वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 (VITEEE Admit Card 2020)
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 - वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) VITEEE एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा क्योंकि परीक्षा वर्ष 2020 के लिए रद्द कर दी गई है। इससे पहले, स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया के पूरा होने पर छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाता था। स्लॉट बुकिंग पूरी होने के बाद वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता था। स्लॉट बुक करने के लिए, छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम (OTBS) पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। वीआईटीईईई 2020 एडमिट कार्ड (वीआईटी एडमिट कार्ड) में परीक्षा स्थल, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र के पते के साथ-साथ उम्मीदवार का नाम और पिता का नाम, एप्लिकेशन आदि विवरण दिए हुए होते हैं। छात्रों को ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 (VITEEE Admit Card 2020) के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी, इसलिए स्लॉट अवश्य बुक करें और इसके बाद एडमिट कार्ड जनरेट करें। वीआईटीईईई 2020 (VITEEE 2020) ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। स्लॉट बुकिंग और वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 (वीआईटी एडमिट कार्ड) की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।
Latest: बी.टेक कार्यक्रमों के लिए VIT रैंक सूची की घोषणा कर दी गयी है। VITEEE 2020 काउंसलिंग शुरू हुई और सम्पूर्ण शेड्यूल जारी।
Latest: VITEEE 2020 को रद्द कर दिया गया है; प्रवेश भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित / जीव विज्ञान में +2 / प्री-यूनिवर्सिटी अंकों के आधार पर किया जाएगा। जेईई मेन क्वालिफाइड उम्मीदवारों को अधिक वेटेज दिया जाएगा। वीआईटीईईई 2020 एप्लीकेशन फॉर्म 15 जुलाई तक उपलब्ध हैं; आवेदन करें!

वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 महत्वपूर्ण तिथियां
इवेंट | तारीखें |
वीआईटीईईई एप्लीकेशन फॉर्म जारी | 27 सितम्बर 2019 |
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख | 31 जुलाई 2020 |
वीआईटीईईई 2020 परीक्षा | रद्द |
रैंक लिस्ट की घोषणा | 5 अगस्त 2020 |
वीआईटीईईई स्लॉट बुकिंग 2020
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड जेनेरेट करने के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करना अनिवार्य होता है, लेकिन चूंकि इस बार परीक्षा आयोजित नहीं होगी तो स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया का आयोजन भी नहीं होगा। वीआईटी, ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम (OTBS) के माध्यम से वीआईटीईईई 2020 की स्लॉट बुकिंग का आयोजन करता है। छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं:
वीआईटीईईई 2020 का ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम (OTBS) पोर्टल खोलें
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें
उन विषयों के संयोजन का चयन करें जिनके लिए परीक्षा में उपस्थित होंगे
परीक्षा शहर, परीक्षा तारीख, परीक्षा केंद्र से संबंधित आवश्यक जानकारी का चयन करें
उपलब्ध स्लॉट की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी
फाइनल सबमिट करने से पहले विवरणों को ध्यान से चेक करें और पुष्टि करें
स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, VITEEE 2020 एडमिट कार्ड जनरेट होगा।
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
वीआईटीईईई 2020 एडमिट कार्ड इस वर्ष जारी नहीं किये जाएंगे।। छात्र निम्नलिखित स्टेप्स की सहायता से अपना वीआईटीईईई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
वीआईटीईईई ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम (OTBS) खोलें
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें
“डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
VITEEE एडमिट कार्ड 2020 पर उल्लिखित सभी विवरणों को सत्यापित करें
डाउनलोड करें और प्रिंट लें
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 में दिया गया विवरण
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड में निम्नलिखित विवरण दिए गए होंगे:
नाम
एप्लीकेशन नंबर
वीआईटीईईई परीक्षा केंद्र का पता
परीक्षा की तिथि और समय
अभ्यर्थी की फोटोग्राफ
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने में समस्या
छात्रों को वीआईट्रिपलई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कभी-कभी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में, निम्नलिखित स्टेप्स से मदद मिलेगी:
यदि कोई उम्मीदवार पासवर्ड भूल गया है, तो ओटीबीएस पोर्टल पर forgot password लिंक पर क्लिक करें। छात्रों को अपना आवेदन संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होगी और पासवर्ड पुनर्प्राप्त करने के स्टेप्स पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।
यदि स्लॉट बुकिंग के बाद भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड दिखाई नहीं देता है, तो इसका अर्थ है कि स्लॉट बुकिंग सफलतापूर्वक प्रोसेस्ड नहीं किया गया है। ओटीबीएस प्लेटफॉर्म खोलें और वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 जनरेट करने के लिए स्लॉट बुकिंग को पूरा करें।
यदि एडमिट कार्ड में उल्लिखित कोई भी जानकारी सही नहीं है या उम्मीदवार द्वारा दी गई किसी जानकारी से मेल नहीं खाती है, तो उन्हें विवरणों के सुधार के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। छात्र नीचे दिए गए पते पर प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
वेल्लोर - 632014
तमिलनाडु, भारत
info@vit.ac.in
फोन - 0416 - 2243091
वीआईटीईईई पासवर्ड पुनः कैसे प्राप्त करें
यदि छात्र अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो ऐसी स्थिति में वे नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
वीआईटीईईई 2020 कैंडिडेट पोर्टल खोलें
"Forgot Password" लिंक पर क्लिक करें
वीआईटीईईई 2020 आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
पासवर्ड रीसेट करने के निर्देश, पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे
VITEEE पासवर्ड प्राप्त करने के लिए भेजे गए निर्देशों का पालन करें
परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं
छात्रों को परीक्षा के दिन निम्नलिखित वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में ले जाना चाहिए।
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020
आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे वैध फोटो पहचान पत्र
छात्रों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन आदि नहीं ले जाना चाहिए
परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश
छात्रों को परीक्षा के दिन नीचे बताए गए बिंदुओं का पालन अवश्य करना चाहिए:
आखिरी क्षणों में होने वाली परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए।
वीआईटीईईई एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाएं अन्यथा परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन जैसी कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं ले जानी चाहिए।
उम्मीदवारों को पंजीकरण काउंटर पर अपना नाम दर्ज करना आवश्यक होगा।
उम्मीदवारों को पर्यवेक्षक की उपस्थिति में उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर अवश्य करना चाहिए।
उम्मीदवारों को परीक्षा के समापन से पहले परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
Frequently Asked Question (FAQs) - वीआईटीईईई एडमिट कार्ड 2020 (VITEEE Admit Card 2020)
प्रश्न: क्या मैं स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया में भाग लिए बिना VITEEE 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर:
नहीं, केवल वे छात्र जो स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया पूरी करेंगे, वे अपना VITEEE 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रश्न: मैं वीआईटीईईई एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर:
उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम (ओटीबीएस) में लॉग इन करके वीआईटीईईई 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न: एडमिट कार्ड के साथ, मुझे VITEEE परीक्षा केंद्र में कौन से अन्य दस्तावेज ले जाने होंगे?
उत्तर:
छात्रों को VITEEE एडमिट कार्ड 2020 के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ लेकर परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा।
प्रश्न: मैं अपना वीआईटीईईई पासवर्ड दोबारा कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर:
उम्मीदवार अपना पासवर्ड VITEEE 2020 कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर रीसेट कर सकते हैं। forget password लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए विवरण को प्रदान करें।