झारखंड आईटीआई 2025: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड द्वारा हर साल झारखंड आईटीआई 2025 प्रक्रिया आयोजित की जाती है। प्राधिकरण द्वारा झारखंड आईटीआई 2025 राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग 3 जुलाई से शुरू की गई। उम्मीदवार 10 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से झारखंड आईटीआई 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग में भाग ले सकते थे। प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई को सीट आवंटन जारी किया गया। उम्मीदवार 30 जुलाई तक प्रोविजनल सीट आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार 13 जुलाई से 30 जुलाई तक संबंधित आईटीआई में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
प्राधिकरण द्वारा झारखंड आईटीआई 2025 राउंड 2 चॉइस फिलिंग की शुरुआत 2 अगस्त 2025 से की जाएगी। उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक झारखंड आईटीआई चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। प्राधिकरण द्वारा 13 अगस्त को राउंड सीट आवंटन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार राउंड 2 झारखंड आईटीआई 2025 प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र 23 अगस्त 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार 13 अगस्त से 23 अगस्त तक संबंधित आईटीआई में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड द्वारा झारखंड आईटीआई 2025 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 मई 2025 से की गई। उम्मीदवार 22 जून तक झारखंड आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा औपबंधिक मेधा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं कक्षा) का प्रकाशन 25 जून को किया गया। उम्मीदवार 26 से 28 जून तक औपबंधिक मेधा सूची में सुधार कर सकते थे। उम्मीदवारों द्वारा औपबंधिक मेधा सूचियों में सुधार के बाद अंतिम मेधा सूची (आठवीं एवं आठवीं कक्षा) का प्रकाशन 30 जून को किया गया।
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड द्वारा मेरिट के आधार पर झारखंड आईटीआई में प्रवेश प्रदान किया जाता है। 8वीं तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण किए हुए छात्र झारखंड आईटीआई 2025 एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। झारखंड आईटीआई 2025 प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी लेटेस अपडेट प्राप्त करने के लिए लेख से जुड़े रहें।
विवरण | सूचना |
प्रवेश प्रक्रिया का नाम | झारखंड आईटीआई 2025 प्रवेश |
संचालक निकाय | श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड |
आधारित | मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया |
शैक्षणिक योग्यता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण |
आवेदन | उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
काउंसलिंग | प्राधिकरण द्वारा ऑफलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाती है |
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को झारखंड आईटीआई 2025 एडमिशन की जानकारी होना बेहद महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार झारखंड आईटीआई 2025 एडमिशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में देख सकते हैं।
विवरण | तिथियां |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | 20 मई 2025 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि | 22 जून 2025 (शाम 5 बजे तक) |
औपबंधिक मेधा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं कक्षा) का प्रकाशन | 25 जून 2025 |
औपबंधिक राज्य मेधा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक/ प्राप्तांक प्रतिशत, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार की अवधि | 26 जून 2025 से 28 जून 2026 |
अंतिम मेधा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं कक्षा) का प्रकाशन | 30 जून 2025 |
राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल | |
ट्रेड (ट्रेडों) और/या आईटीआई (आईटीआई) का चॉइस फिलिंग | 3 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक |
सीट आवंटन और अनंतिम सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना | 13 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक |
संबंधित आईटीआई में प्रवेश | 13 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक |
राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल | |
ट्रेड (ट्रेडों) और/या आईटीआई (आईटीआई) का चॉइस फिलिंग | 2 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक |
सीट आवंटन और अनंतिम सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना | 13 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक |
संबंधित आईटीआई में प्रवेश | 13 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक |
अभ्यर्थी नीचे दिये गए चरणों के माध्यम से झारखंड आईटीआई 2025 आवेदन कैसे करें, इसके बारे में जान सकता है। इन चरणों का पालन करके उम्मीदवार आसानी से अपना झारखंड आईटीआई 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
आवेदक निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के वेबपोर्टल iti.jharkhand.gov.in के एडमिशन मॉड्यूल पर सबसे पहले मेनू के एडमिशन टैब को क्लिक करें
उसके बाद रजिस्टर(न्यू एप्लीकेंट) में क्लिक करके स्वयं को रजिस्टर करें।
रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें। एप्लीकेंट लॉगिन में एप्प्लिकटीओन नंबर एवं पासवर्ड डाले।
इसके बाद पर्सनल डिटेल,फोटो और हस्ताक्षर भरें।
दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरते समय आठवीं (8वीं) एवं या दसवीं (10वीं कक्षा का अंक पत्र (PDF Form में) तथा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो तथा जो संपादित (Edited) नहीं हो तथा हस्ताक्षर सबमिट करें (फोटो तथा हस्ताक्षर JPEG or PNG Format में होना चाहिए)।
झारखंड आईटीआई 2025 आवेदन फॉर्म भरने से पहले छात्रों को झारखंड आईटीआई 2025 पात्रता मानदंड को जान लेना बेहद जरूरी है।
आवासीय अहर्ता
झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय निवासी की श्रेणी में आने वाले आवेदक ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिये पात्र समझे जायेंगे।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
वायरमैन, मेशन (बिल्डिंग कन्सट्रक्टर), पेन्टर (जेनरल), पलम्बर, वेल्डर, वेल्डर (जीएमएडबल्यू और जीटीएडबल्यू), वेल्डर (फेब्रिकेशन और फिटिंग), सीविंग टेक्नोलॉजी, कटिंग एण्ड सीविंग (vi), कारपेन्टर (नया नाम - वूड वर्क टेकनिशियन) एवं वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एण्ड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को आठवीं 8वी) कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
उपरोक्त कंडिका में अंकित व्यवसायों को छोड़कर शेष अन्य सभी व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं कक्षा में उतणता आवश्यक है। व्यवसाय एवं शैक्षणिक योग्यता विभाग के वेबपोर्टल के डाउनलोड सेक्शन या एडमिशन टैब के होमपेज से डाउनलोड किया जा सकता है।
शारीरिक योग्यता
नामांकन के लिए अनुशंसित अभ्यार्थियों को संबंधित संस्थान में नामांकन के समय, निबंधित चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वस्थता चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की अस्वस्थता की स्थिति में उनका नामांकन नहीं किया जायेगा।
आयु योग्यता
उम्मीदवार को 01 जुलाई 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
दिव्यांग जनों / सैन्य कार्रवाई में मारे गये सैन्य कर्मियों के विधवाओं के मामले में अधिकतम आयु 45 वर्ष तक है।
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी- I / बीसी- II श्रेणी के उम्मीदवार- 400 रुपये
एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार- 200 रुपये