हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)- रैंक कार्ड डाउनलोड करें
  • लेख
  • हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)- रैंक कार्ड डाउनलोड करें

हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)- रैंक कार्ड डाउनलोड करें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 04 Jul 2025, 04:34 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi) - हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) ने वेबसाइट hstes.org.in पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 के रिजल्ट की तिथि घोषित कर दी है। हरियाणा पॉलिटेक्निक का रिजल्ट 8 जुलाई, 2025 को अपलोड किया जाएगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 का रिजल्ट मेरिट सूची के रूप में उपलब्ध होगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची 2025 में उम्मीदवारों के नाम मेरिट क्रम और रैंक के अनुसार होंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की मेरिट सूची तैयार करने के लिए प्राधिकरण योग्यता परीक्षा के अंकों पर विचार करेगा।

This Story also Contains

  1. हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)
  2. हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट/रैंक 2025 (Haryana Polytechnic Merit/Rank 2025 in Hindi)
  3. हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 टाई-ब्रेकिंग नियम
  4. हरियाणा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025
हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)- रैंक कार्ड डाउनलोड करें
हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025

मेरिट के लिए विचार किए जाने हेतु अभ्यर्थियों को हरियाणा पॉलिटेक्निक पंजीकरण ऑनलाइन पूरा करना होगा। जिन आवेदकों के नाम मेरिट सूची में उल्लिखित हैं, वे हरियाणा डिप्लोमा काउंसलिंग आवेदन के लिए पात्र होंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 के लिए लेख देखें।

हरियाणा पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 (Haryana Polytechnic Result 2025 in Hindi)

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की तिथियां देख सकते हैं। हरियाणा पॉलिटेक्निक की तिथियों को जानने से उम्मीदवार किसी भी महत्वपूर्ण घटना को मिस नहीं करेंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की महत्वपूर्ण तिथियों के लिए तालिका देखें।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 रिजल्ट तिथियां (Haryana Polytechnic 2025 Result Dates in Hindi)

आयोजन

तिथि

प्रवेश का मानदंड

अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट/रैंक

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

27 मई से 30 जून, 2025

सत्यापन प्रक्रिया

27 मई से 30 जून, 2025

रैंक सूची और इंटर-से मेरिट की घोषणा

8 जुलाई, 2025

हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट/रैंक 2025 (Haryana Polytechnic Merit/Rank 2025 in Hindi)

एचएसटीईएस आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 मेरिट सूची जारी करेगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की मेरिट सूची कक्षा 10 / एसएससी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मेरिट सूची का उपयोग किया जाएगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की मेरिट निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित विधियों का उपयोग किया जाता है।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 मेरिट/रैंक निर्धारित करने की प्रक्रिया

  • माध्यमिक विद्यालय परीक्षा - एसएससी (मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों का प्रतिशत।

  • अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को व्यक्तिगत विषयों में चार दशमलव स्थानों तक पूर्णांकित किया जाएगा तथा कुल योग निकाला जाएगा, जबकि व्यक्तिगत विषय के अंकों को 100 में से परिवर्तित किया जाएगा तथा समग्र अंकों का प्रतिशत निकाला जाएगा।

  • विषयवार और समग्र अंकों के प्रतिशत की गणना के लिए, व्यक्तिगत विषयों के अंक और संबंधित स्कूल बोर्ड द्वारा दिए गए कुल योग पर विचार किया जाएगा।

  • यदि संबंधित बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के विषयवार और समग्र अंकों का उल्लेख नहीं किया गया है, तो बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए जीपीए और सीजीपीए को अंक पत्र में उल्लिखित रूपांतरण कारक के अनुसार विषयवार और समग्र अंकों के प्रतिशत की गणना के लिए माना जाएगा।

  • यदि संबंधित बोर्ड अंकपत्र में कुल अंकों या सीजीपीए का उल्लेख नहीं करता है, तो योग्यता परीक्षा के कुल अंकों के प्रतिशत की गणना के लिए सभी विषयों के कुल अंकों पर विचार किया जाएगा।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 टाई-ब्रेकिंग नियम

हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट तैयार करते समय टाई की स्थिति में टाई को तोड़ने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जाएंगे।

  • गणित में उच्च अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि बराबरी बनी रहती है तो विज्ञान में उच्च अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि बराबरी बनी रहती है तो अंग्रेजी में अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि बराबरी बनी रहती है तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि बराबरी की स्थिति बनी रहती है तो वर्णमाला क्रम के अनुसार जिस उम्मीदवार का नाम पहले आएगा उसे उच्च रैंक दी जाएगी।

  • यदि बराबरी होती है तो उस अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी जिसके पिता का नाम वर्णमाला क्रम के अनुसार पहले आएगा।

  • यदि फिर भी बराबरी होती है तो उस अभ्यर्थी को उच्च रैंक दी जाएगी जिसकी माता का नाम वर्णमाला क्रम के अनुसार पहले आएगा।

हरियाणा पॉलिटेक्निक कट ऑफ 2025 (Haryana Polytechnic Cut off 2025 in Hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 कटऑफ जारी करेगा। हरियाणा डिप्लोमा काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद कटऑफ जारी किया जाएगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक में भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक जानने के लिए उम्मीदवार कटऑफ की जांच कर सकते हैं। हरियाणा पॉलिटेक्निक की कटऑफ निर्धारित करने के लिए प्राधिकरण विभिन्न कारकों पर विचार करेगा। जो उम्मीदवार हरियाणा 2025 की कटऑफ को पास करेंगे, उनके प्रवेश की संभावना अधिक होगी।

हरियाणा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025

एचएसटीईएस हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग ऑनलाइन शुरू करेगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 के लिए शेड्यूल ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट 2025 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं। प्राधिकरण हरियाणा पॉलिटेक्निक सीट आवंटन रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट की घोषणा करेगा। जो उम्मीदवार पहले आवंटित सीट को स्वीकार करना चाहते हैं, उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग के समय आवश्यक दस्तावेज

  • योग्यता परीक्षा की मूल एवं विधिवत स्व-सत्यापित फोटोकॉपी।

  • मेरिट/ रैंक कार्ड

  • चरित्र प्रमाण पत्र:

  • निवास प्रमाण पत्र

  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र

  • छात्र द्वारा रैगिंग विरोधी कार्य का दायित्व लेना

  • माता-पिता/संरक्षक द्वारा रैगिंग विरोधी अभियान का समर्थन

  • सभी स्रोतों से माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण (TFW कोटा उम्मीदवारों के मामले में)

  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • रंगीन फोटोग्राफ (JPG फ़ाइल अधिकतम 30KB आकार)