आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi): राज्यवार रैंक, नाम और अंक
  • लेख
  • आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi): राज्यवार रैंक, नाम और अंक

आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi): राज्यवार रैंक, नाम और अंक

Nitin SaxenaUpdated on 03 Oct 2025, 12:59 PM IST

आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 - प्रशिक्षण महानिदेशालय, एमएसडीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dgt.gov.in पर आईटीआई टॉपर 2025 सूची जारी की है। जिन छात्रों ने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (एआईटीटी) में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम सीटीएस और सीटीआईएस की आईटीआई 2025 टॉपर्स सूची में जांच सकते है। प्राधिकरण अब 4 अक्टूबर, 2025 को चौथा कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। यह सूची चौथे कौशल दीक्षांत समारोह 2025 की तिथि की घोषणा के साथ प्रकाशित की गई है। आईटीआई 2025 के टॉपर्स का निर्धारण ज़ोन, ट्रेड, अंक, आयु, लिंग जैसे पहलुओं के आधार पर किया गया है। इस वर्ष, सीटीएस और सीटीआईएस के तहत कुल 47 उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

This Story also Contains

  1. आईटीआई टॉपर्स लिस्ट 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi)
  2. आईटीआई टॉपर सूची चयन मानदंड 2025
  3. आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 जारी होने के बाद क्या होगा?
आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi): राज्यवार रैंक, नाम और अंक
ITI Toppers List 2025 in hindi

प्राधिकरण ने 4 सितंबर, 2025 को डीजीटी एआईटीटी परिणाम प्रकाशित किया था। उम्मीदवारों को 19 सितंबर, 2025 तक परिणाम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद, आईटीआई टॉपर सूची 2025 जारी की गई है।

सबंधित लेख देखें:

आईटीआई टॉपर्स लिस्ट 2025 (ITI Toppers List 2025 in hindi)

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने आईटीआई 2025 के लिए टॉपर्स की सूची ऑनलाइन अपलोड कर दी है। आईटीआई टॉपर्स की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट dgt.gov.in पर उपलब्ध है। यहाँ आईटीआई 2025 टॉपर्स की सूची दी गई है।

आईटीआई ऑल इंडिया टॉपर्स 2025

प्रशिक्षु का नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

सीटीएस टॉपर्स

ऋतिका साहा

मशीनिस्ट (एनएसक्यूएफ)

2

मोहम्मद कुलिया ए

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

सुमन किस्कू

ड्रोन पायलट (जूनियर) (एनएसक्यूएफ)

0.5

सीटीआईएस टॉपर्स

अंशिका तिवारी

सचिवीय अभ्यास (हिंदी)

1

कुमारी प्रीति कंडू

इलेक्ट्रीशियन

1

विनय

वैमानिकी संरचना और उपकरण फिटर

1

एआईटीटी टॉपर 2025 - जोनवार सीटीएस (शिल्पकार प्रशिक्षण योजना)

प्रशिक्षु का नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

क्षेत्र/श्रेणी

सिमरन मेहरा

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

उत्तरी

साकिब हामिद

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

उत्तरी

नाज़िया सैयद गोलज़ार लाली

ड्राफ्ट्समैन (सिविल)

2

उत्तरी

नवीन शर्मा

सर्वेक्षक (एनएसक्यूएफ)

1

उत्तरी

अमन कुमार

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

केंद्रीय

उमा

आशुलिपिक एवं सचिवीय सहायक (हिंदी) (एनएसक्यूएफ)

1

केंद्रीय

विकाश कुमार

फिटर (एनएसक्यूएफ)

2

केंद्रीय

त्रिशा तावड़े

इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ)

2

केंद्रीय

ऋतिका साहा

मशीनिस्ट (एनएसक्यूएफ)

2

पूर्वी

प्रमोद दलपति

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (एनएसक्यूएफ)

2

पूर्वी

पल्लब शी

आईओटी तकनीशियन (स्मार्ट सिटी)(एनएसक्यूएफ़)

1

पूर्वी

सायन नस्कर

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

पूर्वी

महेश नेमाड़े

इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ)

2

पश्चिमी

मदिया सय्यद

इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ)

2

पश्चिमी

रोहित रमेश पासेकर

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

पश्चिमी

श्रुति संजीव गरवंडेकर

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

पश्चिमी

ओड्डी वंधना

पेंटर जनरल (एनएसक्यूएफ)

2

दक्षिण

सेलाउडास एम

मैकेनिक (मोटर वाहन) (एनएसक्यूएफ)

2

दक्षिण

मोहम्मद कुलिया ए

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

दक्षिण

अखिले पी आर

मैकेनिक डीजल (एनएसक्यूएफ)

1

दक्षिण

ज्ञानदीप सोनोवाल

फिटर (एनएसक्यूएफ)

2

उत्तर पूर्वी

सुकन्या दत्ता

फिटर (एनएसक्यूएफ) (2 वर्ष)

2

उत्तर पूर्वी

कैथरीन रेम्टो मोसांग

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (एनएसक्यूएफ)

1

उत्तर पूर्वी

सैमुअल डेब्रामा

मैकेनिक डीजल (एनएसक्यूएफ)

2

उत्तर पूर्वी

आईटीआई टॉपर 2025 - जोनवार सीटीआईएस (शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना)

प्रशिक्षु_नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड (पाठ्यक्रम अवधि 1 वर्ष)

क्षेत्र/श्रेणी

अंशिका तिवारी

सचिवीय अभ्यास (हिंदी)

उत्तर

सिया सोडो

इलेक्ट्रीशियन

उत्तर

साक्षी चौरसिया

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग

केंद्रीय

प्रीति कंडू

इलेक्ट्रीशियन

केंद्रीय

किरण राम

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग

पूर्व

जीतेंद्र प्रधान

इलेक्ट्रीशियन

पूर्व

ललित कुमार

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग

पश्चिम

जय शंकर कुशवाहा

इलेक्ट्रीशियन

पश्चिम

डोगेंद्र

मैकेनिक (डीजल)

दक्षिण

पूजा भद्रा

सिलाई तकनीक

दक्षिण

बंदिता देवी राभा

सौंदर्य प्रसाधन

उत्तर-पूर्व

आदित्य अग्निहोत्री

मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग

उत्तर-पूर्व

आईटीआई टॉपर्स 2025 एसपीसी - दिव्यांग

प्रशिक्षु_नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

बबलू हलदर

मेटल कटिंग अटेंडेंट (VI) (एनएसक्यूएफ़)

2

जतिन डोगरा

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (VI) (एनएसक्यूएफ़)

1

एआईटीटी टॉपर्स 2025 एसपीसी- हार्ड ट्रेड्स

प्रशिक्षु_नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

सवितिना यामिनी वरलक्ष्मी

वूड वर्क तकनीशियन (एनएसक्यूएफ)

2

पांगी मधुलता

रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशन तकनीशियन (एनएसक्यूएफ)

2

आईटीआई टॉपर 2025 एसपीसी - न्यू एज ट्रेड

प्रशिक्षु_नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

तल्लूरी पल्लवी

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (प्रोग्रामिंग) (एनएसक्यूएफ़)

1

कर्थिका

मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन (एनएसक्यूएफ़)

2

आईटीआई टॉपर्स 2025 एसपीसी- फ्लेक्सी-एमओयू

प्रशिक्षु_नाम (श्री/सुश्री)

ट्रेड

पाठ्यक्रम अवधि (वर्ष)

दुर्गेश कुमार

तकनीशियन - प्लांट रखरखाव

2

मंजूनाथ एस

असेंबली तकनीशियन (ऑटोमोटिव)

2

ये भी पढ़ें:

आईटीआई टॉपर सूची चयन मानदंड 2025

प्राधिकरण ने आईटीआई 2025 के टॉपर का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों का उपयोग किया है। सूची जोन, ट्रेड, अंक, आयु, लिंग आदि पर आधारित है।

टॉपर्स श्रेणीयोजना

तीन अखिल भारतीय टॉपर

सीटीएस

6 ज़ोन से 22 टॉपर्स

सीटीएस

दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत दो टॉपर

सीटीएस

हार्ड कोर इंजीनियरिंग ट्रेड्स में दो महिला टॉपर

सीटीएस

न्यू एज ट्रेड में दो टॉपर

सीटीएस

फ्लेक्सी-एमओयू के तहत दो टॉपर्स

सीटीएस

अखिल भारतीय स्तर पर शीर्ष तीन टॉपर

सीटीआईएस

6 क्षेत्रों से दस टॉपर्स

सीटीआईएस

आईटीआई टॉपर्स सूची 2025 जारी होने के बाद क्या होगा?

आईटीआई 2025 के सभी टॉपर्स को संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा सूचित किया जाएगा। उन्हें 4 अक्टूबर, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे कौशल दीक्षांत समारोह 2025 में उपस्थित होना होगा। पिछले तीन वर्षों की तरह, सभी आईटीआई 2025 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।