँच प्रश्नों का प्रयास करना होगा।

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Ongoing Dates
HITSEEE Application Date

5 Nov'25 - 22 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SMIT Online Test Application Date

15 Nov'25 - 12 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SNUSAT Application Date

19 Nov'25 - 31 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Biostatistics
Via Indian Institute of Technology Bombay
Programming Basics
Via Indian Institute of Technology Bombay
C-Based VLSI Design
Via Indian Institute of Technology Guwahati
MERN Stack Developer
Via Indian Institute of Technology Kanpur
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JEE Main

On Question asked by student community

Have a question related to JEE Main ?

Achieving a JEE Rank of below 100 in JEE Main and Advanced 2027 requires a disciplined, two-year preparation strategy starting from Class 11. Your study plan must integrate competitive exam preparation with your school academics:

Phase 1: Class 11 (Foundation Building and Conceptual Clarity)

  • Syllabus Completion: Dedicate this year to rigorously completing the entire Class 11 NCERT syllabus for Physics, Chemistry, and Mathematics (PCM). Focus heavily on fundamental topics like Mechanics (Physics), General Organic Chemistry (GOC) and Chemical Bonding (Chemistry), and Calculus basics (Maths).

  • Concept Mastery: Do not rush. Master concepts thoroughly before moving to problems. Use standard JEE reference books and ensure you solve all NCERT examples and exercises first.

  • Practice: Allocate 60% of your study time to concept building and 40% to problem-solving. Practice JEE Main Previous Year Questions (PYQs) immediately after completing a chapter to gauge the exam pattern.

Phase 2: Class 12 (Advanced Problem Solving and Revision)

  • Advanced Topics: Complete the Class 12 syllabus by November 2026, focusing on high-weightage topics like Electrostatics, Modern Physics, and Electrochemistry.

  • Revision & Mocks: Reserve the period from December 2026 to January 2027 solely for mock tests and revision. Start taking full-length JEE Main mock tests (3 per week) under strict timed conditions. Analyze each mock test thoroughly to eliminate repeated errors.

  • Target JEE Advanced: After the JEE Main attempts in early 2027, shift focus entirely to JEE Advanced PYQs and challenging, multi-concept problems, taking at least 2 JEE Advanced mock tests per week.

A detailed subject-wise study plan and additional tips on effective JEE preparation starting from Class 11 can be found here: https://engineering.careers360.com/articles/jee-preparation-from-class-11

The last 30 days before the JEE Main exam should be dedicated entirely to revision, practice, and error analysis, shifting focus away from learning new concepts.

Here is a concise, 30-day study plan to maximize your score:

1. Revision Strategy (Weeks 1-3)

  • Prioritize High-Weightage Topics: Spend 70% of your revision time reviewing the most scoring and frequently tested chapters (e.g., Modern Physics, Chemical Kinetics, p-Block elements, Vectors & 3D Geometry). Use your short notes and flashcards for quick review, focusing on formulas, key mechanisms, and definitions.

  • Physics & Maths: Master all formulas and derivations. Practice at least 20 numerical problems daily, emphasizing speed and calculation accuracy.

  • Chemistry: Dedicate 50% of your Chemistry time to Inorganic (NCERT-based) and Organic (name reactions, reagents, mechanisms) concepts.

2. Mock Tests & Analysis (Daily)

  • Daily Mock Test: Solve one full-length JEE Main Mock Test every day (3 hours) under strict exam conditions (9 AM–12 PM or 3 PM–6 PM).

  • Error Analysis (Crucial): Immediately after the test, spend 2-3 hours analyzing your performance:

    • Identify every incorrect or unattempted question.

    • Determine the reason for the error (Conceptual mistake, calculation error, or time pressure).

    • Revisit the concept from your notes/NCERT text to correct the mistake permanently.

3. Final Week Focus (Last 7 Days)

  • Stop Learning New Topics: Absolutely avoid picking up new, complex chapters.

  • PYQ Sprint: Revisit only the last 3 years' JEE Main Previous Year Questions (PYQs). Mark any previously incorrect questions and solve them again.

  • Mindset: Focus on maintaining confidence, getting proper sleep, and using the revision breaks for physical activity to keep your mind fresh.

You can find more detailed subject-wise tips and psychological strategies here: https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-preparation-tips

The most effective way to prepare for JEE Main 2026 is by focusing on the most important Previous Year Question Papers (PYQs), which highlight high-weightage and frequently repeated questions across Physics, Chemistry, and Mathematics. Since the exam strongly tests NCERT concepts, mastering these PYQs is essential for predicting the question pattern and improving your time management. https://engineering.careers360.com/articles/jee-mains-chapterwise-pyq-previous-year-questions-solutions-pdf

Hello

If you need a single book or previous year question, so that you can practice from them and revise the most important concepts well, you can download the book in the pdf form by clicking on the link I am attaching below, you just need to click on the link and after that by log in or sign in you can download the pdf and practice from there.

PYQ's BOOK

Hello,

With a 99.5 percentile in JEE Mains, you generally come in the range of All India Rank of 4500 and 7500. The exact rank can vary based on the total number of candidates, the difficulty of the exam, and the normalization process for that session. Here in this article you will find all about the JEE Main cutoff.

I hope it will clear your query!!