मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET 2020 in Hindi)
  • लेख
  • मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET 2020 in Hindi)

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET 2020 in Hindi)

Ongoing Event

MET Application Date:30 Sep' 25 - 15 Mar' 26

Switch toEnglish IconHindi Icon
Team Careers360Updated on 14 Aug 2020, 01:27 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

मेट (MU OET) 2020 - मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने 1 अगस्त से 12 अगस्त तक रिमोट प्रोग्रेसिव ऑनलाइन टेस्ट के रूप में MET 2020 का आयोजन किया था। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना MET 2020 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मेट 2020 रैंक लिस्ट 18 अगस्त को जारी की जाएगी। अधिकारियों ने 28 जुलाई को MET 2020 के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया का समापन किया। स्लॉट बुकिंग पूरी होने के बाद मेट 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) 1 अगस्त से 12. अगस्त तक रिमोट प्रोग्रेसिव ऑनलाइन टेस्ट के रूप में मेट 2020 का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने 28 जुलाई को MET 2020 के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया समाप्त कर दी है। प्रवेश परीक्षा (60% वेटेज) और 10 + 2 योग्यता में प्राप्त अंकों के अंकों के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) ने एमईटी 2020 के लिए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मेट 2020 का आवेदन फॉर्म 25 जुलाई तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध था। स्लॉट बुकिंग पूरी होने के बाद मेट 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को दिए गए तिथि के भीतर MET के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में मेट के लिए पंजीकरण करना होगा। MET को हर वर्ष कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है और इसमें उम्मीदवारों को प्रयास के दो मौके दिए जायेंगे। परीक्षा भारत के 80 शहरों में तथा दुबई में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार छात्रों को एमइटी की कॉउन्सिलिंग में भाग लेने के लिए बुलाया जायेगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएँगी। एमइटी के द्वारा आप मणिपाल प्रौधौगिकी संस्थान, सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिक्किम और मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में दाखिला ले पाएंगे। महत्वपूर्ण तिथियों, आवेदन प्रक्रिया, स्टॉल बुकिंग प्रक्रिया, परिणाम, परामर्श और (MU OET) 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।
Latest: मेट रैंक लिस्ट 18 अगस्त को जारी की जाएगी; मेट 2020 स्कोरकार्ड अब उपलब्ध है।
Latest: मेट 2020 को 1 से 12 अगस्त तक दूरस्थ प्रचलित ऑनलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया।
Latest: MET के माध्यम से इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए - यहां क्लिक करें! MET 2020 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है!

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET 2020 in Hindi)
MET 2021

मेट 2020 (MU OET) की मुख्य विशेषताओं पर पर एक नजर

जानकारी

संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाम


मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट

लोगों द्वारा जाना जाता है

मेट (MU OET)

संचालक

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE)

परीक्षा का उद्देश्य

यह मणिपाल प्रौधौगिकी संस्थान, सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिक्किम और मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में B.Tech में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा है।

परीक्षा का स्तर

विश्वविद्यालय स्तर

वर्ग

स्नातक परीक्षा

प्रयासों की संख्या

02

परीक्षा मोड

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

आवेदकों की संख्या


02 लाख से ज्यादा

आवेदन देने का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा केंद्रों की संख्या

भारत - 80

विदेशी - 1


मेट (MET) 2020 की मुख्य तिथियां

मेट 2020 की विभिन्न परीक्षाओं की टाइमलाइन , प्रवेश कार्यक्रम कब सुरु होंगे और इसकी पूरी जानकारी छात्र निचे के लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

MET (मेट 2020 ) की प्रमुख तारीख

क्रमांक

प्रोग्राम

प्रमुख तिथि

1

आवेदन पत्र तिथि

अक्टूबर 5, 2019

2

MET आवेदन की अंतिम तिथि 2020

25 जुलाई, 2020

3

पहली और दूसरी कोसिस के लिए स्लॉट बुकिंग की तिथि

21 से 28 जुलाई, 2020

4

पहली और दूसरी कोसिस के लिए हॉल टिकट

जल्द सूचित किया जाएगा

5

मेट 2020 परीक्षा (पहली और दूसरी प्रयास)

1 से 12 अगस्त, 2020

6

स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि

सूचित किया जाएगा

7

परिणाम की घोषणा

जल्द सूचित किया जाएगा

8

मेरिट रैंक लिस्ट

18 अगस्त, 2020

9

Round 1 - MET 2020 कॉउन्सिलिंग

सूचित किया जाएगा

10

Round 2 - MET 2020 कॉउन्सिलिंग

सूचित किया जाएगा

11

Round 3 - MET 2020 कॉउन्सिलिंग

सूचित किया जाएगा

12

Round 4 - MET 2020 कॉउन्सिलिंग

सूचित किया जाएगा

13

Round 5 - MET 2020 कॉउन्सिलिंग

सूचित किया जाएगा

14

कक्षाओं की व्यवस्था

सूचित किया जाएगा


मेट 2020 एलिजिब्लिटी क्राईटेरिया

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET 2020) की आगामी परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के मानदंडो को पूरा करने में असमर्थ छात्र इसमें भाग नहीं ले पाएंगे। मेट 2020 मानदंड नीचे सूचीबद्ध किये गए हैं।

1. आयु सीमा - न्यूनतम आयु सीमा उपलब्ध नहीं है।

2. शैक्षणिक योग्यता - छात्रों ने 10+2 ( या समकक्ष परीक्षा),या A लेवल या IB या अमेरिकन 12वीं कक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया हो। वैकल्पिक विषयों के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, गणित और अंग्रेजी का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।

3. आवश्यक अंक - भौतिकी, गणित, अंग्रेजी और किसी भी वैकल्पिक विषय में छात्रों द्वारा 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

4. MET - मेट 2020 क्वालीफाई करने के लिए छात्रों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

मेट (MET 2020) आवेदन पत्र

छात्र MET 2020 आवेदन पत्र अब ऑनलाइन मोड के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है। छात्रों को परीक्षा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। छात्रों को आवेदन पत्र भरने से पहले मेट 2020 एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया अवश्य देख लेनी चाहिए। निचे दिए गए सुझाव आवेदन पत्र भरने में आपकी सहायता करेंगे।

चरण 1. रजिस्ट्रेशन: मेट (MU OET) 2020 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करानी होगी।

चरण 2. निजी जानकारी: छात्रों को व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज कराने होंगे। विवरण के साथ उम्मीदवारों को अपनी फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।

चरण 3 . कोर्स का चुनाव: इस खंड में छात्रों को अपने पसंद के पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्र, श्रेणी जैसे चीजों के चुनाव करने होंगे।

चरण 4. शुल्क भुगतान: आवश्यक शुल्क उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / कैश कार्ड / पेटीएम / मोबाइल वॉलेट) से भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए विवरणों के अनुसार भी शुल्क को बैंक में जमा किया जा सकता है

  • बैंक का नाम - स्टैंडर्ड चार्टर्ड अकाउंट (Standard Chartered Bank)

  • खता संख्या (INR account) - 45505010551

  • IFSC कोड - SCBL0036073

चरण 5. आवेदन के जमा होने की पुष्टि: अंत में छात्रों को अपने आवेदन की जांच कर उसे जमा करनी होगी और आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने भविष्य के संदर्भ के लिए निकाल कर रखना होगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन छात्रों द्वारा किये गए चयन और सीट की उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा।

MU OET 2020 के लिए आवेदन शुल्क

ब्यौरा

शुल्क (रूपये में)

आवेदन शुल्क

600/- रूपये मात्र (सभी विषयों के लिए)

परीक्षा शुल्क

1400/- रूपये (चुनिंदा विषयों के लिए)


मेट 2020 (MU OET) परीक्षा केंद्र

मेट 2020 परीक्षा के लिए छात्र आवेदन पत्र भरते समय ही अपने परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। जिन शहरों में MET 2020 की परीक्षा केंद्रित की जाएंगी उनकी सूचि मेट 2020 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

राज्य

MET परीक्षा केंद्र

आंध्र प्रदेश

गुंटूर, कडपा, काकीनाडा, कुरनूल, नेल्लोर, राजमुंदरी, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम

असम

गुवाहाटी

बिहार

भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना

छत्तीसगढ़

भीलाई

गोवा

मार्गो

गुजरात

अहमदाबाद, बड़ौदा, राजकोट, सूरत

हरियाणा

गोरखपुर, गुरुग्राम, फरीदाबाद

हिमाचल प्रदेश

शिमला

झारखण्ड

बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची

कर्नाटक

बेलगाम, बैंगलोर, मंगलौर, मणिपाल, मैसूर, शिमोगा

केरल

एर्नाकुलम, कन्नूर, कोझिकोड, त्रिसूर, तिरुवंतपुरम

मध्य प्रदेश

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर

महाराष्ट्र

औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, नासिक, पुणे, ठाणे

ओडिशा

भुवनेश्वर

पंजाब

अमृतसर, लुधियाना

राजस्थान

जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर,

सिक्किम

गंगटोक

तमिलनाडु

चेन्नई, कोयंबटूर, इरोड, त्रिची

तेलंगाना

हैदराबाद, खम्मम, वारंगल

उत्तर प्रदेश

आगरा, इलाहाबाद , बरेली, ग़ाज़िआबाद , गोरखपुर, कानपूर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, वाराणसी

उत्तराखंड

देहरादून

पश्चिम बंगाल

आसनसोल, कोलकाता, सिल्लीगुड़ी

केंद्र शासीत प्रदेश

चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू

अंतर्राष्ट्रीय

दुबई


मेट 2020 परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवार मेट 2020 परीक्षा की प्रकृति से परिचित होने के लिए MET 2020 की परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं। मेट 2020 परीक्षा के मोड, अवधी, समय, अंकन योजना और अन्य जानकारी नीचे विवरण में उपलब्ध है। परीक्षा प्रक्रिया सुरु करने से पहले, परीक्षा पैटर्न जान लेने के बाद छात्र अपने पढाई के तरीके को बेहतर बना सकेंगे। छात्रों को इस बात पर भी ध्यान देनी चाहिए की उन्हें मिले दो प्रयासों में से सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रैंकिंग के लिए मान्य होगा।

मेट 2020 (MU OET) 2020 परीक्षा पैटर्न

कार्यक्रम

विवरण

परीक्षा की विधि

कंप्यूटर आधारित टेस्ट

अवधी

2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)

प्रश्नों के प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न

विभाग

  • भौतिकी - 50 प्रश्न

  • रसायन विज्ञान - 50 प्रश्न

  • गणित - 70 प्रश्न

  • अंग्रेजी और सामान्य योग्यता - 30 प्रश्न

प्रश्नों की कुल संख्या

200 प्रश्न

अंकन योजना

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक आवंटित किये जाएंगे

नकारात्मक अंकन

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे


मेट 2020 सिलेबस की जानकारी

उम्मीदवार नीचे के लेख से अब उन विषयों की जांच कर सकते हैं जिन्हे MET 2020 के पाठ्यक्रमों के माध्यम से परीक्षा के लिए अध्ययन किया जाना है। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य योग्यता जैसे विषयों की तैयारी छात्रों द्वारा की जानी है। मेट 2020 परीक्षा के पाठ्यक्रमों में मुख्य रूप से 10 + 2 वीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा के विषय शामिल हैं।

मेट 2020 सिलेबस विवरण

क्रमांक

विषय

टॉपिक्स

1

भौतिक विज्ञान

यूनिट्स एंड मेजरमेंट, काइनेमेटिक्स, लॉज ऑफ मोशन, वर्क एंड एनर्जी, मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी, ग्रेविटेशन, प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर, थर्मोडायनामिक्स, बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैसों और काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेस, ऑस्किल्शन्स एंड वेव्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी , वर्तमान और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्तन धाराएं, विद्युत चुम्बकीय तरंगें, प्रकाशिकी, दोहरे प्रकृति के विकिरण और पदार्थ, परमाणु और नाभिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संचार प्रणाली और प्रयोगात्मक कौशल

2

रसायन विज्ञान

  • भौतिक रसायन विज्ञान: रसायन विज्ञान में बुनियादी अवधारणाएँ, पदार्थ की अवस्थाएँ, गैसीय अवस्था, तरल अवस्था, ठोस अवस्था, परमाणु संरचना, रासायनिक संबंध और आणविक संरचना, आयनिक बंधन, सहसंयोजक बंधन, धात्विक बंधन, हाइड्रोजन बंधन, विलयन, संतुलन, Redox अभिक्रियाएँ और इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री , रासायनिक कैनेटीक्स, भूतल रसायन विज्ञान, कैटलिसिस, कोलाइड्स, रासायनिक ऊष्मप्रवैगिकी।

  • इनआर्गेनिक रसायन विज्ञान: आवधिक गुण, सिद्धांत और धातु के अर्क, हाइड्रोजन, एस-ब्लॉक तत्व, पी-ब्लॉक तत्व, समूह 13-18, डी और एफ ब्लॉक तत्व, लांथनॉइड्स, एक्टिनॉइड्स, समन्वय तालमेल, पर्यावरणीय रसायन विज्ञान की प्रक्रियाएं।

  • कार्बनिक रसायन विज्ञान: कार्बनिक यौगिकों का शुद्धिकरण और लक्षण वर्णन, कार्बनिक रसायन विज्ञान के मूल सिद्धांत, नामकरण, सहसंयोजक बंधन में इलेक्ट्रॉनिक विस्थापन, कार्बनिक प्रतिक्रियाओं के प्रकार, हाइड्रोकार्बन, अल्कनेस, अल्केनेस, अल्काइनेस, एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, कार्बनिक यौगिक युक्त हैलोजन, कार्बनिक यौगिक युक्त ऑक्सीजन यौगिक। , अल्कोहल, फेनॉल्स और इथर, एल्कोहल, फेनॉल्स, इयर्स, एल्डिहाइड और केटोन्स, कार्बोक्जिलिक एसिड, कार्बनिक यौगिक जिनमें नाइट्रोजन, अमाइन, डायजोनियम लवण, पॉलिमर, बायोमोलेक्यूल्स, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, न्यूक्लिक एसिड, रसायन (रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन) शामिल हैं। दवा, भोजन में रसायन, क्लींजिंग एजेंट)।

  • प्रयोग: कार्बनिक यौगिकों में अतिरिक्त तत्वों (N, S, हैलोजेन) का पता लगाना, कार्यात्मक समूहों का पता लगाना - हाइड्रॉक्सिल (अल्कोहल और फेनोलिक), कार्बोनिल (एल्डिहाइड और कीटोन), कार्बनिक यौगिकों में कार्बोक्सिल और एमिनो समूह, एसिड - बेस अनुमापन, संकेतकों का उपयोग, Redox अनुमापन और उनके संकेतक, उद्धरण और आयन।

3

गणित

  • समूह, संबंध और कार्य: समूह, संबंध और कार्य, त्रिकोणमितीय कार्य, व्युत्क्रम त्रिकोणमितीय कार्य।

  • बीजगणित: गणितीय प्रेरण, जटिल संख्या और द्विघात समीकरण, रैखिक असमानता, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, द्विपद प्रमेय, अनुक्रम और श्रृंखला, मैट्रिक्स, निर्धारक के सिद्धांत।

  • कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, वैक्टर और थ्री-डायमेंशनल ज्योमेट्री: स्ट्रेट लाइन, कोनिक सेक्शन, वैक्टर, थ्री-डायमेंशनल ज्योमेट्री।

  • पथरी: सीमाएं और डेरिवेटिव, निरंतरता और विभिन्नता, डेरिवेटिव के अनुप्रयोग, इंटीग्रल, इंटीग्रल्स के अनुप्रयोग, विभेदक समीकरण।

  • गणितीय रीजनिंग

  • सांख्यिकी और प्रॉबब्लिटी

  • रैखिक प्रोग्रामिंग

4

English

Tense, Modals, Subject-verb concord, Pronouns, Sentence structure, Usages in English (Commands and requests, Statements, Questions), Clauses (Noun clauses, Adverb clauses of condition and time, Relative clauses), Determiners, Prepositions, Vocabulary (Synonyms, Antonyms, Spellings, One-word substitutions)


मेट 2020 स्लॉट बुकिंग की जानकारी

एमईटी की स्लॉट बुकिंग ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगी। पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पसंदीदा स्लॉट बुक करना होगा। पसंदीदा परीक्षा तिथि और समय के अनुसार, उम्मीदवारों को मेट 2020 स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। चुकी स्लॉट बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी वरीयता प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। यदि उम्मीदवार अपने स्लॉट को बुक करने में विफल रहते हैं, तो अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तारीख उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा। स्लॉट की पुष्टि होने के बाद, कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

मेट 2020 स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया

मेट 2020 स्लॉट बुकिंग के लिए उम्मीदवार दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से स्लॉट बुक कर सकते है-

  • MET 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

  • स्लॉट बुकिंग के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  • आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर, उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा।

  • उम्मीदवार का प्रोफ़ाइल स्क्रीन पर दिखेगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान हुई किसी भी गलती के लिए प्रोफ़ाइल की जाँच करने के बाद , उम्मीदवार "सीट बुक करें" के विकल्प पर क्लिक कर सीट की बुकिंग कर सकते हैं।

  • इसके बाद, उम्मीदवारों को अपने परीक्षण शहर, तिथि, केंद्र का नाम और पता का चयन करना होगा।

  • उपलब्ध स्लॉट से, उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता का चयन करना होगा।

  • चयनित स्लॉट की पुष्टि करनी होगी।

  • स्लॉट बुक होने के बाद, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जनरेट होगा।

मेट एडमिट कार्ड 2020

स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार मेट (MET) 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा स्थल का पता, समय जैसे विवरण एडमिट कार्ड में उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा के बारे में निर्देश भी उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेने के बाद, एक तस्वीर को निर्धारित स्थान पर चिपकाना होगा और हस्ताक्षर भी करने होंगे। MET 2020 एडमिट कार्ड परीक्षा स्थल पर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा, उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के समापन के बाद भी, एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखा जाना चाहिए क्योंकि यह काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक होगा।

मेट (MET)2020 एडमिट कार्ड में ये जानकारी उपलब्ध रहेंगे

  • उम्मीदवार का नाम

  • आवेदन संख्या

  • ग्रुप

  • एडमिशन के लिए चुने गए पाठ्यक्रम

  • वर्ग

  • मेट 2020 हॉल टिकट नंबर

  • परीक्षा की तिथि

  • रिपोर्टिंग का समय

  • परीक्षा की अवधी

  • परीक्षा केंद्र का पता

मेट 2020 उत्तर कुंजी

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) मेट की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं करता है। यदि उत्तर कुंजी को जारी किया जाता है, तो उत्तर कुंजी को लेख में अपडेट किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर उत्तर कुंजी में उपलब्ध होंगे। उनकी प्रतिक्रियाओं की सही लोगों से तुलना करके, आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले संभावित स्कोर की गणना की जा सकती है।

एमईटी (MET) रिजल्ट 2020

उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में मेट के अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। परिणाम के माध्यम से, उम्मीदवार अपने सुरक्षित स्कोर और रैंक को ऑनलाइन मोड में देख पाएंगे। मेट 2020 का स्कोर कार्ड दिए गए तिथि से पहले भी जारी किया जा सकता है। यह ध्यान देने योग्य है कि परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा। परिणाम की जांच करने के लिए, आवश्यक क्रेडेंशियल प्रस्तुत करना होगा। काउंसलिंग सत्र में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

मेट (MET) 2020 रिजल्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • मेट 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

  • दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवारों को अपना मेट (MET) 2020 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किये जाएंगे।

  • उम्मीदवारों को परिणाम को डाउनलोड कर उसकी प्रिंट आउट निकाल लेनी होगी।

मेट 2020 कटऑफ

मेट 2020 की कटऑफ में न्यूनतम रैंक वाले उम्मीदवारों की संस्थान में प्रवेश कि अधिक संभावना होगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए, की कटऑफ चयनित संस्थान, पाठ्यक्रम और उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा। प्रवेश परीक्षा से संबंधित विभिन्न कारकों जैसे कि कई आवेदकों, कठिनाई स्तर, पिछले वर्ष के कटऑफ के रुझान और बहुत कुछ की जाँच के बाद अधिकारी कटऑफ तैयार करेंगे।

मेट 2020 काउंसलिंग

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) ऑफलाइन मोड में मेट 2020 काउंसलिंग के पहले दौर का आयोजन करेगा। बाकी काउंसलिंग राउंड ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार MET 2020 (MU OET) के योग्य हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

मेट 2020 काउंसलिंग के ऑफ़लाइन दौर के लिए, उन अभ्यर्थियों को स्थल की सुचना दी जायेगी जहाँ काउंसलिंग शुल्क का पंजीकरण और भुगतान किया जाना है। काउंसलिंग शुल्क का भुगतान Manipal या Udupi में देय “Manipal Academy of Higher Education” के पक्ष में तैयार किए गए डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना है। अधिकारी भुगतान को किसी अन्य तरीके से स्वीकार नहीं करेंगे। सीटों का आवंटन वरीयता, उम्मीदवार की योग्यता और सीटों की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा। शेष शुल्क का भुगतान करके प्रवेश की पुष्टि की जानी चाहिए अन्यथा आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

ऑनलाइन राउंड के दौरान, उम्मीदवारों को वरीयता के अनुसार लॉग इन करना होगा और संशोधित करना होगा। आवंटन परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा और चुने गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

मेट 2020 (MET) काउंसलिंग शुल्क की जानकारी (MU OET 2020)

मेट काउंसलिंग शुल्क 2019

वर्ग

रकम (रुपये में)

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क

10,000 रुपये

पाठ्यक्रम शुल्क

2,95,000 रुपये

कूल

3,05,000 रुपये


मेट (MET) 2020 में भाग लेने वाले संस्थान

निम्नलिखित संस्थान मेट के प्रतिभागी संस्थान होंगे और योग्य उम्मीदवारों को बी.टेक में प्रवेश प्रदान करेंगे।

मेट 2020 के तहत B.Tech प्रोग्राम

B.Tech के तहत कोर्स प्रोग्राम

Automobile Engineering

Aeronautical Engineering

Biotechnology

Biomedical Engineering

Civil Engineering

Chemical Engineering

कंप्यूटर और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

Computer Science and Engineering

Electronics and Communication Engineering

इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग

Electrical and Electronics Engineering

Information Technology

Industrial and Production Engineering

Mechatronics Engineering

Mechanical Engineering

मीडिया टेक्नोलॉजी, Media Technology


(MET) मेट पिछले वर्ष की फीस स्ट्रक्चर

कोर्स का नाम

कोर्स की अवधि (वर्षों में)

सावधानी जमा (वापसी योग्य)

कोर्स शुल्क (किस्त के अनुसार)

2019-20 सत्र कुल शुल्क

I

II

III

IV

B.Tech (बीटेक) (कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / मैकेनिकल / मेक्ट्रोनिक्स)

4

10,000

295,000

382,000

382,000

382,000

1,451,000

B.Tech (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / सिविल / सूचना प्रौद्योगिकी / वैमानिकी)

4

10,000

295,000

382,000

382,000

382,000

1,451,000

B.Tech (रासायनिक / ऑटोमोबाइल)

4

10,000

295,000

382,000

382,000

382,000

1,451,000

बीटेक (B.Tech) (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / बायोमेडिकल / बायोटेक्नोलॉजी / इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन / मीडिया टेक)

4

10,000

295,000

297,000

297,000

297,000

1,196,000


संपर्क विवरण:

निदेशक, प्रवेश

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

मणिपाल 576104, कर्नाटक, भारत

टेलीफोन: +91 9243777733

E-mail: onlineet@manipal.eduMET 2020 स्लॉट बुकिंग

Articles
|
Upcoming Engineering Exams
Certifications By Top Providers
Basic Programming using Python
Via Indian Institute of Technology Bombay
Introduction to Aerospace Engineering
Via Indian Institute of Technology Bombay
Fundamental Concepts of Electricity
Via Indian Institute of Technology Bombay
Artificial Intelligence
Via Columbia University, New York
Computer Fundamentals
Via Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore
B.Sc in Programming and Data Science
Via Indian Institute of Technology Madras
Udemy
 1525 courses
Swayam
 817 courses
NPTEL
 773 courses
Coursera
 697 courses
Edx
 608 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to MET

On Question asked by student community

Have a question related to MET ?

Hello dear candidate,

expected registration dates for MET exam 2026 are as follows:-

  • application opens:- September/October 2025
  • last date:- last week of march 2026

for more details you can visit the link given below:-

https://engineering.careers360.com/download/ebooks/met-exam-pattern-and-syllabus

Hello dear candidate,

YES, You have good percentile for NT-B category at MET Bhujbal , Nashik pharmacy as the past cut off usually were between 63% and 80%, so you ft in that range but your merit number is quite high so it is a bit difficult it early rounds, more likely in later rounds.

Yes, you can get admission in MET Bhujbal Nashik for Pharm D if you meet the required cut-off percentile in MHT CET. Usually the cut-off for Pharm D at this college goes quite high, so your admission depends on your percentile, merit rank and category. If you score above the cut-off, you have a good chance, otherwise you can also try in later rounds or keep other pharmacy colleges as backup options.

Hi Akanksha!

The MET (Manipal Entrance Test) for MCA usually follows a fairly straightforward pattern. It consists of 100 questions divided into the following sections: Mental Ability, Basic Mathematics, Logical Reasoning, and General English. Each question carries 1 mark and there is no negative marking, which is a plus point.The exam is online and typically lasts for 90 minutes.

To get the pattern, syllabus, admission details  you can visit here;

https://www.careers360.com/colleges/manipal-institute-of-technology-manipal/mca-course

Thank you for reaching out!