जेएसी दिल्ली 2020 (JAC Delhi 2020 in Hindi)
  • लेख
  • जेएसी दिल्ली 2020 (JAC Delhi 2020 in Hindi)

जेएसी दिल्ली 2020 (JAC Delhi 2020 in Hindi)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Team Careers360Updated on 28 May 2020, 08:39 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

जेएसी दिल्ली 2020 - जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग कमिटी, दिल्ली के सभी भाग लेने वाले संस्थानों में B.Tech कार्यक्रम के लिए JAC दिल्ली 2020 एडमिशन प्रक्रिया का आयोजन करेगी। जेएसी दिल्ली 2020 एप्लीकेशन फॉर्म मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेएसी दिल्ली 2020 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले जेएसी दिल्ली 2020 की पात्रता मानदंड की जांच करने की सलाह दी जाती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जेएसी दिल्ली 2020 के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और प्रवेश विशुद्ध रूप से बी.टेक पाठ्यक्रमों के लिए जेईई मेन पेपर 1 के अंकों और बी.आर्क पाठ्यक्रमों के लिए पेपर 2 के आधार पर होगा। अधिकारी पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर जेएसी दिल्ली 2020 की एक मेरिट सूची तैयार करेंगे। अंतिम सीट आवंटन मेरिट सूची, सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों द्वारा लॉक किए गए विकल्पों के आधार पर किया जाएगा। जेएसी दिल्ली 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

जेएसी दिल्ली 2020 (JAC Delhi 2020 in Hindi)
जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग

JAC दिल्ली 2020 को चार भाग लेने वाले संस्थानों- DTU, IGDTUW, NSUT और IIIT-D द्वारा प्रस्तावित B.Tech और B.Arch पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।


जेएसी दिल्ली क्विक फैक्ट्स 2020

विवरण

व्यौरा

एडमिशन प्रक्रिया का नाम

जॉइंट एडमिशन कॉउंसलिंग, दिल्ली

प्रसिद्ध नाम

JAC दिल्ली

संचालक

जॉइंट एडमिशन कॉउंसलिंग कमिटी, दिल्ली

परीक्षा का स्तर

अंडरग्रेजुएट

एडमिशन का आधार

JEE मेन 2020 स्कोर


जेएसी दिल्ली 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली 2020 की महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर रखने की सलाह दी जाती है ताकि वे पंजीकरण की अंतिम तिथि जैसी किसी भी प्रमुख समय सीमा ना भूले। जेएसी दिल्ली की महत्वपूर्ण तिथियों में 2020 में प्रक्रिया के प्रमुख अनुप्रयोग और प्रवेश कार्यक्रम शामिल हैं। प्रवेश प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानने के लिए निम्न तालिका को संदर्भित किया जा सकता है।


जेएसी दिल्ली महत्वपूर्ण तिथियाँ 2020

कार्यक्रम

तिथियां (संभावित )

पंजीकरण और चॉइस फीलिंग

मई, 2020 के अंतिम सप्ताह में

पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

जून, 2020 के तीसरे सप्ताह में

पंजीकरण और चॉइस फीलिंग की अंतिम तिथि

जून, 2020 के तीसरे सप्ताह में

सीट आवंटन की परिणाम घोषणा - राउंड 1

जून, 2020 के चौथे सप्ताह में

सीट आवंटन की परिणाम घोषणा - राउंड 2

जुलाई, 2020 के पहले सप्ताह में

सीट आवंटन की परिणाम घोषणा - राउंड 3

जुलाई, 2020 के तीसरे सप्ताह में

सीट आवंटन की परिणाम घोषणा - राउंड 4

जुलाई, 2020 के चौथे सप्ताह में

स्पॉट राउंड पंजीकरण

जुलाई, 2020 के चौथे सप्ताह में

स्पॉट राउंड के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करना

अगस्त, 2020 के पहले सप्ताह में

NSUT और DTU के लिए विशेष राउंड

अगस्त, 2020 के दूसरे सप्ताह में


जेएसी दिल्ली एडमिशन प्रक्रिया 2020

NSUT, IGDTUW और DTU में B.Tech पाठ्यक्रमों के लिए JAC दिल्ली की IGDTUW में B.Arch में प्रवेश प्रक्रिया का आधार जानने के लिए निम्न तालिका को संदर्भित किया जा सकता है;


जेएसी दिल्ली 2020 एडमिशन मानदंड

विवरण

एडमिशन मानदंड

NSUT, DTU और IGDTUW में B.Tech पाठ्यक्रमों में प्रवेश

जेईई मेन 2020 पेपर I में रैंक के आधार पर

IGDTUW में B.Arch पाठ्यक्रम में प्रवेश

जेईई मेन 2020 पेपर II में रैंक के आधार पर

IIIT-D में एडमिशन

जेईई मेन 2020 पेपर I में प्राप्त प्रतिशत अंक और ओलंपियाड, स्पोर्ट्स, नेशनल टैलेंट सर्च आदि में उपलब्धियों के लिए बोनस अंक के आधार पर।


जेएसी दिल्ली पात्रता मानदंड 2020

उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले जेएसी दिल्ली 2020 की न्यूनतम पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए। जेएसी दिल्ली पात्रता मानदंड 2020 न्यूनतम मानक या शर्तें हैं जिन्हें अंतिम सीट आवंटन के पात्र होने के लिए उम्मीदवार को पूरा करना होगा। जेएसी दिल्ली 2020 की पात्रता मानदंडों के बारे में जानने के लिए दी गई तालिका को संदर्भित किया जा सकता है।


जेएसी दिल्ली 2020 पात्रता मानदंड

विवरण

NSUT, IGDTUW और DTU में B.Tech

IIIT-D में B.Tech

IGDTUW में B.Arch

योग्यता परीक्षा

उम्मीदवारों को सीबीएसई, सीआईएससीई या समकक्ष परीक्षा द्वारा आयोजित 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्मीदवारों को सीबीएसई, सीआईएससीई या समकक्ष परीक्षा द्वारा आयोजित 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्मीदवारों को सीबीएसई, सीआईएससीई या समकक्ष परीक्षा द्वारा आयोजित 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्वालीफाइंग मार्क्स

फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के एग्रीगेट में अभ्यर्थियों के पास 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए और उन्हें सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन लेवल (कोर या इलेक्टिव) में अध्ययन के विषय के रूप में अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना चाहिए।

जेईई मेन 2020 रैंक (पेपर I) वाले उम्मीदवार बी.टेक के पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। बेशक, बशर्ते वह प्रत्येक विषय में अलग-अलग उत्तीर्ण हो।


उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित सहित सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के कुल अंकों में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए और योग्यता परीक्षा में गणित में 80% या उससे अधिक अंक।

जेईई मेन 2020 रैंक (पेपर I) वाले उम्मीदवार पात्र होंगे।

उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कम से कम 50% कुल अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की होगी और 10 + 2 स्तर की परीक्षा के कुल अंकों में कम से कम 50% या गणित के साथ 10 + 3 डिप्लोमा परीक्षा अनिवार्य विषय के रूप में उत्तीर्ण की होगी। एग्रीगेट में कम से कम 50% अंक।

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2020 (पेपर II) परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पात्र होंगे।


प्रवेश परीक्षा

JEE मेन 2020 पेपर I

JEE मेन 2020 पेपर I

JEE मेन 2020 पेपर II

आयु सीमा

उम्मीदवारों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।


क्षेत्र- यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को क्षेत्र के आधार पर दो श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा- दिल्ली क्षेत्र के उम्मीदवार और बाहरी दिल्ली क्षेत्र के उम्मीदवार।


दिल्ली क्षेत्र के उम्मीदवार- दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीटी के भीतर स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / संस्थान से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली क्षेत्र के लिए ही माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों के लिए 85% सीटें उपलब्ध हैं।

दिल्ली क्षेत्र के बाहर के उम्मीदवार- दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीटी के बाहर स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / संस्थान से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को केवल बाहरी दिल्ली क्षेत्र के लिए माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों के लिए 15% सीटें उपलब्ध हैं।


जेएसी दिल्ली 2020 का आरक्षण मानदंड

श्रेणी

प्रतिशत

SC

15 %

ST

7.5 %

OBC- NCL

27%


इसके अतिरिक्त, उपरोक्त सभी श्रेणियों में रक्षा और पीडब्ल्यूडी उप-श्रेणियों के लिए 5% का क्षैतिज आरक्षण होगा।


जेएसी दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म 2020

जेएसी दिल्ली 2020 की पंजीकरण प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह में संभावित रूप से शुरू होगी। अभ्यर्थी जेएसी दिल्ली 2020 के लिए ऑनलाइन मोड में पंजीकरण कर सकेंगे। जेएसी दिल्ली 2020 की आवेदन प्रक्रिया में शुल्क का भुगतान, पंजीकरण, च्वाइस लॉकिंग और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने जैसे कदम शामिल होंगे। उम्मीदवार जेएसी दिल्ली 2020 एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए दिए गए चरणों का उल्लेख कर सकते हैं।


जेएसी दिल्ली 2020 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कदम

चरण 1: शुल्क का भुगतान- सभी आवेदकों को जेएसी दिल्ली 2020 के लिए 1500 रुपये (अधिक लेनदेन शुल्क) के पंजीकरण-सह-परामर्श शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन 2020 आवेदन संख्या और भुगतान प्रक्रिया आरंभ करने के लिए जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करना होगा।

चरण 2: पंजीकरण- शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “नया पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी-

  • जेईई (मेन ) 2020 आवेदन संख्या

  • जन्म की तारीख

  • राष्ट्रीयता

  • परिणाम की स्थिति: 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण उत्तीर्ण या (10 + 3) डिप्लोमा परीक्षा में उत्तीर्ण उत्तीर्ण (केवल बी आर्क में प्रवेश के लिए)।

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी

  • बैंक खाता विवरण

  • अन्य आवश्यक विवरण

सभी विवरण दर्ज करने के बाद, उम्मीदवारों को एक पासवर्ड सेट करना होगा और एक सुरक्षा प्रश्न चुनना होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवार की जेईई मेन 2020 आवेदन संख्या को उम्मीदवारों के उपयोगकर्ता आईडी के रूप में माना जाएगा। सफल पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा। प्रवेश के समय माता-पिता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना होगा।

चरण 3: लॉगिन विकल्प भरें- पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को जेईई मेन 2020 आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवार के खाते में प्रवेश करना होगा और संस्थानों और पाठ्यक्रमों के अपने पसंदीदा विकल्पों को भरना होगा। उम्मीदवारों को सीट आवंटन की संभावना बढ़ाने के लिए अधिकतम विकल्प भरने की सलाह दी जाती है।

चरण 4: चॉइस लॉकिंग- अगले चरण में, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश विकल्पों को लॉक करना होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प उस विशेष दौर के पूरा होने के बाद स्वचालित रूप से लॉक हो जाएंगे।

चरण 5: आवेदन फॉर्म जमा करना- अंतिम चरण में, उम्मीदवारों को अपना फॉर्म जमा करना होगा और फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।


यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को प्रत्येक दौर की शुरुआत में पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी लेकिन बाद के दौर में पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार पिछले दौर में अन्य उम्मीदवारों को आवंटित सीटों का दावा करने के लिए पात्र नहीं होंगे।


जेएसी दिल्ली मेरिट लिस्ट 2020

परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारी योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा सुरक्षित अंकों के आधार पर जेएसी दिल्ली 2020 मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। NSUT, IGDTUW और DTU के लिए कोई अलग मेरिट सूची तैयार नहीं की जाएगी और अनंतिम आवंटन JEE Main 2020 में ऑल इंडिया रैंक के उम्मीदवार के आधार पर किया जाएगा। B.Tech पाठ्यक्रम के लिए, पेपर के स्कोर पर विचार किया जाएगा और B.Arch कोर्स, पेपर II पर विचार किया जाएगा। IIIT दिल्ली के लिए JAC दिल्ली मेरिट लिस्ट 2020 की तैयारी के लिए, पेपर I में अंतिम पर्सेंटाइल स्कोर के साथ-साथ ओलंपियाड, स्पोर्ट्स आदि के लिए बोनस अंकों के साथ विचार किया जाएगा। टाई के मामले में, JEE मेन 2020 में उच्च रैंक वाले उम्मीदवारों को ऊंचा रैंक दिया जाएगा।

IIIT Delhi 2018 की मेरिट लिस्ट- यहां क्लिक करें


जेएसी दिल्ली काउंसलिंग और सीट आवंटन 2020

प्राधिकरण चार ऑनलाइन दौर में जेएसी दिल्ली 2020 की काउंसलिंग आयोजित करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को सीटों, मेरिट सूची और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारों को सीट आवंटित किया जाएगा। अधिकारी JAC दिल्ली काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद सीट आवंटन का परिणाम जारी करेंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया ऑफ़लाइन मोड में की जाएगी और जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी सीट आवंटन की पुष्टि करने के लिए संस्थान में 95,000 रुपये के प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार अपनी आवंटित सीटों से संतुष्ट नहीं हैं तो वे सीट उन्नयन का विकल्प चुन सकते हैं।

काउंसलिंग का स्पॉट राउंड - यह राउंड सीट अपग्रेडेशन प्रक्रिया के बाद खाली होने वाली सीटों और जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2020 के सभी राउंड के लिए आयोजित किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 10, 000 रुपये का स्पॉट राउंड काउंसलिंग शुल्क देना होगा। यह शुल्क वापस करने योग्य और समायोज्य है और यदि उम्मीदवार को इस दौर में सीट आवंटित की जाती है, तो उसे प्रवेश शुल्क के रूप में 85,000 रुपये का भुगतान करना होगा (स्पॉट राउंड शुल्क 10,000 रुपये समायोजित)।

काउंसलिंग का विशेष दौर- काउंसलिंग का यह दौर स्पॉट राउंड के बाद खाली सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा, यदि सीटें खली रह जाती हैं।


सत्यापन के समय आवश्यक दस्तावेज-

  • प्रवेश शुल्क भुगतान की रसीद

  • पंजीकरण फॉर्म विधिवत अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित

  • भरे हुए विकल्पों का प्रिंट आउट लें

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो।

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और जेईई (मुख्य) का स्कोर कार्ड -2020

  • क्वालीफाइंग परीक्षा यानी कक्षा बारहवीं या समकक्ष की अंकतालिका।

  • सीट आवंटन पत्र का प्रिंटआउट।

  • हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा यानी दसवीं कक्षा में दिए गए जन्म प्रमाण पत्र की तारीख।

  • IIIT-D बोनस बिंदु के लिए पात्र होने पर बोनस प्वाइंट दस्तावेज।

  • आरक्षित श्रेणी / उप-श्रेणी प्रमाणपत्र

  • सामान्य / एससी / एसटी / सीडब्ल्यू / ओबीसी / एसजी / टीपी / सीडब्ल्यू / केएम के मामले में मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र मूल।


जेएसी दिल्ली कटऑफ 2020

परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारी सीट आवंटन के प्रत्येक दौर के पूरा होने के बाद जेएसी दिल्ली 2020 की कटऑफ जारी करेंगे। कटऑफ उम्मीदवारों के पाठ्यक्रम और श्रेणी के आधार पर होगा। जेएसी दिल्ली 2020 कटऑफ जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित किया जाता है


पिछले वर्षों के जेएसी दिल्ली कटऑफ

यहां जेएसी दिल्ली के पिछले वर्ष के कटऑफ का संकलन है। जेएसी दिल्ली कटऑफ के पिछले वर्ष के रुझानों को जानने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित तालिकाओं का उल्लेख कर सकते हैं।


जेएसी दिल्ली 2019 कटऑफ

क्रमांक

राउंड

कटऑफ लिंक

1

राउंड 1

यहाँ देखें

2

राउंड 2

यहाँ देखें

3

राउंड 3

यहाँ देखें

4

राउंड 4

यहाँ देखें


जेएसी दिल्ली 2018 कटऑफ


जेएसी दिल्ली कटऑफ 2017

क्रमांक

भाग लेने वाले संस्थान

लिंक

1

DTU कटऑफ

यहाँ देखें

2

IGDTUW कटऑफ

यहाँ देखें

3

IIIT D कटऑफ

यहाँ देखें

4

NSIT कटऑफ

यहाँ देखें

5

प्रत्येक संस्थान में स्पॉट राउंड अंतिम रैंक

यहाँ देखें


जेएसी दिल्ली भाग लेने वाले संस्थान 2020

संस्थान

ऑफर्ड कोर्सेस

इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIIT-D)

इंदिरा गाँधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन (IGDTUW)

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)

  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)

  • मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग (MAE)
    बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (B.Arch.)

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NSUT)

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)

  • कंप्यूटर साइंस एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स (CSAM)

  • कंप्यूटर साइंस एंड डिज़ाइन (CSD)

  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सोशल साइंस (ITSS)

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)

B.E कोर्स

  • एल्क्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग (COE)

  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)

  • इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग (ICE)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेस एंड ऑटोमेशन

  • इंजीनियरिंग (MPAE)

  • बायो-टेक्नोलॉजी (BT)

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Ongoing Dates
HITSEEE Application Date

5 Nov'25 - 22 Apr'26 (Online)

Ongoing Dates
SNUSAT Application Date

19 Nov'25 - 31 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Biostatistics
Via Indian Institute of Technology Bombay
Programming Basics
Via Indian Institute of Technology Bombay
C-Based VLSI Design
Via Indian Institute of Technology Guwahati
MERN Stack Developer
Via Indian Institute of Technology Kanpur
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JEE Main

On Question asked by student community

Have a question related to JEE Main ?

Hey there,

Your OBC-NCL certificate will not be valid for the JEE Mains 2026 application as it is from June 2024. You can apply for a new one as soon as possible. For the JEE Mains, the OBC-NCL certificate should be issued on or after 1 April 2025.

And as for your Aadhar, the mistakes in your name and Date of Birth will be an issue during the document verification process. The details should match your 10th-class certificate. So you will also need to update it as soon as possible.

Hope it helps!!!

Hello Satyam,

Yes, your EWS certificate is valid.

In Bihar, the EWS certificate can be issued by the Circle Officer, BDO, SDO, or DM. So a certificate signed by the Circle Officer (Revenue Officer) is acceptable.

If the format of your certificate is the same as the Central Government EWS format, then it is valid for JEE Main registration and also for JoSAA counselling. The heading “Government of Bihar” does not create any problem.

Just remember one point:
For JoSAA 2026 , you will need an EWS certificate issued on or after 1 April 2025. Even if your current certificate works for registration, you must update it before counselling.

Hope it helps !

Hello murali

No, your son is not eligible for OBC NCL for IIT JEE because you fall in the "creamy layer" occupational category, regardless of your current employment status or family income. Students whose family income is less than Rs. 8 lakhs annually and they are not belong to the "creamy layer".

Note -

  • Children of professionals like doctors, lawyers, and engineers, as well as government officials in Group A and Group B services, are generally considered in the "Creamy layer" category.
  • Your current unemployment does not change your occupational status. The eligibility is based on your profession, not your current job status.

Thank You

Hello,

You can fill the JEE Main form even if you are a private candidate

Write the name of the school/board from where you are appearing as a private candidate .
If your Class 12 admit card or registration slip shows a school/centre name, use that exactly.

If your board lists you as a “Private Candidate” under the board name , then write:

CBSE – Private Candidate
(or your board name – Private Candidate)

Use the pin code of the examination centre/school mentioned on your Class 12 private candidate admit card or registration details.

If your board does not give any school address and only shows the regional office address, then use the regional office address pin code given by your board.

Hope it helps !

Hello Aspirant

You should not leave the OBC-NCL certificate ID blank in the JEE Main form it can create problems later.

NTA wants the certificate details while filling the form, not just at counselling. If you can, apply for the OBC-NCL certificate immediately so you get the ID on time.

If you fail to submit the certificate during counselling, your category will shift to General. It’s safer to enter OBC-NCL only if you’re sure you’ll get the certificate before counselling.

Hope it will help you