बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in Hindi) - अधिसूचना, आवेदन, परीक्षा तिथि
  • लेख
  • बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in Hindi) - अधिसूचना, आवेदन, परीक्षा तिथि

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in Hindi) - अधिसूचना, आवेदन, परीक्षा तिथि

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 15 Oct 2025, 05:57 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in Hindi) - बीसीईसीई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार आईटीआईकैट 2026 प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा बिहार आईटीआई 2026 प्रवेश अधिसूचना के माध्यम से विभिन्न तिथियों की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार आईटीआई 2026 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in Hindi) - अधिसूचना, आवेदन, परीक्षा तिथि
बिहार आईटीआई एडमिशन 2026

जो छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या जिस वर्ष परीक्षा आयोजित हो रही उसी वर्ष में मैट्रिक की शामिल होने वाले हैं, वे आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (Bihar ITI admission test in hindi) की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जरूर देखना चाहिए। बिहार के आईटीआई संस्थानों में एडमिशन बिहार ITICAT 2026 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए लेख देखें।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआई 2026 आवेदन, काउंसलिंग तिथि की जांच कर सकेंगे। बिहार आईटीआई में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। प्राधिकरण बिहार ITICAT में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई सरकारी संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड में छात्रों काे एडमिशन दिया जाता है। हालांकि सरकार ने इस सत्र से सीटें 35,000 करने का लक्ष्य रखा है। अनुमान के मुताबिक राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आईटीआई में भी 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध होगी।

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 (Bihar ITI Admission 2026 in hindi) : एक नजर

परीक्षा का नाम

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (Industrial Training Institute Competitive Admission Test)

प्रवेश परीक्षा तिथि

जून 2026

संचालन निकाय

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB)

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन

परीक्षा अवधि

2 घंटे 15 मिनट

कुल अंक

300

सेक्शन की कुल संख्या

3

बिहार आईटीआई प्रवेश तिथि 2026 (Bihar ITI Admission Date 2026 in Hindi)

बीसीईसीईबी द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश तिथियों की ऑनलाइन घोषणा की जाएगी। किसी भी महत्वपूर्ण घटना से चुकने से बचने के लिए उम्मीदवार प्रवेश कार्यक्रम की तिथियों पर नजर रखें। बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 की संभावित तारीख नीचे टेबल में है।

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 इवेंट

बिहार आईटीआई प्रवेश तिथि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

मार्च, 2026

बिहार आईटीआई ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि

मई 2026

पंजीकृत उम्मीदवार के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदन भुगतान की अंतिम तिथि

मई 2026

बिहार आईटीआई आवेदन त्रुटि सुधार सुविधा

मई 2026

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड

जून, 2026

आईटीआईकैट एग्जाम डेट 2026

जून, 2026

आईटीआईकैट 2026 रिजल्ट

जुलाई, 2026

सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन

जुलाई, 2026

सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-कम-चॉइस फिलिंग आरंभ

जुलाई, 2026

सीट एलॉटमेंट एंड लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-कम-चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि

जुलाई, 2026

आईटीआईकैट काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट

जुलाई, 2026

राउंड 1 सीट आवंटन ऑर्डर डाउनलोड की तिथि

अगस्त, 2026

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड एडमिशन (राउंड 1)

अगस्त, 2026

राउंड 2 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट

अगस्त, 2026

राउंड 2 सीट आवंटन ऑर्डर डाउनलोड की तिथि

अगस्त 2026

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड एडमिशन (राउंड 2)

अगस्त 2026

मॉप-अप काउंसलिंग में भाग लेने की प्रक्रिया आरंभ

सितंबर 2026

ऑफलाइन मॉप-अप काउंसलिंग शुरू

सितंबर 2026

बिहार आईटीआई मॉप-अप राउंड अंतिम तिथि

सितंबर 2026


बिहार आईटीआई प्रवेश पात्रता मानदंड 2026 (Bihar ITI Admission Eligibility Criteria 2026 in hindi)

प्राधिकरण बिहार आईटीआई प्रवेश मानदंड (Bihar ITI admission criteria in hindi) जारी किया जाएगा। बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 (Bihar ITI admission 2026 in hindi) के लिए पात्रता मानदंड जानने के लिए उम्मीदवारों को प्रॉस्पेक्टस की जांच करनी चाहिए। प्रवेश मानदंड में शिक्षा योग्यता, निवास, आयु और स्वास्थ्य शामिल हैं। न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता - बीएसईबी, सीबीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हों या साल 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हों।

अधिवास - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु - उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2026 तक 17 वर्ष होनी चाहिए।

शारीरिक फिटनेस: प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए।

बिहार आईटीआई प्रवेश पत्र 2026 (Bihar ITI Admission Form 2026 in hindi)

प्राधिकरण द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार आईटीआई 2026 (Bihar ITI 2026 in hindi) के लिए आवेदन पत्र bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। जो उम्मीदवार न्यूनतम प्रवेश मानदंडों को पूरा करते हैं, वे बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2026 (Bihar ITI online Form 2026 in hindi) भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म भरना, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना और आवेदन पत्र का भुगतान शामिल है। बिहार आईटीआई 2026 आवेदन प्रक्रिया में शामिल विस्तृत चरण नीचे दिए गए हैं।

बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2026 भरने की प्रक्रिया (Step by Step process to fill the Bihar ITI online form 2026)

  • पंजीकरण (Registration): यह सबसे पहला कदम है। उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करना होगा। पंजीकृत ईमेल पर एक सत्यापन कोड भेजा जाएगा। ईमेल आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मेल सत्यापित करना होगा।

  • व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information): उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करना होगा। आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें।

  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (Upload Photo & Signature) : व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद, उम्मीदवारों को आवश्यक प्रारूप और आकार में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन/सॉफ्ट कॉपी का आकार 100kb से कम नहीं होना चाहिए।

  • शिक्षा संबंधी जानकारी (Education Information) : इस चरण में, उम्मीदवारों को संपूर्ण शिक्षा विवरण प्रदान करना होगा।

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान (Payment of exam fees) : बिहार आईटीआई प्रवेश फॉर्म भरने के बाद, उम्मीदवारों को विवरण की समीक्षा करनी होगी। भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाता है।

बिहार आईटीआई आवेदन शुल्क (Bihar ITI application fees in hindi)

श्रेणी

शुल्क

सामान्य/ बीसी/ ओबीसी

750 रुपए

एससी/एसटी

100 रुपए

दिव्यांग सामान्य/ बीसी/ ओबीसी

360 रुपए

बिहार आईटीआई सिलेबस 2026 (Bihar ITI Syllabus 2026 in hindi)

प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को बिहार आईटीआई पाठ्यक्रम (Bihar ITI syllabus in hindi) का पालन करना होगा। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। बिहार आईटीआई परीक्षा के पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जिनके आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार आईटीआई पाठ्यक्रम 2026 के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए।

ये भी पढ़ें -

बिहार आईटीआई एडमिशन 2026 : परीक्षा पैटर्न (Bihar ITI Admission 2026 : Exam Pattern in Hindi)

प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआई परीक्षा पैटर्न 2026 (Bihar ITI exam pattern 2026 in hindi) जारी करेगा। अंकन योजना, परीक्षा का तरीका, परीक्षा की अवधि और अन्य संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं। बिहार आईटीआई परीक्षा पैटर्न को जानकर उम्मीदवार अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं। विस्तृत बिहार आईटीआई पेपर पैटर्न (ITI paper pattern in hindi) जानने के लिए तालिका देखें।

मुख्य बिंदु

विवरण

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन

सेक्शन

तीन

  • मैथ्स

  • सामान्य विज्ञान

  • सामान्य ज्ञान

परीक्षा की अवधि

2 घंटे 15 मिनट

प्रश्नों के प्रकार

बहु विकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

प्रश्नों की कुल संख्या

150 प्रश्न

कुल अंक

300

अंकन योजना

  • 2 अंक प्रति प्रश्न

  • गलत उत्तर पर नंबर नहीं कटेंगे (नकारात्मक अंक नहीं)

बिहार आईटीआईकैट एडमिशन एडमिट कार्ड 2026 (Bihar ITICAT Admission Admit Card 2026 in hindi)

प्राधिकरण बिहार आईटीआई प्रवेश प्रवेश पत्र (Bihar ITI admission admit card in hindi) वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी करेगा। पंजीकृत उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके बिहार आईटीआई 2026 का प्रवेश पत्र (Bihar ITI admission hall ticket in hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन बिहार आईटीआई प्रवेश प्रवेश पत्र 2026 ले जाना होगा।

बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to download the Bihar ITI Admission Admit Card 2026?)

  • बिहार आईटीआई आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं

  • बिहार आईटीआईकैट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें

  • बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड सेव करें और प्रिंट करें

नोट: एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को त्रुटि सुधारने के लिए बीसीईसीईबी अधिकारी के पास जाना चाहिए। बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड में सुधार के किसी भी अनुरोध पर परीक्षा शुरू होने के 5 दिन पहले विचार किया जाएगा।

बिहार आईटीआई प्रवेश आंसर की 2026 (Bihar ITI Admission Answer Key 2026 in hindi)

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार ITICAT 2026 आंसर की आईटीआईकैट एग्जाम के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवार बिहार आईटीआई उत्तर कुंजी पीडीएफ ( (Bihar ITI Answer Key pdf in hindi) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार आईटीआईकैट 2026 आंसर की ( (Bihar ITICAT Answer Key in hindi) में सामान्य प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर शामिल होंगे। उम्मीदवार अपने उत्तरों को सत्यापित करने और संभावित अंकों की भविष्यवाणी करने के लिए उत्तर कुंजी का उपयोग कर सकते हैं।

बिहार आईटीआई आंसर की 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to download the Bihar ITI 2026 answer key)

  • बिहार आईटीआई आधिकारिक वेबसाइट - bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं

  • बिहार आईटीआई आंसर की लिंक पर क्लिक करें

  • बिहार आईटीआई आंसर की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखेगा

  • पीडीएफ डाउनलोड कर लें

बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 - मेरिट लिस्ट (Bihar ITI Admission 2026 Merit List)

बीसीईसीईबी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआई प्रवेश मेरिट सूची 2026 ( Bihar ITI admission merit list 2026 in hindi) जारी करेगा। बिहार आईटीआई प्रवेश की मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होते हैं जो विभिन्न भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र हैं। प्राधिकरण ने प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 मेरिट सूची तैयार की जाती है। इसके अलावा, सभी महिला आईटीआई संस्थानों के लिए एक अलग मेरिट सूची तैयार की गई है।

बिहार आईटीआईकैट मेरिट लिस्ट - टाई ब्रेकिंग (Bihar ITICAT merit list - tie-breaking)

यदि दो या दो से अधिक छात्र समान अंक प्राप्त करते हैं तो प्राधिकरण बिहार आईटीआईसीएटी मेरिट सूची (ITICAT merit list in hindi) तैयार करने के लिए टाई-ब्रेकिंग पद्धति का उपयोग करेगा। टाई-ब्रेकिंग विधि नीचे दी गई है।

टाई-ब्रेकिंग विधि (Tie-Breaking Method) :

क्रम संख्या

स्थिति

टाई-ब्रेकिंग नियम

1

यदि समान अंक हैं

गणित में प्राप्त अंक को तरजीह दी जाएगी

2

यदी गणित में समान अंक हैं

General Science में प्राप्त अंक को तरजीह दी जाएगी

3

यदि दोनों में एक जैसा हो तो

बड़े उम्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी

बिहार आईटीआई एडमिशन काउंसलिंग (Bihar ITI Admission Counselling in hindi)

प्राधिकरण बिहार आईटीआई प्रवेश काउंसलिंग अधिसूचना (Bihar ITI admission counselling in hindi) ऑनलाइन जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम बिहार आईटीआईकैट मेरिट सूची में आएगा, वे बिहार आईटीआई प्रवेश काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार आईटीआई 2026 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक अपडेट करेगा। उम्मीदवारों को तय तारीख से पहले काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग पूरी करनी होगी।

बिहार आईटीआई एडमिशन - आवश्यक दस्तावेज (Bihar ITI Admission important Documents)

बिहार आईटीआई प्रवेश काउंसलिंग के दौरान सीटें आवंटित किए गए उम्मीदवारों को सत्यापन और प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। बिहार आईटीआई प्रवेश दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Document required for verification)

नीचे उन दस्तावेजों की सूची दी गई है जिन्हें उम्मीदवारों को संस्थानों में रिपोर्ट करते समय अपने साथ रखना होगा

  • कक्षा 10 प्रवेश पत्र

  • मैट्रिक (कक्षा 10) स्कोरकार्ड

  • प्रवासन प्रमाणपत्र

  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र

  • मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बिहार आईटीआईकैट परिणाम

  • पासपोर्ट साइज फोटो

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बिहार आईटीआई फॉर्म 2026 कब जारी होगा?
A:

प्राधिकरण द्वारा वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2026 जारी किया जाएगा।

Q: बिहार आईटीआई प्रवेश कब शुरू होगा?
A:

प्राधिकरण द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च 2026 में शुरू की जाएगी। 

Q: बिहार आईटीआई प्रवेश 2026 प्रक्रिया क्या है?
A:

बिहार आईटीआई में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। प्राधिकरण बिहार ITICAT में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

Q: बिहार ITICAT 2026 काउंसलिंग के कितने राउंड आयोजित किए जाएंगे?
A:

प्राधिकरण द्वारा बिहार ITICAT 2026 काउंसलिंग के 2 राउंड आयोजित किए जाएंगे और एक ऑफ़लाइन मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा।

Q: बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग 2026 में कौन भाग ले सकता है?
A:

जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन विलिंग फॉर्म जमा किया है, उनके लिए बिहार आईटीआई मॉप अप काउंसलिंग 2026 के लिए विचार किया जाएगा।

Q: बिहार आईटीआई फॉर्म 2026 भरने की अंतिम तारीख क्या है?
A:

बिहार आईटीआई फॉर्म 2026 भरने की अंतिम तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

Q: बिहार आईटीआई प्रवेश के लिए तैयारी कैसे करें?
A:

प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को बिहार आईटीआई सिलेबस और पेपर पैटर्न का पालन करना होगा।

Q: बिहार आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A:

बिहार आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in है।