हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 (Haryana Polytechnic 2025 in Hindi) - मेरिट लिस्ट (8 जुलाई), काउंसलिंग (10 जुलाई)
  • लेख
  • हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 (Haryana Polytechnic 2025 in Hindi) - मेरिट लिस्ट (8 जुलाई), काउंसलिंग (10 जुलाई)

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 (Haryana Polytechnic 2025 in Hindi) - मेरिट लिस्ट (8 जुलाई), काउंसलिंग (10 जुलाई)

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 04 Jul 2025, 04:38 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 (Haryana Polytechnic 2025 in Hindi) - एचएसटीईएस 8 जुलाई, 2025 को हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 मेरिट सूची जारी करेगा। प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाइट hstes.org.in पर हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची 2025 लिंक को सक्रिय करेगा। मेरिट सूची डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर दर्ज करना होगा। जिन उम्मीदवारों के नाम हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची में शामिल होंगे, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। हरियाणा पॉलीटेक्निक एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 पंजीकरण 31 मई से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित किया गया था। हरियाणा पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण, इंटर से मेरिट सूची, विकल्प भरना, सीट आवंटन और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है। हरियाणा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा।
हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन करने का सीधा लिंक

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 (Haryana Polytechnic 2025 in Hindi) - मेरिट लिस्ट (8 जुलाई), काउंसलिंग (10 जुलाई)
हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025

हरियाणा पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण, इंटर से मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन और संस्थानों को रिपोर्ट करना शामिल है। जो उम्मीदवार हरियाणा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है। लैटरल एंट्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 है। प्राधिकरण ने हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 ब्रोशर ऑनलाइन जारी कर दिया है।

हरियाणा पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Haryana Polytechnic?)

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी हर साल हरियाणा पॉलिटेक्निक प्रवेश आयोजित करती है। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, और वास्तुकला में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 प्रवेश की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। प्राधिकरण मेरिट सूची तैयार करेगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में हरियाणा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वर्तमान में, हरियाणा में 191 संस्थान (40 सरकारी + 04 सरकारी सहायता प्राप्त + 147 स्व-वित्तपोषित) हैं जिन्हें AICTE द्वारा अनुमोदित किया गया है और HSBTE से संबद्ध हैं।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 हाइलाइट्स

प्रवेश नाम

हरियाणा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025

संचालन निकाय

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी (एचएसटीईएस)

आयोजन

एक वर्ष में एक बार

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

प्रवेश प्रक्रिया

मेरिट सूची के आधार पर (माध्यमिक विद्यालय परीक्षा या समकक्ष योग्यता परीक्षा)

काउंसलिंग का तरीका

ऑनलाइन

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 तिथियां (Haryana Polytechnic 2025 Dates)

HSTES ने आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार इस पेज पर हरियाणा डिप्लोमा एडमिशन की तिथियों की जांच कर सकते हैं।


हरियाणा पॉलिटेक्निक तिथियां 2025 (Haryana Polytechnic dates 2025)

घटना का विवरण

पाठ्यक्रम का नाम/श्रेणी

डिप्लोमा इंजीनियरिंग (एचजीएसटी, केएम, एमएआर, एसडीबी, टीएफडब्ल्यू और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों सहित)

डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री (ईडब्ल्यूएस और टीएफडब्ल्यू श्रेणियों सहित)

प्रवेश का आधार

पाठ्यक्रम की पात्रता के अनुसार तैयार की गई इंटर-से-मेरिट/रैंक


ऑनलाइन प्रवेश विवरणिका

20 मई, 2025

पंजीकरण की तारीख

27 मई, 2025

26 मई, 2025

हरियाणा पॉलिटेक्निक पंजीकरण की अंतिम तिथि

30 जून, 2025

20 जून, 2025

दस्तावेज़ सत्यापन

27 मई से 1 जुलाई 2025 तक

26 मई से 23 जून 2025

हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची

8 जुलाई, 2025

26 जून, 2025

चॉइस लॉकिंग

काउंसलिंग 1 राउंड - 10 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक

काउंसलिंग 2 राउंड - 23 से 26 जुलाई, 2025

काउंसलिंग 1 - 30 जून से 3 जुलाई, 2025

काउंसलिंग 2- 11 से 14 जुलाई, 2025

सीट आवंटन

राउंड 1 - 16 जुलाई, 2025

राउंड 2 - 28 जुलाई, 2025

राउंड 1 - 4 जुलाई, 2025

राउंड 2 - 15 जुलाई, 2025

रिपोर्टिंग

राउंड 1 - 17 से 21 जुलाई, 2025

राउंड 2 - 29 जुलाई से 1 अगस्त, 2025

राउंड 1 - 7 से 9 जुलाई, 2025

राउंड 2 - 16 से 18 जुलाई, 2025

सत्र प्रारंभ/सत्र प्रारंभ करने की अंतिम तिथि

14 अगस्त, 2025

सभी प्रवेशों की अंतिम कट-ऑफ तिथि (संस्थान स्तर सहित)

14 अगस्त, 2025

14 अगस्त, 2025

एचएसटीईएस पोर्टल पर सभी प्रवेशों को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए संस्थानों के लिए अंतिम कट-ऑफ तिथि

26 अगस्त, 2025

26 अगस्त, 2025


हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 पात्रता मानदंड (Haryana Polytechnic 2025 Eligibility Criteria in Hindi)

प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक पात्रता मानदंड 2025 जारी किया है। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की पात्रता मानदंड में शिक्षा योग्यता, आयु, निवास और बहुत कुछ शामिल है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार हरियाणा पॉलिटेक्निक प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे पात्रता मानदंड विवरण देख सकते हैं।

  • शैक्षणिक योग्यता:अभ्यर्थियों को कक्षा 10/एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • योग्यता अंक:अभ्यर्थियों को योग्यता परीक्षा में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे (यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/कश्मीरी प्रवासी वर्ग से संबंधित है तो 33%)।

  • अनिवार्य विषय:अभ्यर्थियों को भौतिकी/गणित/रसायन विज्ञान/कम्प्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/सूचना प्रौद्योगिकी/जीव विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास/जैव प्रौद्योगिकी/तकनीकी व्यावसायिक विषय/कृषि/इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/व्यवसाय अध्ययन/उद्यमिता (इनमें से कोई भी तीन) के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 में अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन पत्र भरते समय अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

  • निवास प्रमाण पत्र (अनिवार्य)।

  • जन्मतिथि का प्रमाण (अनिवार्य)

  • गैर-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र/सामुदायिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।

  • विशेष आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।

  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

  • 10+2 परीक्षा प्रमाणपत्र या समकक्ष

  • आपकी हाल ही की पासपोर्ट आकार की तस्वीर की स्कैन की गई प्रति।

  • आपके हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति

  • आयु प्रमाण के रूप में आधार कार्ड।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन पत्र (Haryana Polytechnic 2025 Application Form in Hindi)

HSTES 27 मई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 जारी करेगा। योग्य उम्मीदवार हरियाणा पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और पंजीकरण शुल्क का भुगतान शामिल है। हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन प्रक्रिया के बाद आवंटित केंद्रों पर दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुष्टि की जाती है। हरियाणा पॉलिटेक्निक प्रवेश फॉर्म भरने के चरण नीचे दिए गए हैं।

हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 (Haryana Polytechnic Application Form 2025)

  • पंजीकरण - वेबसाइट hstes.org.in पर जाएँ। हरियाणा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए ‘नए पंजीकरण’ पर क्लिक करें। व्यक्तिगत विवरण, नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि आदि जैसी पूरी जानकारी भरें।

  • आवेदन फार्म - सफल पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को हरियाणा पॉलिटेक्निक फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवारों को हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करनी होगी:

  • भरे जाने वाले विवरण:


    • आधार कार्ड नंबर

    • लिंग

    • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र

    • उम्मीदवार की श्रेणी

    • उप श्रेणी

    • शारीरिक विकलांगता की स्थिति

    • शैक्षणिक योग्यता

    • अर्हता परीक्षा में अंकों का प्रतिशत

    • स्कूल/कॉलेज का नाम और शैक्षिक योग्यता

    • स्कूल/कॉलेज का प्रकार

    • स्कूल/कॉलेज का स्थान

    • माता-पिता की वार्षिक आय

    • पासवर्ड और पासवर्ड पुनः दर्ज करें

    • सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

    • संपर्क पता

    • शहर/कस्बा

    • गृह जनपद

    • पिन कोड

    • टेलीफोन नंबर

    • मोबाइल नंबर

    • ईमेल पता आदि.

    • बैंक का नाम

    • बैंक खाता सं.

    • आईएफएससी कोड

    • बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं?

  • दस्तावेज़ अपलोड -उम्मीदवारों को हरियाणा डिप्लोमा आवेदन पत्र 2025 में अपने हस्ताक्षर और तस्वीर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। इमेज को अधिकारियों द्वारा दिए गए उल्लिखित निर्देशों के अनुसार अपलोड किया जाना चाहिए:

छवियाँ अपलोड करने के लिए विनिर्देश

फ़ाइल

प्रारूप

आकार

फोटो

जेपीजी

30केबी

हस्ताक्षर

जेपीजी

20केबी

  • आवेदन शुल्क -सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

हरियाणा डिप्लोमा आवेदन शुल्क (Haryana Diploma Application Fee)

वर्ग

आवेदन शुल्क

सामान्य

1000 रुपये

हरियाणा के एससी/बीसी/पीएच/एफएफ/ईएसएम/केएम/एचजीएसटी/गर्ल्स उम्मीदवार

700 रुपये


  • आवेदन प्रिंट -उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले विवरण का पूर्वावलोकन करें। जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लें।

  • दस्तावेजों का सत्यापन -हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 के लिए आवेदन पत्र पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आगे बढ़ना होगा। उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और उनके द्वारा प्रदान किए गए विवरणों की पुष्टि के लिए निर्दिष्ट केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।

हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट लिस्ट 2025 (Haryana Polytechnic Merit List 2025 in Hindi)

अधिकारी 8 जुलाई, 2025 को वेबसाइट hstes.org.in पर हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 इंटर से मेरिट सूची जारी करेंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की मेरिट सूची योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर होगी। जिन उम्मीदवारों का नाम हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची में आता है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक मेरिट सूची तैयार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों का उपयोग किया जाएगा:

  • माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (एसएससी) या समकक्ष योग्यता परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों का प्रतिशत

  • प्रत्येक विषय में कुल अंकों को 4 दशमलव तक पूर्णांकित किया जाएगा

  • विषयवार और समग्र प्रतिशत की गणना के लिए, व्यक्तिगत विषय के अंकों और कुल अंकों पर विचार किया जाएगा।

  • यदि समग्र अंक या सीजीपीए का उल्लेख नहीं किया गया है, तो सभी विषयों के कुल अंकों पर विचार किया जाना चाहिए।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 के लिए टाई ब्रेकिंग नियम

नियमों के अनुसार, यदि दो या अधिक छात्र एक ही मेरिट रैंक पर हों तो अधिकारी निम्नलिखित कदम उठाएंगे:

  • गणित विषय में अर्हता परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • बराबर अंक आने की स्थिति में विज्ञान विषय में उच्चतर अर्हता अंक पाने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

  • यदि फिर भी बराबरी की स्थिति बनी रहती है तो अर्हता परीक्षा में अंग्रेजी में अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

  • यदि बराबरी जारी रहती है तो उम्मीदवार की जन्मतिथि को ध्यान में रखा जाएगा। अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

  • इसके बाद उम्मीदवार का अंग्रेजी में लिखा नाम उनकी मैट्रिकुलेशन मार्कशीट के अनुसार वर्णानुक्रम में लिया जाएगा। अगर उनका नाम पहले आता है तो उम्मीदवार को उच्च रैंकिंग मिलेगी।

  • अगर दोनों में बराबरी होती है, तो आवेदक के पिता का अंग्रेजी में लिखा नाम, जैसा कि मैट्रिकुलेशन मार्कशीट में लिखा है, मान्य होगा। जिस उम्मीदवार के पिता का नाम पहले आएगा, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी।

  • अगर बराबरी की स्थिति है, तो मैट्रिकुलेशन मार्कशीट के अनुसार अंग्रेजी में उम्मीदवारों की मां का नाम वर्णमाला क्रम में माना जाएगा। जिस उम्मीदवार की मां का नाम पहले आता है, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी।

हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 कट ऑफ (Haryana Polytechnic 2025 Cut off in Hindi)

अधिकारी 14 अगस्त, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा पॉलिटेक्निक कटऑफ जारी करेंगे। हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 की कटऑफ काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी। हरियाणा पॉलिटेक्निक कटऑफ भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक है। जिन उम्मीदवारों के अंक कटऑफ से अधिक हैं, उन्हें एडमिशन दिया जाएगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक कटऑफ तैयार करने के लिए विभिन्न कारकों पर विचार किया जाएगा।

हरियाणा पॉलिटेक्निक कटऑफ 2025 - निर्धारण कारक

कटऑफ विभिन्न मापदंडों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा जैसे

  • वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंक।

  • प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन

  • उम्मीदवार की श्रेणी

  • पिछले वर्ष के कटऑफ रुझान

  • उपलब्ध सीटों की संख्या

हरियाणा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 (Haryana Polytechnic Counselling 2025 in Hindi)

HSTES हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग दो राउंड में ऑनलाइन आयोजित करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा। हरियाणा पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया में चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और संस्थानों में रिपोर्टिंग शामिल है। सीटें भरे गए चॉइस और सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को सत्यापित करने और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • योग्यता परीक्षा की योग्यता

  • योग्यता परीक्षा की मूल एवं विधिवत स्व-सत्यापित फोटोकॉपी

  • चरित्र प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • हरियाणा सरकार के कर्मचारियों, हरियाणा कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों, सांविधिक निकायों/निगमों के कर्मचारियों के मामले में नियोक्ता से प्रमाण पत्र

  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • अनुसूचित जाति वंचित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के संबंध में प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों और पौत्र-पौत्रियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना आवश्यक प्रमाण पत्र

  • मृतक/विकलांग/सेवामुक्त सैन्य/अर्धसैन्य कार्मिक/पूर्व सैनिक या अर्धसैन्य बलों के पूर्व कार्मिकों के आश्रितों से प्रमाण पत्र

  • भारतीय रक्षा सेवाओं/अर्धसैन्य बलों के पूर्व कर्मचारियों के बच्चों से प्राप्त प्रमाण पत्र

  • मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र

  • कश्मीरी प्रवासियों के मामले में, सहायक प्रमाण पत्र

  • छात्र द्वारा रैगिंग विरोधी कार्य नहीं करने की घोषणा

  • माता-पिता/संरक्षक द्वारा रैगिंग विरोधी अभियान को समर्थन की घोषणा

  • माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण

  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र

  • रंगीन फोटो

  • आधार कार्ड

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 कब जारी होगा?
A:

हरियाणा पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मई, 2025 को जारी कर दिया गया है।

Q: हरियाणा पॉलिटेक्निक 2025 अधिसूचना कब जारी होगी?
A:

हरियाणा पॉलिटेक्निक अधिसूचना 20 मई, 2025 को जारी की गई थी।

Q: हरियाणा में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश कैसे लें?
A:

हरियाणा के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण और दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करना होगा। प्राधिकरण मेरिट सूची जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में आता है, उन्हें प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

Q: हरियाणा पॉलिटेक्निक के लिए कौन पात्र है?
A:

जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 10वीं/एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे हरियाणा पॉलिटेक्निक के लिए पात्र होंगे।