जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JoSAA Counselling 2025) – लिस्ट देखें
  • लेख
  • जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JoSAA Counselling 2025) – लिस्ट देखें

जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JoSAA Counselling 2025) – लिस्ट देखें

#JoSAA Counselling
Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 16 Jul 2025, 06:36 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने 16 जुलाई 2025 को जोसा काउंसलिंग राउंड 6 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं। राउंड 6 जोसा 2025 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2025 है। जोसा ने काउंसलिंग राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम 11 जुलाई को और JoSAA राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 6 जुलाई, 2025 को की थी। सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है और कटऑफ अंक प्राप्त किए हैं, वे जोसा 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है और कटऑफ अंक प्राप्त किए हैं, वे जोसा 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JoSAA Counselling 2025) – लिस्ट देखें
जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने 25 जून को जोसा काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया गया। उम्मीदवार इस पेज पर जोसा 2025 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। प्राधिकरण ने 2 जून 2025 को जेईई एडवांस 2025 रिजल्ट घोषित किया गया। जोसा काउंसलिंग 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 12 जून, 2025 को समाप्त हुई। प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in 2025 पर जोसा काउंसलिंग 2025 (JoSAA Counselling 2025 in hindi) पंजीकरण लिंक 3 जून को सक्रिय किया था।
जोसा राउंड 2 सीट एलॉटमेंट डायरेक्ट लिंक

जोसा 2025 प्रत्येक सत्र के लिए अलग-अलग कटऑफ अंकों के साथ छह राउंड में आयोजित किया जा रहा है। प्रवेश प्रक्रिया और सीट आवंटन को पूरा करने के लिए जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां ले जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लेख की जांच करने की सलाह दी जाती है।

Amity University, Mumbai B.Tech Admissions 2025

Ranked amongst top 3% universities globally (QS Rankings)

Geeta University B.Tech Admissions 2025

70+ Programs | 40 LPA-Highest Package Offered | Up to 100% Scholarship worth 24 Crore

एनआईटी, जीएफटीआई और आईआईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग 2025 के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Verification JoSAA Counselling 2025 For NITs, GFTIs, and IIITs in hindi)

  • जेईई मेन 2025 पंजीकरण में अपलोड की गई इमेज के समान तीन पासपोर्ट आकार की इमेज

  • अनंतिम सीट आवंटन पत्र

  • अभ्यर्थी अंडरटेकिंग फॉर्म

  • सीट स्वीकृति के लिए एसबीआई के ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा शुल्क भुगतान का प्रमाण (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 15,000 रुपये और अन्य के लिए 30,000 रुपये)

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट या जन्म तिथि का प्रमाण

  • 12वीं कक्षा (या समकक्ष) की अंकतालिका और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र

  • फोटो पहचान पत्र

  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • पीडबल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • ओसीआई प्रमाणपत्र या पीआईओ कार्ड (यदि लागू हो)

  • सीट आवंटन के लिए भरे गए विकल्पों का प्रिंटआउट

आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग 2025 के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Verification JoSAA Counselling 2025 For IITs in hindi)

  • अनंतिम सीट आवंटन पत्र

  • जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण के दौरान अपलोड की गई इमेज के समान दो पासपोर्ट आकार की इमेज

  • अभ्यर्थी अंडरटेकिंग फॉर्म

  • एसबीआई के ई-चालान या नेट बैंकिंग द्वारा सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान का प्रमाण (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 15,000 रुपये और अन्य के लिए 30,000 रुपये)

  • वैध फोटो पहचान पत्र

  • जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड

  • जन्म तिथि का प्रमाण (10वीं कक्षा की मार्कशीट)

  • 12वीं कक्षा (या समकक्ष) की अंकतालिका और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र

  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • पीडबल्यूडी के लिए प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • उम्मीदवार एवं माता-पिता का पासपोर्ट (विदेशी नागरिकों के लिए) या ओसीआई प्रमाणपत्र या पीआईओ कार्ड (यदि लागू हो)

  • डी.एस. प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • सीट आवंटन के लिए पंजीकरण के साथ लॉक किए गए विकल्प

JEE College Predictor
Try JEE College Predictor to check admission chances in IITs/NITs/IIITs & GFTIs.
Use Now

जोसा2025 काउंसलिंग के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र प्रारूप (Certificate format required for JoSAA 2025 Counselling in hindi)

टाइटल

डाउनलोड लिंक

फॉर्म-श्रेणी परिवर्तन एससी-एसटी से सामान्य 2025 तक

फॉर्म-श्रेणी

फॉर्म-श्रेणी परिवर्तन ओबीसी-एनसीएल और जनरल-ईडब्ल्यूएस से जनरल 2025 तक

फॉर्म-श्रेणी

ओबीसी 2025 के लिए फॉर्म-अंडरटेकिंग

फॉर्म-अंडरटेकिंग

जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट

जोसा मेडिकल सर्टिफिकेट प्रारूप 2025

फॉर्म_विदड्रॉअल_एक्सिट_2025

फॉर्म_विदड्रॉ

टॉप_20_परसेंटाइल_स्कोर_सर्टिफिकेट _बाय_स्कूल_बोर्ड

परसेंटाइल स्कोर सर्टिफिकेट

फॉर्म-एससी-एसटी

फॉर्म-एससी-एसटी

फॉर्म-पीडबल्यूडी_IV

फॉर्म-पीडबल्यूडी_IV

फॉर्म-पीडबल्यूडी_III

फॉर्म-पीडबल्यूडी_III

फॉर्म-पीडबल्यूडी_II

फॉर्म-पीडबल्यूडी_II

फॉर्म-ओबीसी-एनसीएल

फॉर्म-ओबीसी-एनसीएल

फॉर्म-जनरल-ईडबल्यूएस

फॉर्म-जनरल-ईडबल्यूएस

फॉर्म-डिस्लेक्सिक-2

फॉर्म-डिस्लेक्सिक-2

फॉर्म-डिस्लेक्सिक-1

14.फॉर्म-डिस्लेक्सिक-1

फोरम-डीएस

फॉर्म-डीएस

फॉर्म-विकलांगता और लेखन में कठिनाई 2025

फॉर्म-विकलांगता और लेखन में कठिनाई 2025

जोसा काउंसलिंग 2025 पंजीकरण के लिए प्रमाणन और दस्तावेज़ सत्यापन (Certification and Document Verification for JoSAA Counselling 2025 Registration in hindi)

श्रेणी टैग

कारण

असाइन

परिवर्तित किया गया

सामान्य-पीडबल्यूडी

जनरल

अमान्य पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र

सामान्य-ईडब्ल्यूएस

जनरल

अमान्य ईडबल्यूएस प्रमाणपत्र

सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी

जनरल-पीडबल्यूडी

अमान्य ईडबल्यूएस प्रमाणपत्र लेकिन मान्य पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र

सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी

जनरल-ईडब्ल्यूएस

अमान्य पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन मान्य जनरल-ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी

जनरल

पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र और जनरल-ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र दोनों अमान्य हैं।

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी

ओबीसी-एनसीएल

अमान्य पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन मान्य ओबीसी-एनसीएल प्रमाणपत्र

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी

जनरल-पीडबल्यूडी

वैध पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र लेकिन अवैध ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी

जनरल

पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल दोनों प्रमाण पत्र अमान्य हैं

एससी-पीडब्ल्यूडी

एससी

अमान्य पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन मान्य एससी प्रमाणपत्र

एससी-पीडब्ल्यूडी

जनरल-पीडबल्यूडी

वैध पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन अवैध एससी प्रमाणपत्र

एससी-पीडब्ल्यूडी

जनरल

पीडबल्यूडी और अनुसूचित जाति दोनों प्रमाण पत्र अमान्य

एसटी-पीडब्ल्यूडी

एसटी

अमान्य पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन मान्य एसटी प्रमाणपत्र

एसटी-पीडब्ल्यूडी

जनरल-पीडबल्यूडी

वैध पीडबल्यूडी प्रमाणपत्र लेकिन अवैध एसटी प्रमाणपत्र

एसटी-पीडब्ल्यूडी

जनरल

पीडबल्यूडी एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र दोनों अमान्य

ओबीसी-एनसीएल

जनरल

अमान्य ओबीसी-एनसीएल प्रमाणपत्र

एससी

जनरल

अमान्य एससी प्रमाणपत्र

एसटी

जनरल

अमान्य एसटी प्रमाणपत्र

जोसा 2025 एनआईटी के लिए काउंसलिंग (केवल) (JoSAA 2025 Counselling For NIT (only)

पात्रता

आवंटित सीट कोटा

कार्रवाई

अन्य राज्य कोटा

अन्य राज्य कोटा

सीट रद्द नहीं की जाएगी

अन्य राज्य कोटा

गृह राज्य कोटा

सीट रद्द कर दी जाएगी

अखिल भारतीय कोटा

गृह राज्य कोटा

सीट रद्द कर दी जाएगी

जोसा पात्रता मानदंड 2025 (JoSAA Eligibility Criteria 2025 in hindi)

पात्रता तालिका

योग्यता परीक्षा

प्रवेश देने वाले संस्थान

जेईई एडवांस्ड 2025

आईआईटी

जेईई (मेन) 2025 बी.ई. / बी.टेक. पेपर

एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी (ट्रिपल-आई-टीएस) और अन्य-जीएफटीआई

जेईई (मेन) 2025 बी.आर्क./बी.प्लान. पेपर

जोसा 2025 में भाग लेने वाले संस्थान (JoSAA 2025 Participating Institutes in hindi)

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में जोसा में भाग लेने वाले संस्थानों की जानकारी देख सकते हैं।

जोसा प्रतिभागी संस्थान

संस्थान

संस्थानों की संख्या

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)

23

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)

32

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)

26

सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआई)

47

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: जोसा काउंसलिंग 2025 कब है?
A:

जोसा 2025 काउंसलिंग 3 जून 2025 को शुरू हुई।

Q: क्या जोसा में पंजीकरण शुल्क है?
A:

विकल्प भरने के लिए कोई शुल्क नहीं है; यह पूर्णतः निःशुल्क है।

Q: जोसा काउंसलिंग के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
A:

जोसा काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अनंतिम सीट आवंटन पत्र, जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण के दौरान अपलोड की गई तस्वीर के समान दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, उम्मीदवार द्वारा अंडरटेकिंग, वैध फोटो पहचान पत्र, जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड, शुल्क भुगतान विवरण या बैंक चालान आदि शामिल हैं।

Q: जोसा 2025 काउंसलिंग के लिए कितना पैसा चाहिए?
A:

जोसा काउंसलिंग 2025 के लिए, सामान्य उम्मीदवार श्रेणी के लिए सीट स्वीकृति शुल्क 30,000 है, जबकि आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 15,000 है।

Articles
|
Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Aerospace Engineering
Via Indian Institute of Technology Bombay
Fundamental Concepts of Electricity
Via Indian Institute of Technology Bombay
Artificial Intelligence
Via Columbia University, New York
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
B.Sc in Programming and Data Science
Via Indian Institute of Technology Madras
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe