एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020 in Hindi)
  • लेख
  • एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020 in Hindi)

एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020 in Hindi)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Alok MishraUpdated on 12 Oct 2020, 12:38 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एचपीसीईटी 2020 - हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। HPCET काउंसलिंग पंजीकरण 11 अक्टूबर से खोला गया और 12 अक्टूबर तक उपलब्ध है। एचपीसीईटी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म 23 जून से 30 सितंबर तक ऑनलाइन उपलब्ध था। विश्वविद्यालय ने COVID-19 के कारण HPCET 2020 प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है और प्रवेश JEE मेन और कक्षा 12 के अंकों के आधार पर किया जाएगा। एचपीसीईटी 2020 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण पूरा करना होगा, आवेदन पत्र भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा। कुल सीटों का 50% जेईई मेन 2020 के योग्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगा जबकि शेष 50% सीटें कक्षा 12 योग्यता परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर होंगी। एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020) एक पेन और पेपर आधारित टेस्ट (ऑफलाइन मोड) के रूप में 10 मई (सुबह के सत्र) को आयोजित किया जाना था। एचपीसीईटी 2020 के लिए रजिस्टर्ड होने के लिए, कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन स्टेप को पूरा करना होगा, अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। HPCET 2020 एडमिट कार्ड केवल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए जारी किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान एचपीसीईटी और जेईई मेन के अंकों के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगे। अलॉटमेंट के दौरान उम्मीदवारों द्वारा उल्लिखित पाठ्यक्रम और कॉलेज की वरीयता भी ध्यान में रखी जाएगी। एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020 in Hindi) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, काउंसलिंग आदि के बारे में विस्तृत तौर पर जानने के लिए यह लेख पढ़ें और भविष्य में आने वाली सभी सूचनाओं से अपडेट रहने के लिए यह पेज बुकमार्क भी कर लें।
Latest: HPTU B.Tech काउंसलिंग शुरू। HPCET 2020 आयोजित नहीं किया जाएगा; प्रवेश जेईई मेन और 10 + 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

एचपीसीईटी 2020 (HPCET 2020 in Hindi)
HPCET in Hindi

नया क्या है?

  • जेईई मेन और 10 + 2 परीक्षाओं में अंकों के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। 50% सीटें जेईई मेन 2020 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी जबकि शेष 50% सीटें योग्यता परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर होंगी यानी 10 + 2।
  • HPCET 2020 आवेदन फॉर्म शुल्क में बदलाव किया गया है।

आवेदन शुल्क

आवेदन का आधारकैटेगरीआवेदन शुल्क
जेईई मेन 2020SC/ST/BPL1400 रुपये
जेईई मेन 2020General1550 रुपये
10+2SC/ST/BPL1400 रुपये
10+2General1550 रुपये
जेईई मेन और 10+2SC/ST/BPL2800 रुपये
जेईई मेन और 10+2General3100 रुपये

एचपीसीईटी 2020 ओवरव्यू

ब्यौरा

विवरण

परीक्षा का नाम

हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET)

साधारणतया जाना जाता है

एचपीसीईटी

आयोजक संस्थान

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी

परीक्षा की कैटेगरी

अंडरग्रेजुएट

परीक्षा का स्तर

राज्य स्तरीय

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

परीक्षा की अवधि

3 घंटे

परीक्षा का उद्देश्य

संबद्ध संस्थानों द्वारा ऑफर B.Tech कोर्सेज में एडमिशन प्रदान करने के लिए


एचपीसीईटी 2020 से जुड़ी अहम तारीखें

एचपीसीईटी 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों के जरिये उम्मीदवार को यह जानकारी मिलती है कि परीक्षा और इससे जुड़े अन्य कार्यक्रम कब-कब शुरू होंगे। उम्मीदवार एचपीसीईटी 2020 के लिए नीचे दिए टेबल से इन तारीखों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एचपीसीईटी 2020 इम्पॉर्टेंट डेट्स

क्र. सं.

इवेंट्स

महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित)

1

आवेदन पत्र की उपलब्धता

23 जून, 2020

2

एचपीसीईटी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

30 सितम्बर, 2020

4

एचपीसीईटी 2020

इस सत्र के लिए आयोजित नहीं किया जाएगा।

5एचपीसीईटी काउंसलिंग पंजीकरण
4 अक्टूबर, 2020


एचपीसीईटी 2020 के लिए योग्यता व शर्तें

अथॉरिटीज HPCET 2020 पात्रता मानदंडों को विस्तृत रुप में ऑनलाइन मोड में जारी करेंगी। एचपीसीईटी परीक्षा से जुड़े संस्थानों में एडमिशन की पात्रता हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं। इन शर्तों को एचपीसीईटी 2020 पात्रता मानदंड कहा जाता है। इन शर्तों को पूरा नहीं करने पर उम्मीदवार इसके लिए अयोग्य हो जाएंगे। एचपीसीईटी 2020 पात्रता मानदंडों की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है, बिना इन शर्तों को जाने फॉर्म भरने से कैंडिडेट्स का एचपीसीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 अस्वीकृत भी हो सकता है।

एचपीसीईटी 2020 पात्रता मानदंड

ब्यौरा

विवरण

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं (या समकक्ष) पास होना चाहिए। साथ ही, 12वीं में जरूरी विषयों मैथ्स और फिजिक्स के साथ व इनमें से कोई विषय- केमिस्ट्री/बायोटेक्नोलॉजी/बायोलॉजी/तकनीकी व्यावसायिक विषय होना जरूरी है।

कितने प्रतिशत अंक होना जरूरी

  • सामान्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 12वीं (या सकमक्ष) में कम से कम 45% अंक होना जरूरी है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को कम से कम 40% अंक होना चाहिए।

जेईई मेन

  • जेईई मेन परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को एचपीसीईटी परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। ये उम्मीदवार सीधा एडमिशन पाने के हकदार होंगे।


एचपीसीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020

उम्मीदवार अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में एचपीसीईटी 2020 के आवेदन फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू की गयी। परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवारों को पंजीकरण और आवेदन पत्र भरना होगा। । आवेदन पत्र भरते समय, प्रस्तुत सभी विवरणों को प्रकृति में मान्य होना चाहिए।

एचपीसीईटी एप्लीकेशन फार्म 2020 भरने की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन – सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। एचपीसीईटी 2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम, यूजर नेम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा पासवर्ड बनाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक खास नंबर (unique form number) मिलेगा और इसे आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

एप्लीकेशन फॉर्म भरना – यूजर नेम, पासवर्ड और एप्लिकेश नंबर का इस्तेमाल क लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवारों को अपना निजी, अकैडमिक और पत्राचार संबंधी विवरण एचपीसीईटी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म में भरना होगा।

स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना – उम्मीदवारों को बताए गए निर्देशों के मुताबिक अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करें – उम्मीदवार भरी गई तमाम जानकारियों को गौर से पढ़ें और जरूरी पड़ने पर इसमें संशोधन करें।

फीस का भुगतान – इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड ) या ऑफलाइन सिस्टम से (पीएनबी चालान) फीस का भुगतान करना होगा।

कन्फर्मेशन पेज – फीस का भुगतान होने के बाद पीडीएफ तैयार होगा। भविष्य की जरूरतों के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

एचपीसीईटी परीक्षा केंद्र 2020

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को एचपीसीईटी 2020 के अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। एचपीसीईटी 2020 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से, उम्मीदवार उन शहरों की सूची जान सकेंगे जहां प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एचपीसीईटी परीक्षा केंद्र 2020 का आवंटन वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। आवंटित परीक्षा केंद्रों के विवरण एडमिट कार्ड में मौजूद होंगे।

एचपीसीईटी 2020 परीक्षा केंद्र

क्रम संख्या

परीक्षा केंद्र

क्रम संख्या

परीक्षा केंद्र

1

बिलासपुर

9

पोंटा साहिब

2

मंडी

10

हमीरपुर

3

शिमला

11

जम्मू

4

कुल्लू

12

सोलन

5

चंबा

13

उना

6

धर्मशाला

14

पालमपुर

7

नालगढ़

15

नूरपुर

8

नाहन

16

चंडीगढ़


एचपीसीईटी परीक्षा पैटर्न 2020

एचपीसीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न में एचपीटीयू द्वारा प्रवेश परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी, इसके बारे में विवरण शामिल है। एचपीसीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न का उपयोग करते हुए, उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा से संबंधित विभिन्न विवरण जैसे परीक्षा कैसे आयोजित होगी, कितनी देर आयोजित होगी, मार्किंग स्कीम आदि जान सकेंगे। परीक्षा पैटर्न के जरिये उम्मीदवार अपनी तैयारी के लिए बेहतर रणनीति बना सकेंगे।

एचपीसीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न

क्रम संख्या

विशेष जानकारी

विवरण

1

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन

2

अवधि

3 घंटे

3

भाषा

अंग्रेजी

4

सेक्शन

  • फिजिक्स– 50 सवाल

  • केमिस्ट्री– 50 सवाल

  • मैथ्स– 50 सवाल

5

कुल सवालों की संख्या

150 सवाल

6

मार्किंग सिस्टम

हर सही जवाब के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे। हर गलत जवाब पर 0.5 या 1/4th अंक काट लिए जाएंगे।


एचपीसीईटी सिलेबस 2020

परीक्षा की तैयारी का एक और तरीका यह है कि उम्मीदवार एचसीईटी 2020 सिलेबस देखकर उस पर फोकस कर सकते हैं। एचपीसीईटी 2020 सिलेबस आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा। सिलेबस में वे विषय, टॉपिक और यूनिट होंगे, जिनकी पढ़ाई उम्मीदवारों को करनी होगी। सिलेबस को ठीक ढंग से समझने के बाद उम्मीदवार आगामी परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे।

एचपीसीईटी 2020 सिलेबस

क्रम संख्या

विषय

टॉपिक

1

फिजिक्स

  • लॉज ऑफ मोशन

  • फिजिक्स एंड मेजरमेंट

  • मोशन रोटेशन

  • वर्क, एनर्जी एंड पावर

  • थिअरी ऑफ गैसेज डायनामिक्स

  • प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्स

  • ऑसिलेशन एंड वेव्स

  • करेंट पावर

  • डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिशन

  • वर्क, एनर्जी एंड पावर

  • थिअरी ऑफ गैसेज डायनामिक्स

  • प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्स

  • ऑसिलेशन एंड वेव्स

  • करेंट पावर

  • डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिशन

  • इलेक्टोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड ऑल्टरनेटिंग करेंट

  • करेंट एंड मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ मैग्नेटिज्म

  • इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट

  • इलेक्टोमैग्नेटिक वेव्स

  • कम्यूनिकेशन सिस्टम्स

  • एटम एंड न्यूक्लेई

  • हैंड्स ऑन स्किल

2

केमिस्ट्री

  • स्टेट्स ऑफ मैटर

  • एटोमिक स्ट्रक्चर

  • बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ केमिस्ट्री

  • रीडॉक्स रिएक्शंस एंड इलेक्ट्रिसिटी

  • केमिकल काइनेटिक्स

  • केमिकल थर्मोडायनामिक्स

  • केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलीक्यूलर स्ट्रक्चर

  • सरफेस केमिस्ट्री

  • पीरियड्स ऑफ प्रॉपर्टीज एंड क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स

  • आईसोलेशन ऑफ प्रिंसिपल्स एंड मेथडोलॉजी मेटल्स

  • एस-ब्लॉक एलिमेन्ट्स

  • को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड्स

  • पी-ब्लॉक एलिमेन्ट्स

  • डी-एफ ब्लॉक एलिमेन्ट्स

  • रिफाइंड एंड डेपिक्शन ऑफ ऑर्गेनिक कंपाउंड्स

  • एनवायरमेन्टल केमिस्ट्री Chemistry

  • बेसिक प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री

  • ऑक्सीजन-कंटेनिंग ऑर्गेनिक केमिस्ट्री

  • केमिस्ट्री ऑफ एवरीडे लाइफ

  • नाइट्रोजन-रिच ऑर्गेनिक कंपाउंड्स

  • प्रैक्टिकल केमिस्ट्री-रिलेटेड प्रिंसिपल्स

3

मैथ्स

  • कॉम्प्लेक्स नंबर्स एंड क्वाड्रेटिक इक्वेशन

  • सेट रिलेशंस एंड फंक्शंस

  • सीक्वेंस एंड सीरीज

  • डेटरमिनान्ट्स ऑफ मैट्रिक्स

  • परम्यूटेशंस एंड कॉम्बिनेशंस

  • मैथमेटिकल इंडक्शन

  • बानोमियल थिअरम एंड इट्स कॉमन एप्लीकेशंस

  • डिफरेंशियल इक्वेशंस

  • इंटीगरल कैलकुलस

  • लिमिट, कंटीन्यूटी और डिफरेंशियलिटी

  • थ्री डायमेंशनल जियोमेट्री

  • स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोबेबलिटी

  • मैथमेटिकल रीजनिंग

  • कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री

  • वेक्टर अलजेबरा

  • वेक्टर कैलकुलस

  • न्यूमेरिकल मेथड्स

  • लीनियर एलजेबरा

  • पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशंस

  • कॉम्प्लेक्स वेरिएबल्स

  • ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशंस

  • प्रोबेबलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स


एचपीसीईटी एडमिट कार्ड 2020 (आवश्यक नहीं)

परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण इस वर्ष के सत्र के लिए HPCET 2020 के एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा। इससे पहले, एडमिट कार्ड HPCET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था और पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा गया था। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय, नाम, रोल नंबर और उम्मीदवार की तस्वीर के बारे में जानकारी होती है। छात्रों को परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में ले जाना होता है जिसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है।

एचपीसीईटी मेरिट लिस्ट 2020 (लागू नहीं )

एचपीसीईटी रिजल्ट की घोषणा के ऐलान के बाद एडमिशन प्रशासन एचपसीईटी 2020 मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन प्रशासन द्वारा एचपीसीईटी 2020 मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें लिस्ट में जगह मिलेगी। एडमिशन प्रशासन जेईई मेन और एचपीसीईटी क्वालीफाइड उम्मीदवारों के लिए अलग मेरिट लिस्ट जारी करेगा। सीटों का आवंटन मेरिट लिस्ट के मुताबिक किया जाएगा।

एचपीसीईटी काउंसलिंग 2020

योग्य उम्मीदवारों को एचपीसीईटी 2020 की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा। काउंसलिंग पंजीकरण 4 अक्टूबर से शुरू होगा। पंजीकरण करते समय, उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन भी करना होगा। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सीटों का आवंटन योग्यता के अनुसार, वरीयताएँ और सीटों की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा। आवश्यक बैलेंस शुल्क का भुगतान करके प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। काउंसलिंग के दौरान, 50% सीटें जेईई मेन 2020 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी जबकि शेष 50% सीटें एचपीसीईटी 2020 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।

वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स की सूची

  • जेईई मेन 2020/एचपीसीईटी 2020 स्कोर कार्ड

  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (10वीं क्लास का सर्टिफिकेट )

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से मार्क्सशीट

  • पिछले संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

  • इनकम सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

  • दिव्यांग संबंधी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

  • कश्मीरी डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

  • एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट द्वारा इस संबंध में अभिप्रमाणित हलफनामा कि उम्मीदवार की तरफ से 'बेटी है अनमोल' अभियान के तहत अप्लाई किया जा रहा है

एचपीसीईटी 2020 के माध्यम से ऑफर किये जाने वाले B.Tech प्रोग्राम

क्रम संख्या

कोर्स का नाम

1

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

2

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग

3

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

4

सिविल इंजीनियरिंग

5

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

6

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

7

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

8

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग

9

प्रॉडक्शन इंजीनियरिंग

10

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग


एचपीसीईटी 2020 में शामिल संस्थान

क्रम संख्या

इंस्टीट्यूट का नाम

1

वैष्णो देवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नूरपुर

2

एसआईआरडीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, एनएच-21, नौलखा

3

एमआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बरसर

4

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, काला अम्ब

5

टी. आर. अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मंडी

6

शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिलासपुर

7

एल. आर. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

8

आईआईटीटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, काला अम्ब

9

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिरमौर

10

के. सी. ग्रुप ऑफ रिसर्च एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, पन्डोगा

11

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विद्यानगर

12

ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारहट्टी

13

देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, उना

14

बेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, शिमला

15

राजीव गांधी गवर्ननमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जिला कांगड़ा

16

गवर्ननमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जियोरी, रामपुर

17

अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रगतिनगर

18

जेएन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भेचंधर, सुंदरनगर


जानकारी के लिए संपर्क करें

ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन

एच. पी. टेक्निकल यूनिवर्सिटी, गांधी चौक,

हमीरपुर -177001 (हिमाचल प्रदेश)

Articles
|
Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Aerospace Engineering
Via Indian Institute of Technology Bombay
Fundamental Concepts of Electricity
Via Indian Institute of Technology Bombay
Artificial Intelligence
Via Columbia University, New York
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
B.Sc in Programming and Data Science
Via Indian Institute of Technology Madras
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to HPCET

On Question asked by student community

Have a question related to HPCET ?

In case you have managed to get 120 marks in HPCET and if you are in EWS category, then you stand in a very good chance in securing a government pharmacy college. EWS candidates are supposed to have a score of 120 since it is rather good: However, it is only provided that a student has the necessary seat in college and the preference of the college and the required cut off of the year coincide in each of the cases.

Your chances of securing a seat will also be determined by your rank and the govt pharmacy college that you want to secure.

Hello,

With a score of 262 in HPCET and a 78 percentile in JEE Mains, your marks are quite good especially for state colleges in Himachal Pradesh like GHEC Bilaspur. Admission into Computer Science or core branches should be within reach, provided you apply under the state quota.Generally, HPCET cutoffs for general candidates in GHEC Bilaspur hover around 180–250 for most branches. So, with 262, you're in a good position. The 78 percentile in JEE Mains might not get you into NIT Hamirpur, but it's still helpful for counselling preferences.

If you wans to know more information about this college can you check this link:

https://www.careers360.com/colleges/government-hydro-engineering-college-bilaspur

Thank you!



Hello aspirant,
A score of around 97 marks in HPCET puts you in the mid-range of expected percentile, which usually translates to a rank between 30,000 and 50,000, although exact figures depend on the year. Considering the typical closing marks for ECE at ABVGIET, which is a government-affiliated college in Himachal, the required score for HP quota EWS candidates usually falls in the range of 90 to 110 marks. That means your 97 score is likely just around the cutoff, giving you a fair chance to get ECE, especially in later rounds like mop-up or spot rounds.

Since HPCET counselling allows you to choose branches and colleges based on your rank and category, it's important that you participate actively, list ECE at ABVGIET high, and stay engaged through all counselling rounds. If seats remain unfilled, your score should make you eligible for admission.

Dear Candidate ,
Yes with 80 HP CET marks , you surpass typical cutoffs for state - quota entry into JNGEC. You are very likely to obtain a seat in core branches like Civil , Mechanical or  Textile, more competitive streams like E&C or AI may require a bit higher score , but admission is still feasible with your JEE percentile backing it up .

80 mark in HPCET, it’s very unlikely you will get a seat in Jawaharlal Nehru Government engineering College or other Himachal Government engineering colleges. Chapati