दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 (Delhi ITI Admission 2025) - राउंड 3 सीट आवंटन (जारी), राउंड 4 (2 सितंबर)
  • लेख
  • दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 (Delhi ITI Admission 2025) - राउंड 3 सीट आवंटन (जारी), राउंड 4 (2 सितंबर)

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 (Delhi ITI Admission 2025) - राउंड 3 सीट आवंटन (जारी), राउंड 4 (2 सितंबर)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 22 Aug 2025, 10:58 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi) : प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली ने 20 अगस्त, 2025 को दिल्ली आईटीआई 2025 राउंड 3 सीट आवंटन लिस्ट जारी कर दिया। दिल्ली आईटीआई सीट आवंटन देखने के लिए लिंक itidelhi.admissions.nic.in पर सक्रिय कर दिया गया है। एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि 20 से 22 अगस्त थी। शुल्क भुगतान की तिथि 20 से 24 अगस्त 2025 है। इसेक बा0, 25 अगस्त को रिक्त सीटों का प्रकाशन होगा। दिल्ली आईटीआई 2025 राउंड 3 चॉइस एडिटिंग 12 अगस्त से 17 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई थी। चॉइस एडिटिंग के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड चाहिए होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आईटीआई प्रवेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली आईटीआई 2025 सीट आवंटन रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

This Story also Contains

  1. दिल्ली आईटीआई 2025 प्रवेश तिथि (Delhi ITI 2025 Admission Date in Hindi)
  2. दिल्ली आईटीआई 2025 प्रवेश पात्रता मानदंड (Delhi ITI 2025 Admission Eligibility Criteria in Hindi)
  3. दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 आवेदन प्रक्रिया (Delhi ITI Admission 2025 Application process in Hindi)
  4. दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Delhi ITI Admission 2025 Counselling process in Hindi)
  5. दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 की शुल्क संरचना (Fee Structure of Delhi ITI Admission 2025 in Hindi)
  6. दिल्ली आईटीआई पास करने के बाद करियर के अवसर (Careers opportunities After passing Delhi ITI)
दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 (Delhi ITI Admission 2025) -  राउंड 3 सीट आवंटन (जारी), राउंड 4 (2 सितंबर)
दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन क्रेडेंशियल से अपने संस्थान और सीट की जानकारी ले सकते हैं। दिल्ली आईटीआई 2025 एडमिशन काउंसलिंग राउंड 2 की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 को सीट आवंटन परिणाम से शुरू हुई और 8 अगस्त तक चली। इसके बाद रिक्त सीटों का प्रकाशन 11 अगस्त को हुआ।
दिल्ली आईटीआई 2025 राउंड 3 प्रवेश के लिए सीधा लिंक

दिल्ली आईटीआई 2025 एडमिशन के लिए राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया। दिल्ली आईटीआई 2025 एडमिशन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2025 थी। राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम अगस्त को जारी होगा। दिल्ली आईटीआई 2025 के लिए फाइनल रैंक सूची 15 जुलाई, 2025 को जारी की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर आईटीआई प्रवेश तिथियों के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
दिल्ली आईटीआई 2025 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर 2 जून 2025 से आरंभ किया गया। दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई, 2025 को समाप्त हुई। दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 विभिन्न राउंड में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली आईटीआई प्रवेश आवंटन के प्रत्येक राउंड के बाद, व्यक्तिगत आवंटन परिणाम, संस्थान-वार आवंटन परिणाम और ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आईटीआई प्रवेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली आईटीआई 19 सरकारी आईटीआई में प्रवेश प्रदान करता है जिसमें 54 विभिन्न ट्रेडों में 11336 सीटें हैं जो राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) से संबद्ध हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आईटीआई प्रवेश के बारे में जानकारी पा सकते हैं। दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 से संबंधित सभी प्रवेश प्रक्रियाओं और आवश्यकताओं के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली द्वारा दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 के लिए तिथियां जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in के अलावा इस लेख में भी नीचे दी गई तालिका में दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 तिथियां देख सकते हैं। दिल्ली आईटीआई एडमिशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद, सीट आवंटन परिणाम जारी होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करके अपना आवंटन परिणाम देख सकेंगे। सीटों का आवंटन अभ्यर्थी की योग्यता, भरे गए विकल्पों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।

दिल्ली आईटीआई 2025 प्रवेश तिथि (Delhi ITI 2025 Admission Date in Hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली आईटीआई प्रवेश तिथियां 2025 जारी करेगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में दिल्ली आईटीआई 2025 प्रवेश तिथि और अन्य सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की जांच कर सकेंगे।

आईटीआई दिल्ली प्रवेश तिथियां

विवरण

तिथियां

दिल्ली आईटीआई 2025 पंजीकरण प्रारंभ तिथि, शुल्क जमा करना, विकल्प भरना

2 जून 2025

अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन

2 जुलाई 2025

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन ट्रेड/आईटीआई विकल्प भरने की आरंभ तिथि (अभ्यर्थी अपने क्रेडेंशियल के सत्यापन के बाद विकल्प भर सकते हैं)

2 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

2 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि

2 जुलाई 2025

विकल्प भरने/पुनर्व्यवस्था की अंतिम तिथि

2 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 रैंक

7 जुलाई 2025

अभ्यर्थियों द्वारा संभावित रैंक के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्तियां/सुधार प्रस्तुत करना

10-11 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 फाइनल रैंक लिस्ट

15 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम

18 जुलाई 2025

आवंटित सीटों की सूची के अनुसार मूल दस्तावेज, अनुलग्नक और राउंड फीस डिपॉजिट (फ्रीज उम्मीदवारों) के साथ आवंटित आईटीआई में पहले राउंड की रिपोर्टिंग

21-24 जुलाई 2025

सीट आवंटन के पहले दौर के बाद रिक्त सीट की स्थिति का प्रदर्शन

28 जुलाई 2025

अभ्यर्थियों के ट्रेड/आईटीआई विकल्पों में परिवर्तन

29-31 जुलाई 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 दूसरे राउंड सीट आवंटन परिणाम

5 अगस्त 2025

दूसरे दौर में आवंटित सीटों की सूची के अनुसार मूल दस्तावेज, अनुलग्नक और शुल्क जमा (फ्रीज उम्मीदवारों) के साथ आवंटित आईटीआई में रिपोर्टिंग

6-8 अगस्त 2025

सीट आवंटन के दूसरे चरण के बाद रिक्त सीट की स्थिति का प्रदर्शन

11 अगस्त 2025

अभ्यर्थियों के ट्रेड/आईटीआई विकल्पों में परिवर्तन (Reshuffling of trades/ITI Choices with candidates)

12-17 अगस्त 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम

20 अगस्त 2025

तीसरे चरण में आवंटित आईटीआई में मूल दस्तावेजों, आवंटित सीटों की सूची के अनुसार अनुलग्नक के साथ रिपोर्टिंग करने की तिथि

20-22 अगस्त 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 तीसरे दौर का शुल्क जमा ( फ्रीज़ उम्मीदवार)

20-24 अगस्त 2025

सीट आवंटन के तीसरे चरण के बाद रिक्त सीट की स्थिति का प्रदर्शन

25 अगस्त 2025

अभ्यर्थियों के ट्रेड/आईटीआई विकल्पों में परिवर्तन

26-28 अगस्त 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 चौथे राउंड सीट आवंटन परिणाम

2 सितंबर 2025

चौथे चरण में आवंटित आईटीआई में मूल दस्तावेज, अनुलग्नक और शुल्क जमा करने के साथ रिपोर्टिंग (फ्रीज उम्मीदवार) आवंटित सीटों की सूची के अनुसार

3-4 सितंबर 2025

सीट आवंटन के चौथे राउंड के बाद रिक्त सीटों का प्रदर्शन

8 सितंबर 2025

ट्रेडों/आईटीआई का परिवर्तन

9-10 सितंबर 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 पांचवें राउंड सीट आवंटन परिणाम

12 सितंबर 2025

पांचवें राउंड में आवंटित आईटीआई में मूल दस्तावेजों, आवंटित सीट सूची के अनुसार अनुलग्नक के साथ रिपोर्टिंग

15-17 सितंबर 2025

पांचवे चरण की फीस जमा करने की तिथि (फ्रीज़ उम्मीदवार)

15 -18 सितंबर 2025

आईटीआई में प्रवेश के लिए पांचवें राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों की स्थिति का प्रदर्शन करना।

19 सितंबर 2025

दिल्ली आईटीआई 2025 प्रवेश पात्रता मानदंड (Delhi ITI 2025 Admission Eligibility Criteria in Hindi)

दिल्ली आईटीआई 2025 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे दिल्ली आईटीआई 2025 पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। दिल्ली आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों नीचे सामान्य पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

  1. आयु सीमा: दिल्ली आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

  2. शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए।

  3. अधिवास: अभ्यर्थी दिल्ली का निवासी होना चाहिए अथवा उसने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की हो।

  4. फिजिकल फिटनेस: अभ्यर्थी को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा प्रवेश के समय उसे पंजीकृत चिकित्सक से चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 आवेदन प्रक्रिया (Delhi ITI Admission 2025 Application process in Hindi)

दिल्ली आईटीआई 2025 के आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को पात्रता मानदंड अवश्य पढ़ना चाहिए और फिर पंजीकरण प्रक्रिया में आगे बढ़ना चाहिए। उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई आवेदन पत्र 2025 भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • पंजीकरण: अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण शुल्क देना होगा। पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है।

  • ऑनलाइन सत्यापन: प्राधिकरण उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। दस्तावेजों में किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपने आवेदन की स्थिति की जांच करते रहें।

  • चॉइस फिलिंग: दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के अनुसार आईटीआई/ट्रेड भरने की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को पहले से ही वरीयता क्रम में ट्रेडों/आईटीआई विकल्पों की सूची बना लेनी चाहिए। विकल्प भरने के बाद, अभ्यर्थी को भरे गए विकल्पों को सुरक्षित करना होगा और उसके बाद भरे गए विकल्पों को “लॉक” करना होगा।

मेरिट/रैंक सूची (Merit/Rank list)

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आईटीआई 2025 फ़ाइनल मेरिट सूची जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करेंगे, वे अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम और आईटीआई में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। सत्यापित विवरण में किसी भी विसंगति के मामले में, उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। वैध सुधार को शामिल करने के बाद अंतिम रैंक सूची प्रदर्शित की जाएगी।

दिल्ली आईटीआई पंजीकरण 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document required for Delhi ITI Registration 2025)

यहां उन दस्तावेजों की सूची दी गई है जिन्हें उम्मीदवारों को आवंटित केंद्र पर रिपोर्ट करते समय साथ लाना होगा।

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • उप-श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • दिल्ली सरकार द्वारा पंजीकृत अनाथालय से अनाथ होने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  • दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अभ्यर्थी के स्कूल और निवास के संबंध में बीडीओ से प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  • योग्यता प्रमाणपत्र

  • अभ्यर्थी द्वारा वचनपत्र (अनिवार्य)

  • फोटो

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Delhi ITI Admission 2025 Counselling process in Hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1, 2, 3 और 4 के लिए आईटीआई काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। यदि अभ्यर्थियों को कोई सीट आवंटित नहीं होती है तो वे अगले काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ट्रेड विकल्पों में परिवर्तन/नए विकल्प भर सकते हैं/हटा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सीट आवंटित की जाती है, उन्हें अनिवार्य रूप से अपनी वरीयता का चयन करना होता है। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवंटित सीटों को फ्रीज/अपग्रेड करने की अनुमति दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें निर्धारित समय के भीतर आवंटित आईटीआई में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को भौतिक रूप से रिपोर्ट करने के बाद ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Delhi ITI Counselling 2025)

आवंटित आईटीआई में भौतिक रिपोर्टिंग के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • सीट आवंटन पत्र की कॉपी

  • प्रोविजनल एडमिशन स्लिप की कॉपी

  • सभी मूल प्रमाण पत्र

  • प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी का सेट

  • आवंटित आईटीआई

  • मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र

  • रैगिंग निषेध का स्वप्रमाणित वचन-पत्र

  • वचन-पत्र

  • स्व-प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड

  • उम्मीदवार की तीन फोटो

दिल्ली आईटीआई 2025 सीट आरक्षण (Delhi ITI 2025 Seat Reservation)

सीट आरक्षण

प्रतिशत

अनुसूचित जाति(वर्टिकल रिजर्व्ड)

15%

अनुसूचित जनजाति(वर्टिकल रिजर्व्ड)

7.5%

अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर (वर्टिकल रिजर्व्ड)

27%

दिल्ली आईटीआई प्रवेश 2025 की शुल्क संरचना (Fee Structure of Delhi ITI Admission 2025 in Hindi)

श्रेणी

सरकारी घटक

गैर-सरकारी घटक

(प्रतिवर्ष)

कॉशन मनी

जमा की जाने वाली कुल फीस

ट्यूशन फीस

गैर-ट्यूशन फीस

छात्र निधि

प्रवेश के समय

अर्धवार्षिक भुगतान

सभी आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेडों के लिए

एससी/एसटी (लड़के)*

शून्य

रु.100/-

प्रति माह


रु. 200/-

रु. 500/-**

रु. 1300/-

रु. 600/-

लड़कियाँ, दिव्यांग और अनाथालयों में रहने वाले लोग***

शून्य

शून्य

रु. 200/-

रु. 500/-**

रु. 700/-

शून्य

All other Category (Boys)

रु.100/-

प्रति माह


रु.100/-

प्रति माह


रु. 200/-

रु. 500/-**

रु. 1900/-

रु. 1200/-

सभी आईटीआई गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों के लिए

एससी/एसटी (लड़के)*

शून्य

रु.75/-

प्रति माह


रु. 200/-

रु. 500/-**

रु.1150/-

रु.450/-

लड़कियाँ, दिव्यांग और अनाथालयों में रहने वाले लोग***

शून्य

शून्य

रु. 200/-

रु. 500/-**

रु. 700/-

शून्य

अन्य सभी श्रेणियाँ (लड़के)

रु.75/-

प्रति माह


रु.75/-

प्रति माह


रु. 200/-

रु. 500/-**

रु. 1600/-

रु. 900/-

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत दिल्ली आईटीआई ट्रेडों की सूची (List of Delhi ITI Trades Under Craftsman Training Scheme)

ट्रेड का नाम

अवधि

वर्तमान प्रवेश योग्यता

स्ट्रेंथ

/ यूनिट

वास्तुकला ड्राफ्ट्समैन*

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो

24

कॉस्मेटोलॉजी

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

बढ़ई

1 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

वाणिज्यिक कला

1 वर्ष

10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष

20

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव मेंटेनेंस

1 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

डेस्कटॉप प्रकाशन ऑपरेटर

1 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष

24

डिजिटल फोटोग्राफर

1 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष

24

ड्राफ्ट्समैन (सिविल)

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)

2 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

20

ड्रेस मेकिंग

1वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

इलेक्ट्रीशियन

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी

1 वर्ष

10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष

20

फिटर

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

खाद्य एवं पेय सेवा सहायक

1 वर्ष

10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण

20

खाद्य उत्पादन (सामान्य)

1 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक

1 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सिस्टम मेंटेनेंस

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

सूचान प्रौद्योगिकी*

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

इन्स्ट्रुमेंट मैकेनिक

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

इंटीरियर डिजाइन और डेकोरेशन

1 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

24

आईओटी तकनीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) #

1 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

मशीनिस्ट

2 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

मशीनिस्ट* ग्राइंडर

2 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

20

मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर

1 वर्ष

विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

1 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

20

मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

2 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

24

मैकेनिक डीजल

1 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

मैकेनिक दो पहिया और तीन पहिया वाहन

1 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

मैकेनिक मोटर वाहन

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

रेफ्रीजरेशन और एयर

कंडिशनिंग तकनीशियन

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

पेंटर (सामान्य)

2 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

प्लंबर

1 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेज़ी)

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

सिलाई प्रौद्योगिकी

1 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

स्टेनोग्राफर सचिवीय सहायक (अंग्रेजी)

1 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

स्टेनोग्राफर सचिवीय सहायक (हिंदी)

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

सतह अलंकरण तकनीक (कढ़ाई)

1 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

सर्वेयर

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

तकनीशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स #

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

टेक्सटाइल डिजाइनिंग

1 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

टूल और डाई मेकर (डाई और मोल्ड्स)*

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

टूल और डाई मेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स और फिक्सचर)

2 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष

24

टर्नर

2 वर्ष

विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

20

वेल्डर

1 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

वायरमैन

2 वर्ष

8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

20

कंप्यूटर एडेड एंब्रोईडरी और डिजाइनिंग

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

24

फिजियोथेरेपी तकनीशियन

1 वर्ष

10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण

2

प्रशिक्षण की दोहरी प्रणाली (डीएसटी) के अंतर्गत ट्रेड (Trades under Dual System of Training (DST)

क्रम संख्या

ट्रेड का नाम

अवधि

वर्तमान प्रवेश योग्यता

स्ट्रेंथ

/ यूनिट

53

टूल और डाई मेकर(प्रेस टूल्स, जिग्स और फिक्सचर)

2 वर्ष

10+2 शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष

24

54

रेफ्रीजरेशन और एयर

कंडिशनिंग तकनीशियन

2 वर्ष

विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

24

दिल्ली सरकार आईटीआई की सूची (List of Delhi Government ITI in Hindi)

क्रम संख्या

Name of Government ITI's

1

आईटीआई, पूसा

2

आईटीआई, अरब-की-सराय

3

आईटीआई, शाहदरा

4

सर सी.वी. रमन आईटीआई, धीरपुर

5

आईटीआई, मालवीय नगर

6

आईटीआई, जेल रोड

7

आईटीआई, जहांगीर पुरी

8

आईटीआई, नंदनगरी

9

डॉ. एच.जे. भाभा आईटीआई, मयूर विहार

10

चौ. ब्रह्मप्रकाश आईटीआई, जाफरपुर

11

लाला हंस राज गुप्ता आईटीआई, नरेला

12

वीर सावरकर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, पूसा

13

आईटीआई मंगोलपुरी

14

जीजाबाई आईटीआई फॉर वुमेन सिरी फोर्ट

15

महिलाओं के लिए सावित्रीबाई फुले आईटीआई, मोरी गेट

16

महिलाओं के लिए आईटीआई, तिलक नगर

17

महिलाओं के लिए आईटीआई, विवेकविहार

18

एक्सटेनशन सेंटर ऑफ आईटीआई, जेल रोड, हस्तसाल

19

अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए बहुक्षेत्रीय विकास योजना, आईटीआई, नंद नगरी परिसर, दिल्ली

दिल्ली आईटीआई पास करने के बाद करियर के अवसर (Careers opportunities After passing Delhi ITI)

दिल्ली आईटीआई पास करने के बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं। यहां कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल दी गई हैं जिनके लिए आईटीआई पासआउट आवेदन कर सकते हैं:

  1. इलेक्ट्रीशियन: आईटीआई इलेक्ट्रीशियन निर्माण, विनिर्माण और विद्युत उपकरण रखरखाव उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

  2. मैकेनिक: आईटीआई मैकेनिक ऑटोमोबाइल और विमानन उद्योग में काम कर सकते हैं, या वे विभिन्न उद्योगों में रखरखाव तकनीशियन के रूप में काम कर सकते हैं।

  3. फिटर: आईटीआई फिटर विनिर्माण उद्योगों, निर्माण स्थलों और अन्य उद्योगों में काम कर सकते हैं, जहां मशीनरी की फिटिंग और संयोजन की आवश्यकता होती है।

  4. वेल्डर: आईटीआई वेल्डर ऑटोमोबाइल उद्योग, शिपयार्ड और निर्माण स्थलों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

  5. कारपेंटर: आईटीआई कारपेंटर निर्माण उद्योग और फर्नीचर निर्माण कंपनियों में भी काम कर सकते हैं।

  6. प्लंबर: आईटीआई प्लंबर निर्माण और रखरखाव उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

  7. ड्राफ्ट्समैन: आईटीआई ड्राफ्ट्समैन वास्तुकला, इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्योगों में काम कर सकते हैं।

  8. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक: आईटीआई सीओपीए पासआउट विभिन्न उद्योगों में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर के रूप में काम कर सकते हैं।