सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in Hindi) - राउंड 3 मेरिट लिस्ट (जारी), एडमिशन (3 अगस्त तक)
  • लेख
  • सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in Hindi) - राउंड 3 मेरिट लिस्ट (जारी), एडमिशन (3 अगस्त तक)

सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in Hindi) - राउंड 3 मेरिट लिस्ट (जारी), एडमिशन (3 अगस्त तक)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 30 Jul 2025, 06:38 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in hindi) - डीटीई छत्तीसगढ़ द्वारा सीजी पीईटी 2025 राउंड 3 मेरिट लिस्ट 30 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया गया। राउंड 3 के लिए चयनित उम्मीदवार 31 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक CG PET 2025 प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सीजी पीईटी 2025 राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 22 से 25 जुलाई, 2025 चली। इससे पहले, सीजी पीईटी राउंड 2 मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को और राउंड 1 मेरिट लिस्ट 29 जून को जारी की गई थी।
सीजी पीईटी राउंड 3 मेरिट लिस्ट

This Story also Contains

  1. सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग डेट (CG PET 2025 Counselling Dates)
  2. सीजी पीईटी 2025 - अवलोकन (Overview of CG PET 2025 in hindi)
  3. सीजी पीईटी महत्वपूर्ण तारीखें 2025 (CG PET important dates 2025 in hindi)
  4. सीजी पीईटी सिलेबस 2025 (CG PET syllabus 2025 in hindi)
  5. सीजी पीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 (CG PET exam pattern 2025 in hindi)
  6. सीजी पीईटी पात्रता मानदंड 2025 (CG PET Eligibility Criteria 2025 in hindi)
  7. सीजी पीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CG PET Application Form 2025 in hindi)
  8. सीजी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 (CG PET Admit Card 2025 in hindi)
  9. सीजी पीईटी परीक्षा केंद्र 2025 (CG PET Exam Centre 2025)
  10. सीजी पीईटी रिजल्ट 2025 (CG PET Result 2025 in hindi)
  11. सीजी पीईटी मेरिट सूची 2025 (CG PET merit list 2025 in hindi)
  12. सीजी पीईटी कटऑफ 2025 (CG PET cutoff 2025 in hindi)
  13. सीजी पीईटी आंसर की 2025 (CG PET answer key 2025 in hindi)
  14. सीजी पीईटी काउंसलिंग 2025
  15. सीजी पीईटी सीट आवंटन 2025 (CG PET seat allotment 2025 in hindi)
  16. सीजी पीईटी रैंक प्रेडिक्टर 2025 (CG PET rank predictor 2025 in hindi)
  17. सीजी पीईटी 2025 संपर्क विवरण
सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in Hindi) - राउंड 3 मेरिट लिस्ट (जारी), एडमिशन (3 अगस्त तक)
सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025 in Hindi)

डीटीई छत्तीसगढ़ द्वारा राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा 8 जुलाई से राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू किया गया था। राउंड 2 मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को जारी की गई। उम्मीदवार 14 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा सीजी पीईटी राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 16 जुलाई को प्रकाशित किया गया। उम्मीदवार 17 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते थे।

इससे पहले डीटीई छत्तीसगढ़ द्वारा 2 जुलाई, 2025 को सीजी पीईटी 2025 राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा कर दी गई। राउंड 2 के लिए सीजी पीईटी सीट आवंटन 2025 लिंक आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। सीजी पीईटी काउंसलिंग सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग पंजीकरण 27 जून, 2025 को संपन्न हुआ था। वैध स्कोर वाले उम्मीदवार सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। प्राधिकरण ने 29 जून, 2025 को सीजी पीईटी 2025 मेरिट सूची जारी की है। सीजी पीईटी 2025 परिणाम 5 जून, 2025 को जारी किया गया था। सीजी पीईटी 2025 परीक्षा 8 मई, 2025 को आयोजित की गई थी।

GNA University B.Tech Admissions 2025

100% Placement Assistance | Avail Merit Scholarships | Highest CTC 43 LPA

UPES B.Tech Admissions 2025

Ranked #42 among Engineering colleges in India by NIRF | Highest Package 1.3 CR , 100% Placements | Last Date to Apply: 31st August | Admissions Closing Soon

डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (डीटीई) छत्तीसगढ़ द्वारा 29 जून को राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी की गई। बीटेक मेरिट लिस्ट राउंड 1 पीडीएफ में सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन आईडी, जन्मतिथि, डोमिसाइल की स्थित और स्टेट रैंक की जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए लिंक की मदद से राउंड 1 पीडीएफ मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 2 जुलाई को जारी किया जाएगा।
बीटेक मेरिट लिस्ट राउंड 1 पीडीएफ में सत्र 2025-26

इससे पहले 23 जून से सीजी पीईटी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण शुरू किया गया। उम्मीदवार 27 जून तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीजी पीईटी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा 29 जून को मेरिट सूची जारी की गई। उम्मीदवार 30 जून तक मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग डेट (CG PET 2025 Counselling Dates)

निम्न तालिका के माध्यम से उम्मीदवारों को सीजी पीईटी काउंसलिंग डेट 2025 (cg ppt counselling date 2025 in hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीजी पीईटी काउंसलिंग डेट 2025 (cg ppt counselling date 2025 in hindi) पर नजर बनाएँ रखें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम उनसे छूट न जाए।

सीजी पीईटी काउंसलिंग 2025 (CG PET Counselling 2025 in hindi)

इवेंट

तारीख

सीजी पीईटी रिजल्ट 2025

5 जून 2025

राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस

23 से 27 जून, 2025

सीजी पीईटी राउंड 1 मेरिट लिस्ट

29 जून, 2025 (जारी)

आपत्ति

30 जून, 2025

सीजी पीईटी 2025 राउंड 1 के सीट आवंटन परिणाम का प्रकाशन
2 जुलाई, 2025 (जारी)
प्रवेश प्रक्रिया3 से 6 जुलाई, 2025

राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग

8 से 11 जुलाई, 2025

मेरिट लिस्ट राउंड 2

13 जुलाई, 2025

आपत्ति14 जुलाई, 2025
सीजी पीईटी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम का प्रकाशन
16 जुलाई, 2025

प्रवेश प्रक्रिया

17 से 20 जुलाई, 2025

तीसरे राउंड (स्पॉट राउंड) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस

22 से 25 जुलाई, 2025

मेरिट लिस्ट राउंड 330 जुलाई, 2025

रिपोर्टिंग

31 जुलाई, 2025

प्रवेश प्रक्रिया

31 जुलाई से 3 अगस्त 2025

राउंड 3 शेड्यूल देखें

1752669285393


इससे पहले डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (डीटीई) छत्तीसगढ़ द्वारा 5 जून को सीजी पीईटी 2025 परिणाम (CG PET 2025 result in hindi) आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी कर दिया गया। सीजी पीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीजी पीईटी 2025 रिजल्ट (CG PET25 result in hindi) के साथ ही सीजीपीईटी मेरिट लिस्ट (CG PET25 merit list in hindi) और सीजी पीईटी फाइनल आंसर की (CG PET final answer key in hindi) भी जारी कर दी गई। सीजी पीईटी 2025 परीक्षा के बाद जारी सीजी पीईटी मॉडल आंसर की 2025 (CG PET model answer key 2025 in hindi) पर मिली आपत्तियों के समाधान के बाद सीजी पीईटी 2025 परिणाम जारी किया गया।
सीजी पीईटी रिजल्ट देखें

सीजी पीईटी मॉडल आंसर की 17 मई को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 22 मई दोपहर 3 बजे तक थी। प्राधिकरण ने 8 मई को सीजी पीईटी 2025 परीक्षा आयोजित की। सूचना के अनुसार, सीजी पीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 61 प्रतिशत उम्मीदवार पीईटी परीक्षा में शामिल हुए।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर सीजी पीपीटी रिजल्ट के साथ ही फाइनल सीजी पीईटी आंसर की 2025 की जांच भी कर सकते हैं। सीजी पीईटी में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग पंजीकरण की सूचना जल्द जारी की जाएगी। सीजी पीईटी 2025 से संबंधित सभी सूचनाओं से अपडेट रहने, पात्रता, सिलेबस, एडमिट कार्ड, काउंसलिंग और अन्य विवरणों के लिए लेख को विस्तार से पढ़ें।

प्राधिकरण द्वारा सीजी पीईटी मॉडल आंसर की संबंधी सूचना देखें -

1747632003019

छत्तीसगढ़ पीईटी, पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए डीटीई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर सीजीपीईटी के लिए 20 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 थी। आवेदन सुधार की सुविधा 18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक दी गई। 2 मई 2025 को सीजी पीईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिया। पहले, सीजी पीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 29 अप्रैल थी, लेकिन यह 2 मई को जारी हुआ। उम्मीदवार 2 से 8 मई, 2025 तक CG PET 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते थे। छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (सीजी पीईटी) का पेपर 8 मई को सुबह 9 से 12.15 बजे तक आयोजित हुआ।

सीजी पीईटी 2025 परीक्षा अधिसूचना ( CG PET 2025 exam notification in hindi) के अनुसार, प्राधिकरण ने 8 मई को सीजी पीईटी परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें सीजी पीईटी 2025 के लिए आवेदन करना होता है।

प्राधिकरण छत्तीसगढ़ PET आवेदन पत्र 2025 को vyapam.cgstate.gov.in पर जारी करता है। जिन उम्मीदवारों ने अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण किया है और वैकल्पिक विषयों के रूप में रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / तकनीकी व्यावसायिक पाठ्यक्रम पास किया है, वे CG PET 2025 का आवेदन पत्र भर सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले सीजी पीईटी 2025 आवेदन पत्र (CG PET 2025 application form in hindi) भरना होता है।

प्राधिकरण द्वारा जारी सीजी पीईटी एग्जाम डेट नोटिफिकेशन देखें -

cgpet%20exam

छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (सीजी पीईटी 2025 परीक्षा) राज्य के लगभग सभी जिलों में आयोजित की जाती है। परीक्षा के समापन के बाद सीजी पीईटी मॉडल आंसर की ऑनलाइन मोड में जारी की जाती है। आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर पीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करनी होगी। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी पीईटी 2025 का परिणाम घोषित करेगा।

ये भी पढ़ेःं

सीजी पीईटी पिछले साल के सैंपल पेपर

सीजी पीईटी 2025 - अवलोकन (Overview of CG PET 2025 in hindi)

प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर सीजी पीईटी परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। सीजी पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि पी ई टी क्या है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो उन्हें सीजी पीईटी 2025 की जानकारी तो होनी ही चाहिए। निम्न तालिका से उम्मीदवारों को सीजी पीईटी का अवलोकन संक्षिप्त रूप में प्राप्त होगा और वे समझ पाएंगे कि पी ई टी क्या है।

विषय

विवरण

परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (Chhattisgarh Pre-Engineering Test)

लोकप्रिय नाम

सीजी पीईटी 2025 (CG PET 2025)

आयोजक निकाय

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board - CPEB)

काउंसलिंग आयोजक संस्था (Counselling Conducting Body)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ (Directorate of Technical Education (DTE)

परीक्षा की श्रेणी

अंडरग्रेजुएट

परीक्षा का स्तर

राज्य स्तरीय

परीक्षा का तरीका

पेन-पेपर आधारित

अवधि

3 घंटे

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

सीजी पीईटी महत्वपूर्ण तारीखें 2025 (CG PET important dates 2025 in hindi)

प्रवेश परीक्षा से संबंधित घटनाओं की समय-सीमा जानने के लिए उम्मीदवारों को CG PET 2025 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी रखने की सलाह दी जाती है। महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता होने से उम्मीदवारों से किसी चीज के छूटने की संभावना कम होती है। निम्न तालिका के माध्यम से उम्मीदवारों को सीजी पीईटी एग्जाम डेट (cg pet exam date 2025 in hindi) क्या है, पेट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025, सीजी पीईटी रिजल्ट 2025 कब आएगा (cg pet result 2025 kab aayega) आदि जैसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब प्राप्त हो जाएगा।

सीजी पीईटी 2025 महत्वपूर्ण तारीखें (CG PET 2025 Important Dates in hindi)

सीजी पीईटी इवेंट

महत्वपूर्ण तारीखें

सीजी पीईटी 2025 आवेदन पत्र की उपलब्धता

20 मार्च 2025

सीजी पीईटी 2025 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

17 अप्रैल 2025

सीजी पीईटी 2025 फॉर्म सुधार सुविधा

18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025

सीजी पीईटी 2025 एडमिट कार्ड

29 अप्रैल 2025
2 मई 2025

सीजी पीईटी एग्जाम डेट (cg pet exam date 2025 in hindi)

8 मई 2025

सीजी पीईटी 2025 मॉडल आंसर की

17 मई 2025

सीजी पीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने की समय सीमा

22 मई 2025

सीजी पीईटी 2025 फाइनल आंसर की

5 जून 2025

सीजी पीईटी 2025 रिजल्ट की घोषणा

5 जून 2025

सीजी पीईटी 25 मेरिट लिस्ट
5 जून 2025

सीजी पीईटी सिलेबस 2025 (CG PET syllabus 2025 in hindi)

अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के साथ ही सीजी पीईटी 2025 पाठ्यक्रम से भी अवगत होने का सुझाव दिया जाता है। पाठ्यक्रम के माध्यम से उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि आगामी परीक्षा के लिए किन विषयों और इकाइयों का अध्ययन किया जाना है। अधिकांश विषय 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से होंगे। सीजीपीईबी, रायपुर vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी पीईटी 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी करेगा। सीजीपीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण विषय, परीक्षा अवधि, अंकन योजना और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। सीजी पीईटी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले सीजी पीईटी 2025 पाठ्यक्रम (CG PET syllabus 2025 in hindi) को समझें और उन विषयों को जानें जिन्हें अध्ययन करना है और परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पेपर पैटर्न को जानें। प्राधिकरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीजी पीईटी परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा।

सीजी पीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 (CG PET exam pattern 2025 in hindi)

प्राधिकरण सीजी पीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न जारी करता है जिसमें प्रवेश परीक्षा का विवरण दिया रहता है। परीक्षा की अवधि, मोड, प्रश्नों की संख्या, अंकन योजना आदि के बारे में जानकारी इसमें उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सीजी पीईटी 2025 की स्पष्ट समझ रखने के लिए अपनी तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न की जांच करने की सलाह दी जाती है।

सीजी पीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न

शीर्षक

विवरण

परीक्षा मोड

पेन-पेपर आधारित परीक्षा

अवधि

3 घंटे

खंड

  • फिजिक्स- 50 प्रश्न

  • रसायन विज्ञान- 50 प्रश्न

  • गणित- 50 प्रश्न

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

कुल प्रश्न

150 प्रश्न

अंकन योजना

हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा

नकारात्मक अंकन

नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है

सीजी पीईटी पात्रता मानदंड 2025 (CG PET Eligibility Criteria 2025 in hindi)

सीजी पीईटी 2025 परीक्षा के लिए 30 वर्ष से कम आयु वाले और वैकल्पिक विषयों के रूप में रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/तकनीकी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं। सीजी पीईटी 2025 पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 45% (सामान्य उम्मीदवारों के लिए) या 40% (आरक्षित श्रेणियों के लिए) अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

विभिन्न स्थितियों और आवश्यकताओं को सीजी पीईटी 2025 के पात्रता मानदंडों के रूप में सूचीबद्ध किया जाता है, उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए इन पर खरा उतरना होता है। यदि उम्मीदवार सभी मानदंड पूरे नहीं करते तो वे आवंटन प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं होंगे। सीजीपीईटी फॉर्म 2025 (cgpet form 2025 in hindi) भरने से पहले, यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंड की विस्तार से जाँच करें।

सीजी पीईटी पात्रता मानदंड

आयु सीमा

  • सीजीपीईटी रजिस्ट्रेशन 2025 (cg pet registration 2025 in hindi) करने से पहले उम्मीदवार आश्वस्त हो जाएं कि उनकी आयु 31 दिसंबर, 2025 को 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

  • 1 जुलाई 2025 को अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिलाओं और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट है।

Amrita Vishwa Vidyapeetham | B.Tech Admissions 2025

Recognized as Institute of Eminence by Govt. of India | NAAC ‘A++’ Grade | Upto 75% Scholarships | Final Application Deadline: 30th August

Jain University B.Tech Admissions 2025

100% Placement Record | Highest CTC 54 LPA | NAAC A++ Accredited | Ranked #65 in India by NIRF Ranking 2024 | JEE & JET Scores Accepted

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

  • उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जीवविज्ञान / तकनीकी व्यावसायिक विषय के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, गणित का अध्ययन करना चाहिए।

आवश्यक अंक

  • भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जीवविज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।

  • एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के न्यूनतम अंक 40% होना चाहिए।

सीजी पीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CG PET Application Form 2025 in hindi)

उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में सीजी पीईटी 2025 आधिकारिक वेबसाइट (cg pet 2025 official website) पर सीजी पीईटी 2025 आवेदन पत्र भरने की सुविधा दी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी वैध और दस्तावेजों के अनुसार होनी चाहिए, अन्यथा परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।

सीजी पीईटी 2025 पंजीकरण - आवश्यक दस्तावेज़

इमेज

आयाम

फॉर्मेट

फोटो

3.5 cm x 4.5 cm

फाइल 40 KB से कम और 50 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए

JPEG

हस्ताक्षर

फ़ाइल 40 KB से कम और 50 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए

सीजी पीईटी 2025 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

  • परीक्षा फॉर्म संबंधी जरूरतें: सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होता है। जिस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका चयन करना होता है और विनिर्देशों के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होता है।

  • आवेदन पत्र भरना: इसके बाद, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और संपर्क जैसे आवश्यक विवरण भरने होते हैं। पसंदीदा परीक्षा केंद्र भी उम्मीदवारों को चुनना होता है।

  • फॉर्म जमा करना: घोषणा पढ़ने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र सबमिट करना होता है।

  • शुल्क का भुगतान: उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड) में सीजी पीईटी 2025 के आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है।

आवेदन शुल्क

श्रेणी

आवेदन फीस

अनारक्षित श्रेणी (UR Category)

200 रुपये

ओबीसी (OBC)

150 रुपये

एससी/एसटी/दिव्यांग जन (SC/ST/PwD)

100 रुपये

सीजी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 (CG PET Admit Card 2025 in hindi)

सीजी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 ऑनलाइन मोड में परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगइन करना होगा। एडमिट कार्ड जारी करने के लिए अधिकारियों द्वारा किसी अन्य मोड का उपयोग नहीं किया जाएगा। एडमिट कार्ड में केंद्र का पता, परीक्षा का समय और अन्य जानकारी दी गयी होगी। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करते समय, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने और परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।

सीजी पीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • CG PET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, साथ ही स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा संख्या डालनी होगी।

  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

  • सभी विवरणों की जांच करने के बाद उम्मीदवारों को भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट डाउनलोड करना होगा।

सीजी पीईटी परीक्षा केंद्र 2025 (CG PET Exam Centre 2025)

जिन शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है उनकी सूची सीजी पीईटी 2025 परीक्षा केंद्रों के रूप में जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय अपने पसंदीदा परीक्षा शहर का चयन करना होता है। उम्मीदवार की पसंद और उपलब्धता के अनुसार प्राधिकरण परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाते हैं। 28 जिला मुख्यालय शहरों में सीजी पीईटी का आयोजन किया जाएगा।

सीजी पीईटी 2025 परीक्षा शहर

क्रम

शहर

कोड

क्रम

शहर

कोड

1

अंबिकापुर

11

15

रायपुर

25

2

बैकुंठपुर

12

16

राजनादगांव

26

3

बिलासपुर

13

17

बीजापुर

27

4

दंतेवाड़ा

14

18

नारायणपुर

28

5

धमतरी

15

19

गरियाबांद

29

6

दुर्ग

16

20

बालोदा बाजार

30

7

जगदलपुर

17

21

बालोद

31

8

जांजगीर-चंपा

18

22

बेमेतरा

32

9

जशपुर नगर

19

23

मुंगेली

33

10

कांकेर

20

24

कोंडागांव

34

11

कबीरधाम

21

25

सुरजपुर

35

12

कोरबा

22

26

बलरामपुर

36

13

महासमुंद

23

27

सुकमा

37

14

रायगढ़

24

28

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही

38

सीजी पीईटी रिजल्ट 2025 (CG PET Result 2025 in hindi)

प्राधिकारण द्वारा सीजी पीईटी 2025 का परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके केवल ऑनलाइन मोड में परिणाम पता कर पाएंगे। उम्मीदवारों को मिले अंक और रैंक की जानकारी परिणाम में उपलब्ध कराई जाती है।

सीजी पीईटी 2025 परिणाम की जांच कैसे करें?

  • CG PET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

  • रोल नंबर डालें

  • ‘सबमिट’ पर क्लिक करें

  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

  • उम्मीदवारों को भविष्य में उपयोग के लिए सीजी पीईटी 2025 परिणाम डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंट आउट भी रख लेना चाहिए।

सीजी पीईटी मेरिट सूची 2025 (CG PET merit list 2025 in hindi)

परिणाम के आधार पर प्राधिकरण सीजी पीईटी 2025 मेरिट सूची जारी करता है। मेरिट सूची में जगह पाने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के विषयवार प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है।

सीजी पीईटी 2025 की टाई-ब्रेकिंग विधि

CG PET 2025 में समान अंक प्राप्त करने वाले दो या अधिक उम्मीदवारों के मामले में रैंक निर्धारित करने के लिए निम्न नियमों का उपयोग किया जाएगा-

  • गणित खंड में उच्च अंक वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई अब भी मौजूद है, तो भौतिकी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बेहतर रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई अब भी है, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई अब भी बनी है, तो योग्यता परीक्षा में उच्च प्रतिशत वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी।

सीजी पीईटी कटऑफ 2025 (CG PET cutoff 2025 in hindi)

भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश का अच्छा मौका पाने के लिए उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए जाने वाले न्यूनतम अंक/रैंक आधार पार सीजी पीईटी 2025 कटऑफ का निर्धारण होता है। अधिकारी प्रवेश परीक्षा से संबंधित विभिन्न कारकों जैसे आवेदकों की संख्या, कठिनाई स्तर, पिछले वर्ष के रुझान आदि पर गौर करके कटऑफ तैयार करते हैं। CG PET और JEE मेन क्वालीफाइड उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी किया जाएगा।

सीजी पीईटी आंसर की 2025 (CG PET answer key 2025 in hindi)

उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में जारी की जाने वाली सीजी पीईटी 2025 मॉडल आंसर की के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों के सही जवाबों की जांच कर पाएंगे। अपने उत्तरों की सही जवाबों से तुलना करके, उम्मीदवार आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं। आपत्तियों की जाँच के बाद सीजी पीईटी फाइनल आंसर की जारी की जाती है।

सीजी पीईटी काउंसलिंग 2025

ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों को सीजी पीईटी 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होता है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करना होगा और आवंटित किए जाने वाले सभी आवश्यक चरणों को पूरा करना होगा। सीजी पीईटी और जेईई मेन के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग सेशन होंगे। आवंटन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा और प्रवेश की पुष्टि करने के लिए आवश्यक शुल्क भी देना होगा।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • CG PET 2025 आवेदन सह विकल्प फॉर्म

  • CG PET 2025 स्कोर कार्ड/JEE Main 2025 स्कोर कार्ड

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट

  • काउंसलिंग शुल्क की रसीद

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र

  • चिकित्सकीय प्रमाण और प्रमाण पत्र (शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए)

सीजी पीईटी सीट आवंटन 2025 (CG PET seat allotment 2025 in hindi)

उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में सीजी पीईटी 2025 सीट आवंटन का परिणाम पता कर सकेंगे। परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। प्रोविजनल आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा और प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। सीटों का आवंटन योग्यता, पसंद और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

सीजी पीईटी रैंक प्रेडिक्टर 2025 (CG PET rank predictor 2025 in hindi)

Careers360 द्वारा तैयार CG PET 2025 रैंक प्रेडिक्टर का उपयोग करके उम्मीदवार आंसर की के मिलान के बाद मिलने वाले निर्धारित अंकों के आधार पर अपनी संभावित रैंक की गणना करने में सक्षम होंगे। आवश्यक जानकारी सबमिट करके उम्मीदवार अपनी संभावित रैंक पता कर सकेंगे।

सीजी पीईटी 2025 रैंक प्रिडिक्टर का लाभ पाने की प्रक्रिया

  • रैंक प्रेडिक्टर लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवारों को अपने स्कोर, श्रेणी और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।

  • Predict पर क्लिक करें

  • उम्मीदवार की संभावित रैंक स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।

सीजी पीईटी पिछले वर्ष के आंकड़े (CG PET Previous Year Statistics)

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पिछले वर्ष 2023-24 में कुल 19,820 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से कुल 12490 आवेदक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

cg-pet%20statics

सीजी पीईटी 2025 संपर्क विवरण

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर

व्यापम भवन, उत्तरी ब्लॉक, सेक्टर -19

अटल नगर (छत्तीसगढ़) 492001

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: सीजी पीईटी 2025 रिजल्ट कब जारी होगा?
A:

सीजी पीईटी 2025 रिजल्ट बोर्ड द्वारा 5 जून 2025 को जारी कर दिया गया है।

Q: छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के क्या तरीके हैं?
A:

छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश CG PET 2025 स्कोर के साथ ही जेईई मेन स्कोर से भी दिया जाता है। दोनों के लिए काउंसलिंग अलग-अलग आयोजित की जाती है।

Q: क्या सीजी पीईटी काउंसलिंग 2025 ऑफलाइन आयोजित की जाती है
A:

सीजी पीईटी काउंसलिंग 2025 केवल ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

Q: सीजी पीईटी 2025 का आवेदन शुल्क क्या है?
A:

सीजी पीईटी 2025 का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और एसटी / एससी / पीएसडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये होता है।

Q: समान स्कोर होने पर रैंक निर्धारण कैसे किया जाता है
A:

अंक समान होने पर निम्न बातों पर गौर किया जाता है-

  • गणित खंड में उच्च अंक वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई अब भी मौजूद है, तो भौतिकी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बेहतर रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई बनी रहती है, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि टाई बनी हुई है, तो योग्यता परीक्षा में उच्च प्रतिशत वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी।

Articles
|
Next
Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Certificate Program in Machine Learning and AI with Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
B.Sc in Programming and Data Science
Via Indian Institute of Technology Madras
Understanding Ethnography
Via Indian Institute of Technology Bombay
Artificial Intelligence
Via Columbia University, New York
An Introduction to Programming through C++
Via Indian Institute of Technology Bombay
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to CG PET

On Question asked by student community

Have a question related to CG PET ?

Hello,

The Chhattisgarh PET (CG PET) counselling for 2025 is expected to begin in the second week of July 2025 .

Here’s a brief idea of the process:

  • Registration and choice filling : likely from the second week of July

  • First round seat allotment : expected in August

  • Second and third rounds (if needed) : in August and September

You should keep checking the official website regularly around July for the exact dates and updates.

Hope it helps !

With a rank of 1229 in OBC category, getting CSE at BIT Durg is unlikely as past cutoffs were much lower. However, the IT branch at BIT Durg is good with decent placements and can be a good alternative.

Dear Candidate,

The College of Engineering, Guindy (CEG) and Madras Institute of Technology (MIT), Chennai admit students primarily through the TNEA (Tamil Nadu Engineering Admissions) process based on 10+2 marks. These institutions do not participate in CGPET (Chhattisgarh Pre-Engineering Test) for admission.

Important Points:

CGPET is conducted for admission to engineering colleges within the state of Chhattisgarh.

Anna University-affiliated colleges such as CEG and MIT do not accept CGPET scores.

Admission for out-of-state candidates into these Tamil Nadu institutions is done only through TNEA based on the normalized Class 12th scores.

Recommendation:

If you are a CGPET aspirant, you should look into engineering colleges in Chhattisgarh like:

Bhilai Institute of Technology

Government Engineering College, Raipur

Chhatrapati Shivaji Institute of Technology

Please verify the specific admission procedures and cut-off ranks for these colleges via CG Vyapam or official counselling portals.

Best wishes for your academic journey!

Dear student,

With a CG PET rank of 5000 , you have a fair chance of getting into government B.Tech colleges in Chhattisgarh, especially in core branches like Civil, Mechanical, Electrical, and Mining. Getting CSE or IT in top colleges like GEC Raipur might be tough, but other good branches are likely available.

You can consider colleges like:

  • GEC Raipur – Mechanical, Civil, Electrical, Mining

  • GEC Bilaspur – Civil, Mechanical, Mining

  • GEC Jagdalpur / Ambikapur – Civil, Mechanical, Electrical

  • Kirodimal Institute of Technology, Raigarh – Mechanical, Electrical, IT

  • IT Korba – Mechanical, Civil, Electrical

These colleges offer affordable fees , decent placement opportunities , and good academic support .

Make sure to fill in your branch preferences carefully during counselling. Cutoffs change slightly every year, so always check the official counselling portal for the latest updates.

Dear Aspirant,

To know if you are selected for CG PET or not, you need to check your result at the official website. Visit the given website(cgvyapam.cgstate.gov.in) and click on the result link. Then enter your roll number and submit it. CG PET result 2025 will be displayed on the screen.

Visit the given site for more details.

https://engineering.careers360.com/articles/cg-pet-result