जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in Hindi) - राउंड 6 सीट आवंटन (जारी)
  • लेख
  • जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in Hindi) - राउंड 6 सीट आवंटन (जारी)

जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in Hindi) - राउंड 6 सीट आवंटन (जारी)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 29 Jul 2025, 11:18 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in Hindi) - जोसा काउंसलिंग के तहत एनआईटी+ सिस्टम में आवंटित एनआईटी+ संस्थानों में सीट वापसी / अंतिम रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 23 से 27 जुलाई, 2025 तक थी। वहीं आवंटित एनआईटी+ सिस्टम संस्थानों में अंतिम प्रवेश की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 तक थी। इससे पहले सीट आवंटन प्राधिकरण ऑनलाइन मोड में जोसा 2025 राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 16 जुलाई 2025 को कर दी गई। राउंड 6 लिंक के लिए JoSAA 2025 सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध थी। JoSAA राउंड 6 सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना था।
जोसा राउंड 6 सीट आवंटन की जांच करें

This Story also Contains

  1. जोसा काउंसलिंग 2025 तिथियां (JoSAA Counselling 2025 Dates in hindi)
  2. जोसा काउंसलिंग 2025 - प्रक्रिया और इसमें शामिल चरण
  3. जोसा काउंसलिंग 2025 सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज: एनआईटी, जीएफटीआई और आईआईआईटी के लिए
  4. जोसा 2025 में PwD उम्मीदवारों के लिए भौतिक सत्यापन प्रक्रिया और तिथि सीमा के लिए महत्वपूर्ण सूचना (Important Notice for Physical Verification Process and Date Ranges for PwD Candidates in JoSAA 2025)
जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in Hindi) - राउंड 6 सीट आवंटन (जारी)
जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA 2025 counselling in Hindi)

इससे पहले संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 3 की शुरुआत 2 जुलाई से की। प्राधिकरण ने 2 जुलाई, 2025 को JoSAA 2025 राउंड 3 सीट आवंटन की घोषणा कर दी थी। उम्मीदवार 2 जुलाई से 4 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा राउंड 3 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई थी। शुल्क भुगतान से संबंधित समस्याओं का समाधान 5 जुलाई तक किया गया।
आईआईटी के लिए अभिविन्यास और कक्षा प्रारंभ संशोधित कार्यक्रम की जांच करें

इससे पहले संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने 25 जून 2025 को जोसा 2025 राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा कर दी थी। प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर राउंड 2 जोसा 2025 सीट आवंटन लिंक सक्रिय कर दिया था। सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। राउंड 2 के लिए JoSAA सीट आवंटन हेतु शुल्क भुगतान और दस्तावेज़ अपलोड की अंतिम तिथि 29 जून, 2025 थी।

UPES B.Tech Admissions 2026

Ranked #43 among Engineering colleges in India by NIRF | Highest Package 1.3 CR , 100% Placements

Amrita University B.Tech 2026

Recognized as Institute of Eminence by Govt. of India | NAAC ‘A++’ Grade | Upto 75% Scholarships

जोसा आधिकारिक वेबसाइट देखें-

1750852707806

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर काउंसलिंग राउंड के लिए संशोधित JoSAA 2025 महत्वपूर्ण तिथियां अपलोड कर दी है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा राउंड 1 भुगतान की अंतिम तिथि से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई। साथ ही अभ्यर्थियों के प्रश्नो का उत्तर 24 जून तक दिया गया।

इससे पहले प्राधिकरण ने राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग (इच्छा प्रस्तुत करना, दस्तावेज अपलोड करना, शुल्क भुगतान) की अंतिम तिथि 22 जून 2025 (रविवार) को शाम 5 बजे तक बढ़ा दी थी। पहले उम्मीदवार 18 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते थे। जोसा 2025 के आगामी राउंड के लिए संशोधित शेड्यूल नीचे लेख में देख सकते हैं।

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जोसा 2025 राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा 14 जून को कर दी गई। प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर राउंड 1 के लिए जोसा 2025 सीट आवंटन लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से जोसा सीट आवंटन परिणाम अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से देख सकते हैं। इससे पहले, जोसा द्वारा 9 जून 2025 को राउंड 1 जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (JoSAA mock seat allotment result in hindi) जारी किया गया था। प्राधिकरण ने राउंड 1 के लिए 8 जून, 2025 को JoSAA 2025 पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया समाप्त कर दी थी। प्राधिकरण द्वारा 3 जून को शाम 5 बजे से जोसा 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया था। प्राधिकरण ने जोसा 2025 काउंसलिंग (JoSAA 2025 Counselling in hindi) के लिए वेबसाइट अपडेट कर दी है।
जोसा काउंसलिंग ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक चेक करें।
जोसा 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर जाएं

इससे पहले, राउंड 2 के लिए जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (JoSAA mock seat allotment result in hindi) आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर 11 जून को जारी किया गया था।
प्राधिकरण ने जोसा 2025 मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक (JoSSA 2025 mock seat allotment result link in hindi) आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी कर दी है।

प्राधिकरण आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफ़टीआई में एडमिशन के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर जोसा काउंसलिंग 2025 आयोजित करता है। काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होती है। प्राधिकरण द्वारा जोसा काउंसलिंग ब्रोशर तथा डेट्स जारी कर दी गई है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने बीटेक एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की है।
जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें

लेटेस्ट: प्राधिकरण ने जोसा सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है तथा साथ ही जोसा ने केवल एनआईटी+ प्रणाली के लिए राज्यवार सत्यापन केंद्र जारी कर दिये है। प्राधिकरण द्वारा जेईई एडवांस रिजल्ट 2 जून को जारी कर दिया गया है।

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग जेईई मेन और जेईई एडवांस में उम्मीदवार की रैंक, उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता पर आधारित होती है। IIT, IIIT, NIT और GFTI में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम रैंक जानने के लिए जोसा कटऑफ जानना महत्वपूर्ण है। रैंक जितनी अधिक होगी, संस्थान और पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।

जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counseling in hindi) के लिए पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों को एनआईटी+ सिस्टम के विभिन्न संस्थानों/शैक्षणिक कार्यक्रमों में विशेष पात्रता/प्रतिबंध जानने के लिए जोसा पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है।
आईआईटी जेईई एडवांस 2025 क्वेस्चन पेपर देखें

जोसा मॉक सीट आवंटन परिणाम (JoSAA seat allotment result in hindi) पूरा शेड्यूल नीचे तालिका में देखें। जोसा सीट आवंटन के परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। JoSAA 2025 के लिए सीट आवंटन की घोषणा जोसा 2025 काउंसलिंग (JoSAA 2025 counseling in hindi) के प्रत्येक दौर के बाद की जाएगी। प्राधिकरण जोसा 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है।

जोसा काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया जेईई मेन और जेईई एडवांस में उम्मीदवार की रैंक, उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता पर आधारित होगी। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गयी है। जो छात्र जेईई मेन अर्हता प्राप्त करते हैं, वे एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जबकि जेईई एडवांस्ड अर्हता प्राप्त करने वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट तथा इस लेख के माध्यम से जोसा 2025 शेड्यूल विस्तार से देख सकते हैं।

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आधिकारिक वेबसाइट पर जोसा 2025 सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा। अभ्यर्थी जोसा सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग 2025 की अंतिम तिथि से पहले आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे। जोसा 2025 काउंसलिंग में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, दस्तावेज़ सत्यापन और सीटों की स्वीकृति शामिल होगी।

अधिकारी आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई के लिए जोसा कटऑफ भी जारी करेंगे। कटऑफ जांचने का सीधा लिंक इस पेज पर उपलब्ध होगा। सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखना और जोसा 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया से अपडेट रहना महत्वपूर्ण है।

श्रेणीवार टॉप 20 परसेंटाइल 2023 और 2024 देखें

जोसा काउंसलिंग 2025 तिथियां (JoSAA Counselling 2025 Dates in hindi)

उम्मीदवार नीचे दी गयी तालिका मेन जोसा काउंसलिंग 2025 डेट (josaa counselling 2025 date in hindi) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जोसा 2025 तिथियां (JoSAA 2025 Dates in hindi)

इवेंट

डेट

जेईई (मेन) 2025 परिणाम तिथि

17 अप्रैल, 2025

जेईई (एडवांस्ड) 2025 परिणाम घोषित होने की तिथि

2 जून, 2025

जोसा के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का पंजीकरण/विकल्प भरना शुरू

3 जून, 2025

जोसा सीट स्वीकृति शुल्क का पूर्व भुगतान शुरू

3 जून, 2025

योग्य उम्मीदवारों के लिए एएटी 2025 चयन प्रक्रिया शुरू

8 जून, 2025

मॉक सीट आवंटन का प्रदर्शन – 1

9 जून, 2025

मॉक सीट आवंटन का प्रदर्शन – 2

11 जून, 2025

पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि; सिस्टम विकल्पों को लॉक करना

12 जून, 2025

जोसा सीट स्वीकृति शुल्क का पूर्व भुगतान समाप्त होने की तिथि

12 जून, 2025

जोसा द्वारा डेटा मिलान और सत्यापन

13 जून, 2025

राउंड 1

सीट आवंटन – राउंड 1

14 जून, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (राउंड 1)

14 से 22 जून, 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1)

14 से 22 जून, 2025

भुगतान की अंतिम तिथि से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान
23 जून, 2025

प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (राउंड 1)

24 जून, 2025

राउंड 2

सीट आवंटन – राउंड 2

25 जून, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (राउंड 2)

25 से 29 जून, 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 2)

29 जून, 2025

शुल्क भुगतान समस्या का समाधान
30 जून, 2025

प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (राउंड 2)

1 जुलाई, 2025

सीट वापसी/सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने की शुरुआत (राउंड 2)
26 से 30 जून, 2025
विदड्रॉ संबंधी प्रश्न का उत्तर देने का अंतिम दिन
1 जुलाई, 2025
राउंड 3

सीट आवंटन – राउंड 3

2 जुलाई, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (राउंड 3)

2 से 4 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 3)

4 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान, यदि कोई हो / प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि
5 जुलाई, 2025
सीट वापसी की शुरुआत / सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलना (राउंड 3)
2 से 4 जुलाई, 2025
विदड्रॉ संबंधी प्रश्न का उत्तर देने का अंतिम दिन
5 जुलाई, 2025
राउंड 4

सीट आवंटन – राउंड 4

6 जुलाई, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (राउंड 4)

6 से 9 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 4)

9 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान का समाधान
10 जुलाई, 2025

सीट वापसी/सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने की शुरुआत (चौथा चरण)
7 से 9 जुलाई, 2025

विदड्रॉ संबंधी प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (चौथा चरण)

10 जुलाई, 2025

राउंड 5

सीट आवंटन – राउंड 5

11 जुलाई, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (राउंड 5)

11 जुलाई से 14 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 5)

14 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान का समाधान
15 जुलाई, 2025
सीट वापसी/सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने की शुरुआत (राउंड 5)
12 से 14 जुलाई, 2025

प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (राउंड 5)

15 जुलाई, 2025

राउंड 6 – केवल आईआईटी के लिए

अंतिम सीट आवंटन (राउंड 6 - केवल आईआईटी के लिए)

16 जुलाई, 2025

ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ अपलोड / प्रतिक्रिया (आईआईटी के लिए अंतिम राउंड)

16 से 20 जुलाई, 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (आईआईटी के लिए अंतिम राउंड)

20 जुलाई, 2025

प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (आईआईटी के लिए अंतिम राउंड)

21 जुलाई, 2025

एनआईटी+ सिस्टम शुरू

एनआईटी+ प्रणाली के लिए सीट वापसी / अंतिम प्रवेश प्रक्रिया शुरू

16 से 22 जुलाई, 2025

आवंटित एनआईटी+ संस्थानों में सीट वापसी / अंतिम रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि

23 से 27 जुलाई, 2025

आवंटित एनआईटी+ सिस्टम संस्थानों में अंतिम प्रवेश की अंतिम तिथि

28 जुलाई, 2025


जोसा काउंसलिंग 2025 - प्रक्रिया और इसमें शामिल चरण

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में सीटें आवंटित करने के लिए जोसा काउंसलिंग आयोजित करता है। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) आईआईटी में सीट आवंटन के लिए नीतियां बनाता है जबकि केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई के लिए नीतियां बनाता है। जोसा एक परामर्श प्राधिकरण है जिसमें जेएबी और सीएसएबी के प्रतिनिधि शामिल हैं और प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करते हैं।

जो छात्र जेईई मेन 2025 और/या जेईई एडवांस 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, वे जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में पंजीकरण करना होगा और अपनी पसंद भरनी होगी। जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए विस्तृत प्रक्रिया नीचे वर्णित है

  • जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण

  • च्वाॅइस भरना और च्वाॅइस लॉक करना

  • मॉक सीट आवंटन

  • सीट आवंटन परिणाम की घोषणा

  • सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान

  • रिपोर्टिंग केंद्रों पर उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग

  • आवंटित संस्थान द्वारा प्रवेश की पुष्टि

JEE Main 2026: Preparation Tips & Study Plan
Download the JEE Main 2026 Preparation Tips PDF to boost your exam strategy. Get expert insights on managing study material, focusing on key topics and high-weightage chapters.
Download EBook

चरण 1- जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण : छात्रों को जोसा 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया में जेईई मेन 2025 पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्रदान करके ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना शामिल है। छात्र इस चरण में अपना पासवर्ड और संपर्क विवरण भी संशोधित कर सकते हैं।

चरण 2- जोसा च्वाॅइस फिलिंग और चॉइस लॉक करना: पंजीकरण पूरा करने के बाद, छात्रों को लॉग इन करना होगा और अपनी प्राथमिकताओं के क्रम में कॉलेजों के अपने विकल्प भरने होंगे। जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए विकल्प भरने पर विचार करने के लिए निर्धारित समय अंतराल के भीतर विकल्प भरना होगा। छात्रों को अपनी पसंद भरने और लॉक करने के लिए दस दिनों का समय प्रदान किया जाता है।

चरण 3- मॉक सीट आवंटन : मॉक सीट आवंटन छात्रों को यह समझने में मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है कि उन्हें अपनी पसंद के आधार पर कौन से कॉलेज मिल सकते हैं। छात्र जोसा मॉक सीट आवंटन के आधार पर अपने भरे हुए विकल्पों को संशोधित भी कर सकेंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि विकल्प लॉक करने और विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद उन्हें विकल्पों में संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चरण 4- जोसा सीट आवंटन परिणाम : प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर जोसा सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा। जोसा काउंसलिंग 2025 की सीट आवंटन स्थिति की जांच करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

छात्रों के पास या तो आवंटित सीटों को स्वीकार करने का विकल्प है जिसके बाद वे अगले दौर में भाग नहीं ले पाएंगे या फिर अगले राउंड में भाग लेने की इच्छा का विकल्प होगा या अगले राउंड में भाग न लेने के निर्णय के साथ आवंटित सीट को छोड़ देने का विकल्प होगा।

चरण 5- सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और अनंतिम सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करें : जिन छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी उन्हें अपना सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को अपना सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। जोसा 2025 काउंसलिंग का आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में 35,000 रुपये (आरक्षित वर्ग के लिए 15,000 रुपये) का भुगतान करना होगा। जोसा काउंसलिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

चरण 6- रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्टिंग : उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रिपोर्टिंग केंद्रों पर जाना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ जेरॉक्स प्रतियों के दो सेट ले जाने होंगे। इन रिपोर्टिंग केंद्रों के अधिकारी मूल दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और ज़ेरॉक्स प्रतियां जमा करेंगे। छात्रों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद पावती पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवंटन पत्र में निर्दिष्ट तिथियों के भीतर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। रिपोर्टिंग केंद्रों पर जाने के दौरान आवश्यक सभी दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी गई है।

जोसा काउंसलिंग 2025 सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज: एनआईटी, जीएफटीआई और आईआईआईटी के लिए

जेईई मेन 2025 पंजीकरण में अपलोड किए गए पासपोर्ट आकार के समान तीन पासपोर्ट आकार के फोटो

  • प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र

  • कैंडिडेट अंडरटेकिंग

  • सीट स्वीकृति के लिए एसबीआई के ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा शुल्क भुगतान का प्रमाण (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 15,000 रुपये और अन्य के लिए 35,000 रुपये)।

  • जेईई मेन 2025 स्कोर कार्ड

  • जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट या जन्मतिथि का प्रमाण

  • 12वीं कक्षा (या समकक्ष) की मार्कशीट और पास प्रमाणपत्र

  • फोटो पहचान पत्र

  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • ओसीआई प्रमाणपत्र या पीआईओ कार्ड (यदि लागू हो)

  • सीट आवंटन के लिए भरे गए विकल्पों का प्रिंट आउट लें

VIT - VITEEE 2026

National level exam conducted by VIT University, Vellore | Ranked #16 by NIRF for Engg. | NAAC A++ Accredited

Jain University B.Tech Admissions 2026

100% Placement Record | Highest CTC 54 LPA | NAAC A++ Accredited | Ranked #62 in India by NIRF Ranking 2025 | JEE & JET Scores Accepted

जोसा काउंसलिंग 2025 दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवश्यक: आईआईटी के लिए

  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर

  • जेईई एडवांस 2025 पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए पासपोर्ट आकार के फोटो के समान दो पासपोर्ट आकार के फोटो

  • अभ्यर्थी द्वारा अंडरटेकिंग

  • SBI के ई-चालान या नेट बैंकिंग द्वारा सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान का प्रमाण (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 15,000 रुपये और अन्य के लिए 35,000 रुपये)।

  • वैध फोटो पहचान पत्र

  • जेईई एडवांस 2025 एडमिट कार्ड

  • जन्मतिथि का प्रमाण (10वीं कक्षा की मार्कशीट)

  • 12वीं कक्षा (या समकक्ष) की मार्कशीट और पास प्रमाणपत्र

  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • PwD के लिए प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • उम्मीदवारों और माता-पिता का पासपोर्ट (विदेशी नागरिकों के लिए) या ओसीआई प्रमाणपत्र या पीआईओ कार्ड (यदि लागू हो)

  • डीएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • सीट आवंटन के लिए पंजीकरण सह लॉक किए गए विकल्प

चरण 7- प्रवेश की पुष्टि: छात्रों को अंततः प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि सीट आवंटन पत्र में उल्लिखित होगी। छात्रों को निर्दिष्ट तिथियों के भीतर आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

जोसा 2025 में PwD उम्मीदवारों के लिए भौतिक सत्यापन प्रक्रिया और तिथि सीमा के लिए महत्वपूर्ण सूचना (Important Notice for Physical Verification Process and Date Ranges for PwD Candidates in JoSAA 2025)

पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को संस्थान के चयन के विकल्प के साथ लंबी अवधि के लिए अनुमति दी जाएगी जहां वे अपनी पीडब्ल्यूडी स्थिति के भौतिक सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना चाहते हैं।

भौतिक सत्यापन: आईआईटी के लिए

  • भौतिक सत्यापन प्रक्रिया जोसा 2025 च्वाॅइस फिलिंग (JoSAA 2025 choice filling in hindi) के पहले दिन से शुरू होगी और जोसा 2025 के काउंसलिंग राउंड तक जारी रहेगी।

  • प्रत्येक जेईई (एडवांस्ड) 2025 योग्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को काउंसलिंग राउंड के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसमें उन्हें एक सीट आवंटित की जाती है (यदि कोई हो), ऐसा न करने पर आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

  • उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचने से पहले उन्हें जोसा 2025 पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

  • उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचने से पहले जोसा 2025 पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का उपयोग करके किसी एक आईआईटी (भौतिक सत्यापन के लिए), तिथि, साथ ही समय (एफएन/एएन) चुनना होगा।

  • सत्यापन निम्नलिखित दो अंतरालों में से एक में किया जा सकता है:

  • अंतराल 1: च्वाॅइस फिलिंग के पहले 10 दिनों के दौरान।

  • अंतराल 2: वास्तविक काउंसलिंग राउंड के दौरान: पीडब्ल्यूडी श्रेणी का लाभ पाने के इच्छुक प्रत्येक उम्मीदवार को काउंसलिंग राउंड के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसमें उन्हें सीट आवंटित की जाती है (यदि कोई हो)।

भौतिक सत्यापन: एनआईटी+सिस्टम के लिए

  • भौतिक सत्यापन प्रक्रिया जोसा 2025 च्वाॅइस फिलिंग के पहले दिन से शुरू होगी और जोसा 2025 के काउंसलिंग राउंड तक जारी रहेगी। प्रत्येक जेईई (मेन) 2025 योग्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को काउंसलिंग राउंड के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक होगा। जिसमें उन्हें एक सीट आवंटित की जाती है (यदि कोई हो), ऐसा न करने पर आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

  • उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचने से पहले जोसा 2025 पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

  • उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन के लिए आने से पहले जोसा 2025 पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का उपयोग करके एनआईटी+ सिस्टम (भौतिक सत्यापन के लिए), तिथि, साथ ही समय (एफएन/एएन) में एक रिपोर्टिंग केंद्र चुनना होगा।

  • सत्यापन निम्नलिखित दो अंतरालों में से एक में किया जा सकता है:

  • अंतराल 1: च्वाॅइस फिलिंग के पहले 10 दिनों के दौरान।

  • अंतराल 2: वास्तविक काउंसलिंग राउंड के दौरान: पीडब्ल्यूडी श्रेणी का लाभ पाने के इच्छुक प्रत्येक उम्मीदवार को काउंसलिंग राउंड के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसमें उन्हें सीट आवंटित की जाती है (यदि कोई हो)।
    PwD उम्मीदवारों की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया का विवरण देखें

JEE Main Syllabus: Subjects & Chapters
Select your preferred subject to view the chapters

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: जोसा 2025 काउंसलिंग के लिए कौन पात्र है?
A:

सभी जेईई मेन/जेईई एडवांस योग्य उम्मीदवार जोसा 2025 काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे, बशर्ते वे संबंधित कटऑफ को पूरा करें और जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करें।

Q: जोसा काउंसलिंग 2025 की तारीखें क्या हैं?
A:

अधिकारी जोसा 2025 काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी गई है। इस लेख में जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल देखें

Q: जोसा 2025 आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A:

जोसा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in है।

Q: मैं जोसा 2025 के लिए कब पंजीकरण कर सकता हूं?
A:

जोसा 2025 पंजीकरण 3 जून से शुरू कर दिया गया। अंतिम तिथि 12 जून थी।

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Ongoing Dates
HITSEEE Application Date

5 Nov'25 - 22 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SMIT Online Test Application Date

15 Nov'25 - 12 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SNUSAT Application Date

19 Nov'25 - 31 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Biostatistics
Via Indian Institute of Technology Bombay
Programming Basics
Via Indian Institute of Technology Bombay
C-Based VLSI Design
Via Indian Institute of Technology Guwahati
MERN Stack Developer
Via Indian Institute of Technology Kanpur
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JEE Main

On Question asked by student community

Have a question related to JEE Main ?

Hello,
Choosing CSBS engineering at Techno Main Salt Lake for the 2026 session can be a good option. The CSBS course focuses on both computer science and business skills, which helps students become job-ready for roles in technology, analytics, and management-related fields.

The placement performance for this branch is generally good. Students usually receive offers from software companies, IT services, product-based companies, and analytics firms. The usual salary range is around four to six lakh per year, and higher packages are possible for skilled students.

The academic fee for the CSBS program, excluding hostel charges, is typically between three to four lakh for the full four-year course, though it may change slightly depending on the year.

If you are unsure about your entrance exam rank, you may still get admission depending on counselling rounds and seat availability. If you are interested in computers, programming, logical thinking, and learning business-related subjects along with technology, CSBS can be a suitable and practical choice for your future.
Hope this helps you.

Hello,

The session 1 of JEE mains exam is starting from January 21 to 30, 2026 and session 2 from April 2 to 9, 2026. The format for this examination is computer based. This prestigious engineering examination conducted by National Testing Agency is a first step towards getting an admission in one the IIT's, later through JEE Advanced.

https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-exam-dates

Thank you.

Hello,

You can access the JEE Main 2026 sample papers (Physics, Chemistry, and Mathematics) with answer keys from the mentioned link below:

https://engineering.careers360.com/articles/jee-main-sample-papers

Hope it helps.

Hello,
If you mistakenly registered as a General category candidate for JEE Mains 2026, but you actually belong to OBC-NCL, you cannot change the category unless the correction window specifically allows category correction. The National Testing Agency (NTA) sometimes provides the option to edit category during the correction window, but this is not guaranteed every year.

If category correction is allowed, you can upload your valid OBC-NCL certificate and update your category. If the correction window does not allow changing the category, then you will have to appear as a General category candidate for that attempt and will not be able to claim OBC-NCL reservation benefits for that session.

Make sure to keep checking the official correction notice to see which fields can be edited.
Hope this helps you.

Hello,
If you mistakenly entered your serial number instead of your admission number during JEE Mains registration, you do not need to worry. NTA mainly verifies your identity through your name, date of birth, school details, photographs, and other documents. The admission number is not used for eligibility verification, so this mistake usually does not cause any issue.
If the correction window opens and allows editing of personal details, you can correct it. If the field is non-editable, you can leave it as it is because it will not affect your exam, admit card, or result. Just make sure all other details are correct.
Hope this helps you.